Advertisement

Entertainment Live: संजय दत्त ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, 'माता की चौकी' फेम एक्ट्रेस ने रचाई शादी

aajtak.in | 24 मार्च 2021, 2:54 PM IST

मनोरंजन जगत में बुधवार के लिए कई मजेदार खबरों का सिलसिला जारी है. संजय दत्त ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. उन्होंने वैक्सीन लेते हुए अपनी फोटो साझा कर इसकी जानकारी दी है. वहीं माता की चौकी सीर‍ियल में वैष्णवी के क‍िरदार से मशहूर एक्ट्रेस मुस्कान नैंसी ने शादी कर ली है. उन्होंने एक्ट्रेस हंस‍िका मोटवानी के भाई प्रशांत मोटवानी संग जयपुर में सात फेरे लिए. इसी तरह एंटरटेनमेंट की दुन‍िया की अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहें अपडेट्स.

हाइलाइट्स

  • प्र‍ियंका चोपड़ा ने रेस्तरां खोलने से पहले की गणपति की पूजा
  • संजय दत्त ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
  • माता की चौकी फेम मुस्कान नैंसी ने ल‍िए सात फेरे
  • थलाइवी ट्रेलर लॉन्च में पहुंची कंगना, फोटोज वायरल
2:54 PM (3 वर्ष पहले)

विजयेंद्र की लिखी फिल्मों ने मचाया धमाल

Posted by :- Monika Gupta

विजयेंद्र प्रसाद तेलुगू और हिंदी सिनेमा के लिए जाने जाते हैं. 1988 से वो फिल्में लिख रहे हैं और अब तक वो 25 से ज्यादा फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं और अधिकतर फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. उनकी सबसे सक्सेसफुल फिल्म की बात करें तो बाहुबली: द बिगनिंग, बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन, बजरंगी भाईजान और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी इस लिस्ट में हैं.
 

12:51 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना पॉजिटिव हुए आमिर खान

Posted by :- Monika Gupta

देश में कोरोना वायरस के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब एक्टर आमिर खान भी कोविड 19 पॉजिटिव हो गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आमिर खान होम क्वारंटीन हो गए हैं. 
 

11:58 AM (3 वर्ष पहले)

नव्या नवेली की तस्वीर पर शनाया कपूर ने किया कमेंट

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. वे सोशल मीड‍िया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नव्या की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वे अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं, जो आते ही वायरल हो जाती हैं. नव्या ने हाल ही में एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके फैंस इस तस्वीर पर कमेंट करते नहीं थक रहे. फैंस के साथ-साथ हमें संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का भी कमेंट देखने को मिला.

11:18 AM (3 वर्ष पहले)

कंगना की पार्टी में एकता

Posted by :- Monika Gupta

मंगलवार रात को मुंबई में कंगना ने टीवी क्वीन एकता कपूर के साथ पार्टी की. उन्होंने फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरिज में शेयर किए हैं. कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या को एकता ने ही प्रोड्यूस किया था. बता दें कि 23 मार्च को कंगना रनौत 34 साल की हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, इसमें कंगना के अलावा इंडस्ट्रीज के कई सेलेब्स शामिल हुए. अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्रि, पल्लवी जोशी जैसी हस्तियां भी पार्टी में मौजूद थीं. 
 

Advertisement
11:03 AM (3 वर्ष पहले)

समंदर किनारे सारा अली खान का कूल अंदाज, बोलीं- हकूना मटाटा

Posted by :- Shubhi Saxena
10:57 AM (3 वर्ष पहले)

भारत के बारे में क्या सोचती हैं सनी लियोनी?

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस सनी लियोनी लंबे समय से हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं. व‍िदेश में जन्मी और पली बढ़ी सनी ने भारतीय सिनेमा में अपनी बोल्ड इमेज कायम की है. अब वे पति डेन‍ियल वेबर और बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं. हालांकि वे पर‍िवार समेत बीच-बीच में अमेर‍िका स्थ‍ित लॉस एंजेल‍िस भी जाती हैं पर अब वे अपना अध‍िकांश समय भारत में ही बिताती हैं. हाल ही में उन्होंने इंड‍िया टुडे से बातचीत में अपनी प्रोफेशनल लाइफ और भारत से लगाव के बारे में चर्चा की.

10:29 AM (3 वर्ष पहले)

हंसिका मोटवानी के भाई की शादी, माता की चौकी फेम मुस्कान संग लिए फेरे

Posted by :- Shubhi Saxena

माता की चौकी फेम मुस्कान नैंसी शादी के बंधन में बंध गई हैं. उनकी शादी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत मोटवानी संग हुई है. शादी की रस्में और शादी उदयपुर में हुई हैं. शादी के दिन जहां मुस्कान नैंसी दुल्हन के रूप में खूबसूरत नजर आ रही थीं, वहीं प्रशांत भी काफी हैंडसम लग रहे थे. तस्वीरों में देखा जा सकता है दोनों की जोड़ी काफी कमाल की लग रही है.

10:05 AM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका चोपड़ा के रेस्तरां में हुई गणपति पूजा

Posted by :- priya shandilya

प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस का न्यूयॉर्क में फूडलवर्स को भारतीय खाने का स्वाद चखाने के लिए तैयार है. रेस्तरां खोलने से पहले प्र‍ियंका ने गणपति की पूजा रखवाई जिसमें रेस्तरां सं जुड़े सभी लोगों ने गणपति की पूजा की. हालांकि इस पूजा में प्र‍ियंका और न‍िक नजर नहीं आए लेक‍िन उनका योगदान नजरअंदाज नहीं क‍िया जा सकता. पूजा में मह‍िला पंड‍ित ने सारे मंत्र पढ़े साथ ही चढावे में डॉलर भी चढ़े. प्र‍ियंका के दोस्त और रेस्तरां के उनके पार्टनर मनीष गोयल ने पूजा की तस्वीरें शेयर की है. 
 

9:02 AM (3 वर्ष पहले)

संजय दत्त ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

Posted by :- priya shandilya

जहां एक तरफ कोरोना की लहर एक बार फ‍िर तेजी से पांव पसार रही है, वहीं दूसरी तरफ इससे बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन देने की कवायद भी तेजी पर है. पिछले दिनों कई बॉलीवुड सितारों ने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद फोटो शेयर कर लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया था. अब इस कतार में संजय दत्त का नाम भी जुड़ गया है. संजय दत्त ने फोटो साझा कर कोरोना वैक्सीन लेने की जानकारी दी है. 

Advertisement
8:54 AM (3 वर्ष पहले)

विंटेज कार में कंगना की ग्रैंड एंट्री

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हुआ. 23 मार्च कंगना के लिए काफी स्पेशल दिन था. इस दिन कंगना ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च दो जगह पर हुआ. पहले तो इसके लिए कंगना चेन्नई गईं. फिर कंगना ने मुंबई में आकर ट्रेलर लॉन्च के लिए प्रेस कॉन्फ्रेस की. 

8:22 AM (3 वर्ष पहले)

कभी ये हुआ करते थे टीवी के देसी सुपरहीरोज

Posted by :- priya shandilya

फैंस अभी से ये सोचकर एक्साइटेड हो रहे हैं कि उन्हें जेठालाल, चंपक चाचा, पोपटलाल समेत टप्पू सेना एकदम अलग ही फ्लेवर में नजर आएगी. आइए इस मौके पर एक नॉस्टेलजिक ट्रिप पर चलते हैं और जानते हैं कि हमारा बचपन किन सुपरहीरोज को देखकर बड़ा हुआ.