सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने कुछ दिनों पहले गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी से पहले एनसीबी ने रिया से कई घंटों की पूछताछ की थी. अब उस पूछताछ की डिटेल सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि अपनी स्टेटमेंट में रिया ने बॉलीवुड के सेलेब्स का नाम लिया है. NDPS Act. के सेक्शन 67 के तहत दर्ज की गई अपनी स्टेटमेंट में रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के बड़े सितारों के नाम लिए हैं. ये सितारे सुशांत की पार्टी में आते थे और ड्रग्स लिया करते थे. ये पार्टी लोनावला में हुआ करती थी. बताया जा रहा है कि रिया ने दो बॉलीवुड सेलेब्स के नाम खुलासा किया है, जो ज्यादातर इन पार्टियों में आया करते थे.
महाराष्ट्र सरकार के साथ टकराव को चलते मुंबई आईं एक्ट्रेस कंगना रनौत को क्वारनटीन करने से छूट प्राप्त हो सकती है. इसका कारण है कंगना का मुंबई आने के सात दिनों में ही वापस लौटना. ही हां, MCGM की क्वारनटीन पॉलिसी में 14 दिनों का क्वारनटीन जरूरी बताया गया है. लेकिन क्योंकि कंगना रनौत सात दिनों के अन्दर ही मुंबई से अपने होम टाउन वापसी करने वाली हैं, इसलिए उन्हें इसमें छूट मिल सकती है.
सुशांत की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. एनसीबी लगातार इस मामले की जांच कर रही है. अब NCB को KJ नाम के ड्रग पैडलर की तलाश है. एनसीबी को खबर मिली है कि KJ नाम का ये व्यक्ति सुशांत के फार्म हाउस पर ड्रग्स लेकर जाता था. KJ, रिया और सुशांत के सर्किल में ड्रग्स सप्लाई करता था.
कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच टकराव में देशभर के लोग रिएक्शन दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स भी दोनों के बीच बंटे हुए हैं. जहां एक तरफ कमाल आर खान ने कंगना को सपोर्ट किया है तो वहीं अब राखी सावंत ने वीडियो बनाकर कंगना को लताड़ लगा दी है. राखी ने वीडियो में कंगना को बहुत बुरा भला कहा है और उनसे पूछा है कि वे मुंबई की बुराई करने के बाद वापस क्यों आ गयीं.
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद सबकी नजर एनसीबी के अगले कदम पर है. एनसीबी ने कुछ दिनों पहले रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. अब बताया जा रहा है कि एनसीबी ड्रग केस में महाराष्ट्र के बाहर कुछ जगहों की जांच करनी और रेड भी मारेगी. एनसीबी ड्रग्स के बड़े गिरोह का पता लगाने में लगी हुई है, जिन्होंने अतीत में रिया और सुशांत को ड्रग्स बेचे थे.
रिया चक्रवर्ती की बेल याचिका को आज कोर्ट ख़ारिज कर दिया. अब रिया और सुशांत के बारे में ड्रग्स मामले को लेकर कुछ नई बातें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में सुशांत रिया के घर कुछ समय बिताना चाहते थे. सुशांत के घर से रिया के घर एक कोरियर भेजा गया था.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे लगातार सुर्खियों में हैं. अंकिता सुशांत के परिवार को शुरू से ही सपोर्ट कर रही है और उनके लिए न्याय की मांग कर रही हैं. लगातार सुर्खियों में बनी हुई अंकिता की जिंदगी और करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं.
सेल्फ मेड फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान खबरों पर नजर रखने और अपना रिएक्शन देने के लिए मशहूर हैं. हर खबर पर नजर रख अपनी राय देने वाले कमाल कम ही लोगों की तरफदारी करते हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में काफी कुछ कहा है और बॉलीवुड के डायरेक्टर और एक्टर्स पर इल्जाम भी लगाए हैं. अब कंगना रनौत के सुर्खियों में आने के बाद कमाल उन्हें सपोर्ट किया है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने से ज्यादा का समय जरूर हो गया है लेकिन किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा. उनके फैन्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त और अन्य करीबी लोगों को आज भी सुशांत की याद सता रही है और उनके लिए ये सोच पाना मुश्किल हो रहा है कि एक्टर अब उन्हें कभी नहीं मिल पाएंगे और बड़े पर्दे पर उनकी कोई नई फिल्म नहीं आएगी. जहां एक तरफ सुशांत को न्याय दिलाने की मुहीम आज भी चल रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत को याद किया है.
रिया चक्रवर्ती का गांव पुरुलिया में पड़ता है. ये पश्चिम बंगाल में स्थित है. रिया के गांव के लोग भी इस खबर से चकित हैं. रिया चक्रवर्ती के रिश्तेदारों ने तो इसपर बात करने से भी मना कर दिया है. मगर आसपस के लोगों से पता चला है कि सभी इस खबर से चकित हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकाक्षा लिखती हैं- लेट विश के लिए सॉरी. हैपी बर्थडे मेरे फेवरेट. आपने ही मुझे फनी बनने के लिए प्रेरित किया है. इससे बेहतर दिन नहीं था इस वीडियो को पोस्ट करने का. इस वीडियो के बाद मुझे कोई जज ना करे. अकांक्षा का ये अंदाज देख हर कोई हंसने को मजबूर हो गया है. बाला गाना अपने आप में काफी एटरेटेंनिंग है,लेकिन इसको इस रूप में परोसना सभी को हैरान कर रहा है.
अब खबर आ रही है कि ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पर फिर काम शुरू कर दिया गया है. फिल्म की डबिंग का काम चल रहा है और रणबीर-आलिया किसी स्टूडियों में कुछ दिनों से उस काम को अंजाम दे रहे हैं. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक अयान मुखर्जी इस बार फिल्म को प्रमोट करने का नया तरीका निकाल रहे हैं. वे फिल्म रिलीज से पहले एक स्पेशल वीडियो रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं. उस वीडियो के जरिए लोगों को ब्रह्मास्त्र की दुनिया के बारे में सबकुछ बताया जाएगा. इसे फिल्म प्रमोट करने का एक अनोखा तरीका बताया जा रहा है.
ये साल था 2015 और विवाद था पाकिस्तानी कलाकालों का बॉलीवुड में काम करना. उस साल फवाद खान की फिल्म कपूर एंड सन्स और माहिरा खान की फिल्म हैपी भाग जाएगी सुर्खियों मे थी. फिल्म अपने कंटेट की वजह से कम और इन दो पाकिस्तानी सितारों की वजह से खबरों में बनी हुई थी. शिवसेना ने इन दोनों फिल्म और इन कलाकारों का जमकर विरोध किया था. फवाद और माहिरा को बैन करने की मांग उठा दी गई थी. कई शिवसेना के नेताओं ने इस मुद्दे पर जमकर बयाबाजी भी की.
सुसाइड प्रिवेंशन डे पर गुरुवार को करणवीर ने मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता के लिए एक पहल की. लेकिन इसी दौरान उनसे एक गलती हो गई. उन्होंने गलती से कुशल पंजाबी के नाम की जगह कुशल टंडन का नाम लिख दिया. एक्टर कुशल टंडन ने तुरंत इस पर रिप्लाई भी किया. करणवीर बोहरा ने ट्वीट करते हुए लिखा था- मैं खुश हूं कि मैंने और रीना जबरान ने सुसाइड प्रिवेंशन डे के मौके पर नई पहल शुरू की. मैं कुशल टंडन से बहुत प्यार करता था. इस ट्वीट में जैसे ही कुशल टंडन ने अपना नाम देखा, उन्होंने तुरंत रिप्लाई किया. कुशल ने लिखा- मैं जिंदा हूं, मैं मरा नहीं.
साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान फिल्ममेकर साजिद खान पर कई महिलाओ ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद साजिद को अपने मौजूदा फिल्म प्रोजेक्ट्स से बाहर होना पड़ा था. अब मॉडल पाउला ने साजिद खान पर हैरसमेंट के आरोप लगाएं हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके बारे में लिखा है.
बार्क की 35वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार टीआरपी में ज्यादा उलटफेर नहीं हुआ है. इस बार भी नागिन 5 और कपिल शर्मा शो टॉप 5 से बाहर है. पिछले हफ्ते भी ये दोनों शो टॉप 5 में नहीं थे. वहीं अनुपमां और तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप लिस्ट में बने हुए हैं. एक पुराने शो ने दोबारा से टॉप 5 में एंट्री मारी है. जानते हैं इस हफ्ते कौन सा शो किस नंबर पर है.
ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान इनकम टैक्स विभाग के घेरे में हैं और मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. उनपर इनकम टैक्स ने इल्जाम लगाए हैं कि म्यूजिशियन ने टैक्स की पेमेंट करने से बचने के लिए अपनी फाउंडेशन ए आर रहमान फाउंडेशन की मदद ली है. ये मामला मद्रास हाईकोर्ट के पास चला गया है. इसके बाद मामले में इनकम टैक्स की अपील के मद्देनजर म्यूजिक कंपोजर के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दी गई है. बता दें कि ये मामला भी काफी पुराना है.
एक्टर अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक शॉर्ट वेकेशन के लिए बाहर निकले. उनके इस रोड़ ट्रिप पर चारु मेहरा और अरजीत तनेजा भी साथ थे. एक्टर्स ने अपने इस ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में सभी मस्ती करते दिख रहे हैं.
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं. सलमान खान की फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं सोनाक्षी ने अब उसी इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. हर तरह का रोल, अलग-अलग कहानियां कर सोनाक्षी ने सभी के दिलों में अलग जगह बनाई है. अब खुद सोनाक्षी भी अपने दस सालों को याद कर भावुक हो रही हैं.
अब अनुपम खेर अपने भाई राजू खेर का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने भाई के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है. पोस्ट के जरिए हमे खेर परिवार की कई अनसीन फोटोज देखने का मौका मिला है. वायरल फोटोज में कई तो बचपन की भी दिखाई दे रही हैं. दोनों अनुपम और राजू काफी क्यूट दिख रहे हैं.
कंगना रनौत का हमेशा से ही बागी स्वभाव रहा है. खुलकर बोलना, बिना हिचके अपनी हर बात कह देना, ये कंगना का एक स्टाइल बन गया है. कंगना बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम जरूर करती हैं, लेकिन इसी इंडस्ट्री को कई बार आईना दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है. एक ऐसा ही मौका कंगना को तब मिला था जब वे करण के शो कॉफी विद करण में गई थीं. उस एक एपिसोड ने हमेशा के लिए करण जौहर और कंगना के रिश्ते को बदल दिया था.
एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे से शादी कर ली है. अपने सभी फैन्स को सरप्राइज देते हुए खुद पूनम ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर कर बताया है कि अब वे अपनी बाकी जिंदगी सैम संग बिताने जा रही हैं.
शिवसेना ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, उनका कहना है कि कंगना ने उद्धव ठाकरे को 'तू' बोला. इस भाषा को लेकर एफआईआर हुई है. इस सवाल पर आशा रनौत ने कहा- जहां पर एफआईआर हुई है, वो लोग भी तो देखेंगे कि किस नेता ने कंगना को क्या बोला. मैं तो वो शब्द बोल भी नहीं सकती. कैसे बोलूं मैं, मेरी बेटी है वो. उसको शर्म आनी चाहिए, जिसने इतनी गंदी बात मेरी बेटी को बोली. क्यों बोला उसने? पूछो उसको. जनता पूछ रही है, शिवसेना क्यों सोई हुई है. देखते हैं क्या होती है एफआईआर.
रिया भायखला जेल में दूसरे दिन सुबह 6 बजे रोल कॉल पर उठीं. रिया को नाश्ते में सुबह 7.30 बजे चाय के साथ पोहा दिया गया. जेल मेस में रिया ने लंच किया. जिसमें दाल, चावल, रोटी, आलू सब्जी शामिल थी. शाम को रिया ने डिनर लिया और फिर वे अपने जनरल बैरक के सर्कल नंबर 1 सेल में रहीं.
बुधवार को कोर्ट ने रिया-शोविक समेत 6 अन्य की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था. एनसीबी ने कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा था कि उन्हें मामले की आगे और जांच करनी है. मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में रिया और शोविक का न्यायिक हिरासत में रहना जरूरी है. अब आज सभी की जमानत अर्जी पर मुंबई की सेशंस कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जनता से लेकर स्टार्स भी दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ लोग जहां एक तरफ रिया चक्रवर्ती पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में रिया की दोस्त शिबानी डांडेकर ने सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे चंद सेकंड्स की फेम के लिए रिया को टारगेट कर रही हैं. अब अंकिता के सपोर्ट में उनकी दोस्त रश्मि देसाई आ गई हैं और उन्होंने शिबानी डांडेकर को करारा जवाब दिया है.
आशा रनौत ने आजतक से बातचीत में कहा- 'अगर कंगना गलत होती तो देश की जनता उसके साथ नहीं होती. कैसी सरकार है. मेरी बेटी उसकी प्रजा का एक अंग है. उसके साथ इतना अन्याय हुआ है. ये कैसी सरकार है. इसको सरकार बोलते हैं. ये बाल ठाकरे की शिवसेना है, नहीं. ये वो बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है, जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं. ये शिवसेना डरपोक है, कायर है. मेरी बेटी ने 15 साल मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़कर ऑफिस बनाया. उनकी तरह थोड़ी हम खानदानी हैं. हम एक मध्यम परिवार से हैं. सब ने देखा है कि मेरी बेटी ने कैसे मेहनत से पैसा इकट्ठा किया है. इनके पास तो अपने मां-बाप की प्रॉपर्टी है, जिसके ऊपर वो इतना घमंड कर रहे हैं और अत्याचार कर रहे हैं.'
तरुण खन्ना ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- 'रिया चक्रवर्ती के अरेस्ट होने के बाद से मेरी इंडस्ट्री के एक्टर्स, राइटर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स जो अपने बिलों में चूहों की तरह छुपे हुए थे, वो अचानक से बाहर आ गए हैं और खुलकर बोल रहे हैं कि हम रिया को सपोर्ट करते हैं.'
तारक मेहता फेम एक्टर घनश्याम के गले में गांठ थी जिसे तुरंत सर्जरी करके हटाया गया. इस पर घनश्याम ने कहा- अब मैं बहुत सही हो गया हूं. मैं मलाड़ के Suchak हॉस्पिटल में एडमिट हुआ. सर्जरी सोमवार को हुई थी. शुरुआती तीन दिन बहुत मुश्किल थे. लेकिन अब मैं जिंदगी में आगे देख रहा हूं.