बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर-एक्टर अनुराग कश्यप युवा वर्ग के लिए प्रेरणा रहे हैं और उनके फॉलोअर्स काफी ज्यादा तादाद में हैं. अनुराग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने रवि किशन का घेराव करते हुए कहा था कि एक समय ऐसा था जब वे गांजा पीते थे. मगर हाल ही में वे नए विवाद में फंस गए हैं. उन पर एक्ट्रेस पायल घोष ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. इसके बाद से ही कई सारे लोग इंडस्ट्री के ऐसे हैं जो अनुराग के समर्थन में नजर आ रहे हैं. इसमें नया नाम उनके खास दोस्त और फिल्म निर्देशक हंसल मेहता का जुड़ गया है. हंसल ने कई सारे ट्वीट्स के जरिए अनुराग का बचाव किया है.
जबसे एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है तबसे इस मामले को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस जारी है. जहां एक तरफ कुछ लोग पायल के समर्थन में नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि पायल झूठ बोल रही हैं. अनुराग कश्यप इस मामले पर सफाई दे चुके हैं और उन्होंने यौन शोषण के आरोपों को गलत बताया है. अब जो लोग भी पायल के बयानों को गलत मान रहे हैं उन्हें पायल ने ट्वीट के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया है.
बॉलीवुड सेलिब्रिटी और तमाम लोगों की इन्सपिरेशन मलाइका अरोड़ा कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं. इसी के बाद से वे होम क्वारनटीन हुई थीं. अब मलाइका के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. एक्ट्रेस फिट एंड फाइन हो गई हैं. खुद मलाइका ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की और बताया कि वे कई दिनों बाद अपने कमरे से बाहर निकली हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है.
एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने कहा है कि वे दो साल तक आमिर खान के बॉडीगार्ड रह चुके हैं. इस बारे में वे बताते हैं- मैंने दो साल तक आमिर खान के बॉडीगार्ड के रूप में काम किया था. मैंने आमिर खान से काफी कुछ सीखा. आमिर के जरिए ही मैंने एक्टिंग सीखी है. उनकी वजह से ही मुझे कई मौके मिले. उनसे प्रेरणा लेने के बाद ही मैंने अपनी एक्टिंग पर मेहनत करना शुरू किया. अब इससे पहले रोनित रॉय ने ये भी कहा था कि मेकर्स कई बार उनकी जगह जूनियर आर्टिस्ट को लेना पसंद करते थे. कोई भी उन्हें काम देने को तैयार नहीं होता था. रोनित के मुताबिक एकता कपूर की वजह से उन्हें अलग पहचान मिली और वे टीवी की दुनिया में लोकप्रिय हो गए.
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर मी टू मुहिम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने मी टू को सबसे बड़ा फेलियर बता दिया है. वे ट्वीट कर लिखती हैं- मी टू बॉलीवुड में एक बड़ा फेलियर रहा है क्योंकि जितने भी रेपिस्ट हैं, वो सभी लिबरल हैं. इस वजह से वो मुहिम ही खत्म हो गई. अब पायल को भी बदनाम किया जाएगा. उसको भी शांत करवा दिया जाएगा. लेकिन मैं पायल का समर्थन करती हूं. हम बेहतर समाज की उम्मीद रखते हैं.
आजतक से बातचीत के दौरान मनोज तिवारी पायल के आरोपों पर विस्तार से बात की है. उनकी नजरों में अगर पायल ने किसी तरह का आरोप लगाया है तो उसकी जांच होनी चाहिए. वे कहते हैं- अब जब पायल ने आरोप लगाया है,तो उसकी जांच जरूर होनी चाहिए. जांच के जरिए ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं मनोज तिवारी ने एक और बात पर जोर दिया है. उनके मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नफरत काफी बढ़ गई है. वे मानते हैं कि एक दूसरे पर काफी आरोप लगाए जा रहे हैं. वे इस नकारात्मतक माहौल को ठीक नहीं मानते हैं.
तापसी ने एक फोटो शेयर कर लिखा- 'क्योंकि, तुम मेरे दोस्त, सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो जिसे मैं जानती हूं. तुम्हारे एक नए आर्ट पीस के सेट पर दोबारा जल्द ही मुलाकात होगी, जिसमें दिखाया जाता है कि तुम्हारी बनाई दुनिया की महिलाएं कितनी शक्तिशाली और सार्थक होती हैं.' अब तापसी ने बिना उन आरोपों का जिक्र कर अनुराग का सपोर्ट कर दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ये अंदाज लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया. कई लोगों ने उन्हें उन्हीं के पुराने ट्वीट याद दिलाए तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें हिपोक्रेट तक बताया गया.
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्टैंडअप कॉमेडी बेहद पॉपुलर है. इसी टॉपिक पर अब एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी 'कॉमेडी कपल्स' जी5 पर जल्द ही रिलीज होने वाली है. श्वेता बसु प्रसाद और साकिब सलीम स्टारर इस शो का टीजर रिलीज हो गया है. दोनों एक्टर्स इसमें स्टैंडअप कॉमेडियन का किरदार निभाते देखे जा सकते हैं.
नताशा स्टानकोविक इस वक्त अपने बेटे के साथ घर में हैं, वहीं उनके मंगेतर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या आईपीएल 2020 के लिए दुबई में हैं. दोनों भले ही एक-दूसरे से दूर हैं लेकिन नताशा अपने नन्हे से बेटे के साथ हार्दिक का मनोबल बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. वे घर से ही तस्वीरों के जरिए हार्दिक और उनकी टीम को चियर कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' का पहला गाना रिलीज हो गया है और इसका नाम 'लोल' (LOL) है. सोनी म्यूजिक इंडिया के बैनर तले यह गाना रिलीज किया गया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. ये मजेदार गाना बॉलीवुड के पंजाबी वेडिंग सॉन्ग्स की लिस्ट में जुड़ गया है. इस गाने को पायल देव ने कंपोज किया है और देव नेगी संग मिलकार गाया भी है. वहीं इसे कुणाल वर्मा ने लिखा है. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के गाने के टाइटल से ही पता चलता है कि यह बहुत ही मजेदार और फनी गाना है.
एक्ट्रेस पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने दावा किया कि साल 2015 में अनुराग ने उनके साथ बदसलूकी की थी. पायल ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई और कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. अब डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और रंझाना एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब ने इस बारे में टिप्पणी की है.
एक्टर पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा हाल ही में एक ट्रिप पर गए थे. इंस्टाग्राम पर कपल ने अपनी इस ट्रिप की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. उनके इस ट्रिप में उनका पैट डॉग भी उनके साथ था. फोटो शेयर करते हुए पुलकित ने खुद ही अपनी सीक्रेट कैंपिंग के बारे में बताया है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जब कृति साथ में हो तो कैंपिंग में मजा आता है'.
एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. पायल ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई और कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. अब आजतक के साथ पायल घोष ने बातचीत की और अपने साथ हुई आपबीती सुनाई. आजतक से बात करते हुए पायल ने कहा कि अनुराग कश्यप दिखाते हैं कि वो औरतों की इज्जत करते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो ऐसे नहीं हैं. वो नकाब पहनकर रखते हैं. उन्होंने जैसे एक्ट्रेसेज के नाम लेकर बताया उससे साबित होता है कि औरतों के लिए अनुराग के मन में कोई इज्जत नहीं है.
बिग बॉस 14 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. दर्शक बिग बॉस के नए सीजन में नए कंटेस्टेंट्स को देखने के लिए उतावले हैं. अब एक्ट्रेस हिना खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. हिना ने बिग बॉस 14 के सेट से अपना BTS वीडियो शेयर किया है.
कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. अब हिमानी ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं. उन्होंने अस्पताल के स्टाफ के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें और अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- 'कोविड वॉरियर्स, हॉस्पिटल स्टाफ को बहुत बहुत धन्यवाद. मैं वापस होम क्वारनटीन में आ गई हूं. आप सभी के वेल विशेज के लिए धन्यवाद'. फैंस भी उनके तबीयत का हाल जानकर खुश हैं.
सुशांत सिंह राजपूत केस में AIIMS की रिपोर्ट का सभी को इंतजार है क्योंकि तभी ये साफ हो पाएगा कि ये सुसाइड का मामला है या फिर मर्डर का. लेकिन लगता है अभी ये इंतजार और लंबा होने वाला है. खबरों के मुताबिक AIIMS डाक्टरों की जो बैठक सीबीआई के साथ होने वाली थी, अब वो मंगलवार तक पोस्टपोन कर दी गई है.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में रविवार को बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले मधुर भंडारकर की सीएम योगी से फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा की.
अनुराग कश्यप को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है. एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्याय और सुरक्षा की मांग की है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इस विवाद में कई लोग अनुराग के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. अब अनुराग की दोस्त और एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने उन्हें सपोर्ट किया है.
पायल ने ट्वीट में बताया कि अनुराग कश्यप उन्हें लाइब्रेरी में ले गए थे जहां उन्हें कुछ आपत्तिजनक वीडियोज दिखाए थे. उन्होंने बताया कि #MeToo मूवमेंट के दौरान भी उन्होंने ट्वीट कर अपनी आपबीती बताई थी. हालांकि पायल ने ये ट्वीट्स बाद में डिलीट कर दिए. एक्ट्रेस का कहना है कि वे अभी अपने परिवार की ओर से सपोर्ट की उम्मीद कर रही हैं. इसके बाद ही वे एजेंसी से संपर्क करेंगी. उन्होंने कहा कि अगर अनुराग माफी मांग लेते तो वे उन्हें माफ कर देतीं. पायाल ने इंडस्ट्री की ओर से भी सहयोग की उम्मीद जताई है.
इस मुश्किल समय में अब एक्टर मनोज बाजपेयी, भूपेश की मदद को आगे आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सभी से इस बेहतरीन कलाकार की मदद करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- आप सभी से अपील है कि हमारे Nsd ग्रैजुएट और एक बेहतरीन कलाकार भूपेश की मदद को आगे आएं. मनोज ने ट्वीट में फंड रेजर का एक लिंक भी शेयर किया है. हर कोई इसी के जरिए एक्टर की आर्थिक मदद कर रहा है. बताया जा रहा है कि बधाई हो फेम एक्टर गजराज राव ने भी भूपेश की आर्थिक मदद की है. उन्होंने 25000 रुपये का योगदान दिया है.
भाबीजी घर पर हैं फेम एक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब भी वे सुशांत से मिलते थे वे काफी खुश रहते थे. उनकी नजरों में सुशांत को किसी तरह का डिप्रेशन नहीं था. वे सभी से खुशी से मिलते थे और खूब हंसते थे. सुशांत के ड्रग्स लेने पर भी सानंद यही कहते हैं कि उनके सामने कभी ऐसा नहीं हुआ. उन्हें कभी ऐसा अहसास भी नहीं हुआ. वे कहते हैं- कुछ लोग टीआरपी के लिए किसी की इमेज खराब कर रहे हैं. अभी जो हो रहा है उसे चरित्र हनन कहा जाता है. ऐसा कहा जा रहा है कि वो ड्रग्स ले रहा था, लेकिन मुझे ऐसा कभी नहीं लगा. मैं ऐसी खबरों की निंदा करता हूं. सानंद को यहां तक लगता है कि ड्रग्स का मुद्दा उठा कुछ बड़ा छिपाने की कोशिश हो रही है. उन्हें उम्मीद है कि जांच एजेंसी सच सामने लाएंगी.
अब उस वैक्स स्टैच्यू को देख सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी इमोशनल हो गई हैं. वे उस मूर्तिकार की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरा वीडियो शेयर किया है जिसे देख समझ आ रहा है कि कितनी मेहनत के बाद ये स्टैच्यू तैयार किया गया. उस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता लिखती हैं- ऐसा महसूस हुआ कि भाई फिर जिंदा हो गया. आप का शुक्रिया. सोशल मीडिया पर इस समय हर कोई उस मूर्तिकार की तारीफ कर रहा है. इस बेमिसाल कलाकारी को काफी सम्मान दिया जा रहा है.
सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने एक्टर संग हुई कुछ इंटलेक्चुअल चैट्स को अपने ब्लॉग में शेयर किया है. सुशांत और उनके जीजा विशाल के बीच ये बातचीत 2018 में हुई थी जिसमें दोनों के बीच किताबों को लेकर चैटिंग हुई थी. विशाल ने लिखा- 'आज केस में नई बातों का इंतजार कर रहे हैं, इस बीच मैं सुशांत के साथ हुई इंटलेक्चुअल चैट सेशन की खूबसूरत यादों को शेयर कर रहा हूं. यह याद दिलाता है कि लोगों के साथ आमने-सामने बात करना एक शानदार अनुभव है तो वहीं डिजिटल कम्युनिकेशन उन्हें याद करने का बेहतरीन तरीका'.
गुरूवार को लोकसभा में कृषि और किसानों से जुड़े दो बिलों, कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को पास किया गया. इन दोनों ही बिलों को लेकर किसान विरोध कर रहे हैं. कृषि से जुड़े इन दो बिलों के अलावा आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 के प्रावधानों को लेकर भी किसानों की ओर से ऐतराज जताया जा रहा है. इस बिल को पहले ही लोकसभा में पास कराया जा चुका है. अब बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी और उनके छोटे भाई सिंगर मीका सिंह ने बिलों के समर्थन में आगे आए हैं.
एक्ट्रेस पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पायल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए न्याय के लिए पीएम से गुहार लगाई है. उन्होंने ये भी कहा कि वो खतरे में हैं. एक्ट्रेस पायल घोष ने ट्वीट कर लिखा- 'अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किया. नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को. मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है. मेरी सुरक्षा खतरे में है. प्लीज मदद कीजिए.' इस ट्वीट के बाद हर तरफ इसकी चर्चा होनी शुरू हो गई है. लेकिन असल में पायल घोष है कौन? हम बता रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के कई वीडियोज सामने आ चुके हैं. हर वीडियो उनकी जिंदगी में शामिल एक नए किरदार और एक नई कहानी बताता है. अब सुशांत सिंह राजपूत के दो नए वीडियोज सामने आए हैं. इनमें एक वीडियो में जहां वे कृति सेनन के साथ वेकेशन पर नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरा वीडियो सुसाइड से एक महीने पहले का है. दूसरे वीडियो में वे गिटार बजाते देखे जा सकते हैं जिसमें रिया की आवाज भी सुनाई पड़ रही है.
ड्रग्स विवाद पर लगातार खुलासे कर रहीं कंगना पर अनुराग ने दावा किया है कि एक समय वे अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए शेम्पेन पिया करती थीं. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने कहा है- क्वीन की शूटिंग के दौरान हर सीन से पहले कंगना शेम्पेन पिया करती थीं. वे जब भी खुद पर कम भरोसा करती थीं, वे लिया करती थीं. मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है. वो ऐसा नहीं कह सकतीं कि किसी ने उन्हें फोर्स किया हो. उससे पहले क्या हुआ मुझे नहीं पता, लेकिन मेरे सामने तो उन्हें कभी किसी ने फोर्स नहीं किया था.
बिग बॉस 14 को लेकर फैन्स का उत्साह सांतवे आसमान पर है. लॉकडाउन में बोरियत की जिंदगी जी रहे ये फैन्स अब दिल खोलकर बिग बॉस का लुत्फ उठाना चाहते हैं. इस सीजन को लेकर पहली बार अभी तक कंटेस्टेंट की लिस्ट फाइनल नहीं हुई है. सिर्फ अटकले लगाई जा रही हैं कि कौन आएगा और कौन नहीं. लेकिन इस बीच अब सोशल मीडिया पर बिग बॉस 14 घर की कई इनसाइड फोटोज सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस खबरी नाम के फैन पेज ने बिग बॉस घर की नई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज को देख समझ आ रहा है कि घर पहले से भी ज्यादा आलीशान होगा, और कलरफुल भी.
शादाब खान का करियर बॉलीवुड में ज्यादा नहीं चला. उनके पिता अमजद खान इंडस्ट्री के बड़े एक्टर माने जाते थे और उनका नाम सभी बड़े अदब के साथ लिया करते थे. अमजद खान ने यूं तो निगेटिव रोल्स से ज्यादा पॉपुलैरिटी कमाई मगर उन्होंने फिल्मों में कुछ अच्छे रोल्स भी किए. उनके बेटे शादाब खान ने भी फिल्मों में हाथ आजमाया. शादाब खान जब बॉलीवुड में लॉन्च हो रहे थे तो सभी को उम्मीदें थीं कि वे पिता अमजद खान जैसा करिश्मा बिखेरेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट का 20 सितंबर को बर्थडे है. महेश भट्ट को उनकी अलग अंदाज की फिल्मों के लिए जाना जाता है. फिल्मों के अलावा महेश भट्ट अक्सर खबरों में बने रहते हैं. कई बार वो विवादों में भी रह चुके हैं. 80 के दशक में महेश भट्ट उस वक्त विवादों में आए थे जब अपनी बड़ी बेटी पूजा के साथ किस करते हुए उनकी एक फोटो कवर पर आई थी. इस किस पर विवाद हुआ था. पूजा को महेश भट्ट कई फिल्मों में डायरेक्ट कर चुके थे. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावे किए गए थे कि महेश भट्ट ने उस वक्त बयान दिया था कि अगर पूजा भट्ट उनकी बेटी नहीं होती तो वो शादी कर लेते.