Advertisement

Entertainment Live: सुशांत केस में सीबीआई की AIIMS के साथ बैठक टली, पायल ने अनुराग कश्यप पर लगाए आरोप

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 20 सितंबर 2020, 11:07 PM IST

एंटरटेनमेंट की दुनिया में रव‍िवार को काफी कुछ खास हो रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के दो नए वीड‍ियोज सामने आए हैं. वहीं कंगना रनौत का सेलेब्स के साथ ट्व‍िटर घमासान जारी है. इसके अलावा टीवी जगत में भी कई मजेदार खबरों का सिलसिला जारी है. बिग बॉस 14 के घर की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये सब और बहुत कुछ जानने के लिए जुड़े रहिए. हम आपको दे रहे हैं एंटरटेनमेंट के लाइव अपडेट्स.

11:07 PM (4 वर्ष पहले)

हंसल मेहता ने किया अनुराग कश्यप का बचाव, कहा- 'मेरा दोस्त ऐसा नहीं कर सकता'

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर-एक्टर अनुराग कश्यप युवा वर्ग के लिए प्रेरणा रहे हैं और उनके फॉलोअर्स काफी ज्यादा तादाद में हैं. अनुराग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने रवि किशन का घेराव करते हुए कहा था कि एक समय ऐसा था जब वे गांजा पीते थे. मगर हाल ही में वे नए विवाद में फंस गए हैं. उन पर एक्ट्रेस पायल घोष ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. इसके बाद से ही कई सारे लोग इंडस्ट्री के ऐसे हैं जो अनुराग के समर्थन में नजर आ रहे हैं. इसमें नया नाम उनके खास दोस्त और फिल्म निर्देशक हंसल मेहता का जुड़ गया है. हंसल ने कई सारे ट्वीट्स के जरिए अनुराग का बचाव किया है. 

9:42 PM (4 वर्ष पहले)

आरोपों को पॉलिटिक्स से जोड़े जाने पर खफा पायल घोष- कहा मेरी जगह अपनी बहन-बेटी को रख कर देखिए

Posted by :- Puneet Upadhyay

जबसे एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है तबसे इस मामले को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस जारी है. जहां एक तरफ कुछ लोग पायल के समर्थन में नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि पायल झूठ बोल रही हैं. अनुराग कश्यप इस मामले पर सफाई दे चुके हैं और उन्होंने यौन शोषण के आरोपों को गलत बताया है. अब जो लोग भी पायल के बयानों को गलत मान रहे हैं उन्हें पायल ने ट्वीट के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया है.

7:17 PM (4 वर्ष पहले)

मलाइका अरोड़ा ने कोरोना को दी मात, फोटो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड सेलिब्रिटी और तमाम लोगों की इन्सपिरेशन मलाइका अरोड़ा कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं. इसी के बाद से वे होम क्वारनटीन हुई थीं. अब मलाइका के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. एक्ट्रेस फिट एंड फाइन हो गई हैं. खुद मलाइका ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की और बताया कि वे कई दिनों बाद अपने कमरे से बाहर निकली हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है.

4:36 PM (4 वर्ष पहले)

दो साल तक आमिर खान के बॉडीगार्ड रहे थे रोनित रॉय!

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने कहा है कि वे दो साल तक आमिर खान के बॉडीगार्ड रह चुके हैं. इस बारे में वे बताते हैं- मैंने दो साल तक आमिर खान के बॉडीगार्ड के रूप में काम किया था. मैंने आमिर खान से काफी कुछ सीखा. आमिर के जरिए ही मैंने एक्टिंग सीखी है. उनकी वजह से ही मुझे कई मौके मिले. उनसे प्रेरणा लेने के बाद ही मैंने अपनी एक्टिंग पर मेहनत करना शुरू किया. अब इससे पहले रोनित रॉय ने ये भी कहा था कि मेकर्स कई बार उनकी जगह जूनियर आर्टिस्ट को लेना पसंद करते थे. कोई भी उन्हें काम देने को तैयार नहीं होता था. रोनित के मुताबिक एकता कपूर की वजह से उन्हें अलग पहचान मिली और वे टीवी की दुनिया में लोकप्रिय हो गए.

Advertisement
4:36 PM (4 वर्ष पहले)

पायल घोष को भी बदनाम किया जाएगा, ये मी टू का सबसे बड़ा फेलियर है: कंगना रनौत

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर मी टू मुहिम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने मी टू को सबसे बड़ा फेलियर बता दिया है. वे ट्वीट कर लिखती हैं- मी टू बॉलीवुड में एक बड़ा फेलियर रहा है क्योंकि जितने भी रेपिस्ट हैं, वो सभी लिबरल हैं. इस वजह से वो मुहिम ही खत्म हो गई. अब पायल को भी बदनाम किया जाएगा. उसको भी शांत करवा दिया जाएगा. लेकिन मैं पायल का समर्थन करती हूं. हम बेहतर समाज की उम्मीद रखते हैं.

4:36 PM (4 वर्ष पहले)

पायल के आरोपों पर मनोज तिवारी, 'जांच होने दीजिए, सब साफ हो जाएगा'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आजतक से बातचीत के दौरान मनोज तिवारी पायल के आरोपों पर विस्तार से बात की है. उनकी नजरों में अगर पायल ने किसी तरह का आरोप लगाया है तो उसकी जांच होनी चाहिए. वे कहते हैं- अब जब पायल ने आरोप लगाया है,तो उसकी जांच जरूर होनी चाहिए. जांच के जरिए ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं मनोज तिवारी ने एक और बात पर जोर दिया है. उनके मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नफरत काफी बढ़ गई है. वे मानते हैं कि एक दूसरे पर काफी आरोप लगाए जा रहे हैं. वे इस नकारात्मतक माहौल को ठीक नहीं मानते हैं.

4:35 PM (4 वर्ष पहले)

अनुराग को सपोर्ट करना तापसी को पड़ा भारी,सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल

Posted by :- sudhanshu maheshwari

तापसी ने एक फोटो शेयर कर लिखा- 'क्योंकि, तुम मेरे दोस्त, सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो जिसे मैं जानती हूं. तुम्हारे एक नए आर्ट पीस के सेट पर दोबारा जल्द ही मुलाकात होगी, जिसमें दिखाया जाता है कि तुम्हारी बनाई दुनिया की महिलाएं कितनी शक्तिशाली और सार्थक होती हैं.' अब तापसी ने बिना उन आरोपों का जिक्र कर अनुराग का सपोर्ट कर दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ये अंदाज लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया. कई लोगों ने उन्हें उन्हीं के पुराने ट्वीट याद दिलाए तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें हिपोक्रेट तक बताया गया.

4:27 PM (4 वर्ष पहले)

'कॉमेडी कपल्स' का टीजर रिलीज, श्वेता-साकिब बनें स्टैंडअप कॉमेड‍ियन्स

Posted by :- priya shandilya

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्टैंडअप कॉमेडी बेहद पॉपुलर है. इसी टॉप‍िक पर अब एक रोमांट‍िक कॉमेडी मूवी 'कॉमेडी कपल्स' जी5 पर जल्द ही रिलीज होने वाली है. श्वेता बसु प्रसाद और साक‍िब सलीम स्टारर इस शो का टीजर रिलीज हो गया है. दोनों एक्टर्स इसमें स्टैंडअप कॉमेड‍ियन का किरदार निभाते देखे जा सकते हैं.

4:25 PM (4 वर्ष पहले)

घर बैठे हार्द‍िक को चियर कर रही हैं नताशा

Posted by :- priya shandilya

नताशा स्टानकोविक इस वक्त अपने बेटे के साथ घर में हैं, वहीं उनके मंगेतर क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या आईपीएल 2020 के लिए दुबई में हैं. दोनों भले ही एक-दूसरे से दूर हैं लेक‍िन नताशा अपने नन्हे से बेटे के साथ हार्द‍िक का मनोबल बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. वे घर से ही तस्वीरों के जर‍िए हार्द‍िक और उनकी टीम को चियर कर रही हैं. 

Advertisement
4:18 PM (4 वर्ष पहले)

गिन्नी वेड्स सनी का पहला गाना रिलीज

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' का पहला गाना रिलीज हो गया है और इसका नाम 'लोल' (LOL) है. सोनी म्यूजिक इंडिया के बैनर तले यह गाना रिलीज किया गया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. ये मजेदार गाना बॉलीवुड के पंजाबी वेडिंग सॉन्ग्स की लिस्ट में जुड़ गया है. इस गाने को पायल देव ने कंपोज किया है और देव नेगी संग मिलकार गाया भी है. वहीं इसे कुणाल वर्मा ने लिखा है. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के गाने के टाइटल से ही पता चलता है कि यह बहुत ही मजेदार और फनी गाना है.

3:56 PM (4 वर्ष पहले)

अनुराग पर आरोप के बाद बोले अनुभव सिन्हा-जीशान अयूब,

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने दावा किया कि साल 2015 में अनुराग ने उनके साथ बदसलूकी की थी. पायल ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई और कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. अब डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और रंझाना एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब ने इस बारे में टिप्पणी की है. 

2:54 PM (4 वर्ष पहले)

गर्लफ्रेंड कृति संग पुलक‍ित सम्राट की सीक्रेट कैंपिंग

Posted by :- priya shandilya

एक्टर पुलक‍ित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा हाल ही में एक ट्र‍िप पर गए थे. इंस्टाग्राम पर कपल ने अपनी इस ट्र‍िप की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. उनके इस ट्र‍िप में उनका पैट डॉग भी उनके साथ था. फोटो शेयर करते हुए पुलक‍ित ने खुद ही अपनी सीक्रेट कैंपिंग के बारे में बताया है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जब कृति साथ में हो तो कैंपिंग में मजा आता है'. 
 

2:00 PM (4 वर्ष पहले)

'अनुराग कश्यप ने पहले खाना खिलाया, फिर दूसरे रूम में ले गए'

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. पायल ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई और कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. अब आजतक के साथ पायल घोष ने बातचीत की और अपने साथ हुई आपबीती सुनाई. आजतक से बात करते हुए पायल ने कहा कि अनुराग कश्यप दिखाते हैं कि वो औरतों की इज्जत करते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो ऐसे नहीं हैं. वो नकाब पहनकर रखते हैं. उन्होंने जैसे एक्ट्रेसेज के नाम लेकर बताया उससे साबित होता है कि औरतों के लिए अनुराग के मन में कोई इज्जत नहीं है.

1:47 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 के घर में नजर आएंगी हिना खान, शेयर किया BTS वीड‍ियो

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. दर्शक बिग बॉस के नए सीजन में नए कंटेस्टेंट्स को देखने के लिए उतावले हैं. अब एक्ट्रेस हिना खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. हिना ने बिग बॉस 14 के सेट से अपना BTS वीड‍ियो शेयर किया है.

Advertisement
12:52 PM (4 वर्ष पहले)

हॉस्प‍िटल से डिस्चार्ज हुईं हिमानी श‍िवपुरी

Posted by :- priya shandilya

कोविड पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. अब हिमानी ठीक होकर हॉस्प‍िटल से डिस्चार्ज हो गई हैं. उन्होंने अस्पताल के स्टाफ के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें और अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- 'कोविड वॉरियर्स, हॉस्प‍िटल स्टाफ को बहुत बहुत धन्यवाद. मैं वापस होम क्वारनटीन में आ गई हूं. आप सभी के वेल विशेज के लिए धन्यवाद'. फैंस भी उनके तबीयत का हाल जानकर खुश हैं. 

12:48 PM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई के साथ होने वाली AIIMS टीम की बैठक टली

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत केस में AIIMS की रिपोर्ट का सभी को इंतजार है क्योंकि तभी ये साफ हो पाएगा कि ये सुसाइड का मामला है या फिर मर्डर का. लेकिन लगता है अभी ये इंतजार और लंबा होने वाला है. खबरों के मुताबिक AIIMS डाक्टरों की जो बैठक सीबीआई के साथ होने वाली थी, अब वो मंगलवार तक पोस्टपोन कर दी गई है. 

12:15 PM (4 वर्ष पहले)

मधुर भंडाकर ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

Posted by :- pallavi

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में रविवार को बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले मधुर भंडारकर की सीएम योगी से फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा की. 

12:14 PM (4 वर्ष पहले)

अनुराग कश्यप के समर्थन में आईं तापसी पन्नू

Posted by :- pallavi

अनुराग कश्यप को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है. एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्याय और सुरक्षा की मांग की है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इस विवाद में कई लोग अनुराग के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. अब अनुराग की दोस्त और एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने उन्हें सपोर्ट किया है. 

11:19 AM (4 वर्ष पहले)

पायल घोष ने सुनाई आपबीती, कहा- अनुराग ने लाइब्रेरी में दिखाए थे आपत्त‍िजनक वीड‍ियोज

Posted by :- priya shandilya

पायल ने ट्वीट में बताया कि अनुराग कश्यप उन्हें लाइब्रेरी में ले गए थे जहां उन्हें कुछ आपत्त‍िजनक वीड‍ियोज दिखाए थे. उन्होंने बताया कि #MeToo मूवमेंट के दौरान भी उन्होंने ट्वीट कर अपनी आपबीती बताई थी. हालांकि पायल ने ये ट्व‍ीट्स बाद में डिलीट कर दिए. एक्ट्रेस का कहना है कि वे अभी अपने पर‍िवार की ओर से सपोर्ट की उम्मीद कर रही हैं. इसके बाद ही वे एजेंसी से संपर्क करेंगी. उन्होंने कहा कि अगर अनुराग माफी मांग लेते तो वे उन्हें माफ कर देतीं. पायाल ने इंडस्ट्री की ओर से भी सहयोग की उम्मीद जताई है.  

Advertisement
11:12 AM (4 वर्ष पहले)

कैंसर से जंग लड़ रहे विक्की डोनर एक्टर भूपेश, इलाज के लिए चाहिए पैसे

Posted by :- sudhanshu maheshwari

इस मुश्किल समय में अब एक्टर मनोज बाजपेयी, भूपेश की मदद को आगे आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सभी से इस बेहतरीन कलाकार की मदद करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- आप सभी से अपील है कि हमारे Nsd ग्रैजुएट और एक बेहतरीन कलाकार भूपेश की मदद को आगे आएं. मनोज ने ट्वीट में फंड रेजर का एक लिंक भी शेयर किया है. हर कोई इसी के जरिए एक्टर की आर्थिक मदद कर रहा है. बताया जा रहा है कि बधाई हो फेम एक्टर गजराज राव ने भी भूपेश की आर्थिक मदद की है. उन्होंने 25000 रुपये का योगदान दिया है.

11:12 AM (4 वर्ष पहले)

भाबीजी घर पर हैं के 'सक्सेना' बोले, 'बंद करो सुशांत का चरित्र हनन'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

भाबीजी घर पर हैं फेम एक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब भी वे सुशांत से मिलते थे वे काफी खुश रहते थे. उनकी नजरों में सुशांत को किसी तरह का डिप्रेशन नहीं था. वे सभी से खुशी से मिलते थे और खूब हंसते थे. सुशांत के ड्रग्स लेने पर भी सानंद यही कहते हैं कि उनके सामने कभी ऐसा नहीं हुआ. उन्हें कभी ऐसा अहसास भी नहीं हुआ. वे कहते हैं- कुछ लोग टीआरपी के लिए किसी की इमेज खराब कर रहे हैं. अभी जो हो रहा है उसे चरित्र हनन कहा जाता है. ऐसा कहा जा रहा है कि वो ड्रग्स ले रहा था, लेकिन मुझे ऐसा कभी नहीं लगा. मैं ऐसी खबरों की निंदा करता हूं. सानंद को यहां तक लगता है कि ड्रग्स का मुद्दा उठा कुछ बड़ा छिपाने की कोशिश हो रही है. उन्हें उम्मीद है कि जांच एजेंसी सच सामने लाएंगी.

11:11 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत का वैक्स स्टैच्यू देख इमोशनल हुईं बहन श्वेता सिंह कीर्ति

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब उस वैक्स स्टैच्यू को देख सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी इमोशनल हो गई हैं. वे उस मूर्तिकार की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरा वीडियो शेयर किया है जिसे देख समझ आ रहा है कि कितनी मेहनत के बाद ये स्टैच्यू तैयार किया गया. उस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता लिखती हैं- ऐसा महसूस हुआ कि भाई फिर जिंदा हो गया. आप का शुक्रिया. सोशल मीडिया पर इस समय हर कोई उस मूर्तिकार की तारीफ कर रहा है. इस बेमिसाल कलाकारी को काफी सम्मान दिया जा रहा है.

10:19 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के जीजा ने शेयर की एक्टर संग व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट

Posted by :- priya shandilya

सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने एक्टर संग हुई कुछ इंटलेक्चुअल चैट्स को अपने ब्लॉग में शेयर किया है. सुशांत और उनके जीजा विशाल के बीच ये बातचीत 2018 में हुई थी जिसमें दोनों के बीच किताबों को लेकर चैट‍िंग हुई थी. विशाल ने लिखा- 'आज केस में नई बातों का इंतजार कर रहे हैं, इस बीच मैं सुशांत के साथ हुई इंटलेक्चुअल चैट सेशन की खूबसूरत यादों को शेयर कर रहा हूं. यह याद दिलाता है कि लोगों के साथ आमने-सामने बात करना एक शानदार अनुभव है तो वहीं डिजिटल कम्युनिकेशन उन्हें याद करने का बेहतरीन तरीका'.

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

कृषि बिल को दलेर मेहंदी-मीका सिंह का समर्थन

Posted by :- pallavi

गुरूवार को लोकसभा में कृषि और किसानों से जुड़े दो बिलों, कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को पास किया गया. इन दोनों ही बिलों को लेकर किसान विरोध कर रहे हैं. कृषि से जुड़े इन दो बिलों के अलावा आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 के प्रावधानों को लेकर भी किसानों की ओर से ऐतराज जताया जा रहा है. इस बिल को पहले ही लोकसभा में पास कराया जा चुका है. अब बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी और उनके छोटे भाई सिंगर मीका सिंह ने बिलों के समर्थन में आगे आए हैं. 

Advertisement
9:36 AM (4 वर्ष पहले)

कौन है अनुराग कश्यप पर शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष?

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पायल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए न्याय के लिए पीएम से गुहार लगाई है. उन्होंने ये भी कहा कि वो खतरे में हैं. एक्ट्रेस पायल घोष ने ट्वीट कर लिखा- 'अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किया. नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को. मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है. मेरी सुरक्षा खतरे में है. प्लीज मदद कीजिए.' इस ट्वीट के बाद हर तरफ इसकी चर्चा होनी शुरू हो गई है. लेकिन असल में पायल घोष है कौन? हम बता रहे हैं. 
 

9:15 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के दो नये वीडियो सामने आए, कृति सेनन के साथ ट्रिप पर आए नजर

Posted by :- priya shandilya

सुशांत सिंह राजपूत के कई वीड‍ियोज सामने आ चुके हैं. हर वीड‍ियो उनकी जिंदगी में शामिल एक नए किरदार और एक नई कहानी बताता है. अब सुशांत सिंह राजपूत के दो नए वीड‍ियोज सामने आए हैं. इनमें एक वीड‍ियो में जहां वे कृति सेनन के साथ वेकेशन पर नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरा वीड‍ियो सुसाइड से एक महीने पहले का है. दूसरे वीड‍ियो में वे गिटार बजाते देखे जा सकते हैं जिसमें रिया की आवाज भी सुनाई पड़ रही है. 

8:56 AM (4 वर्ष पहले)

शूट से पहले कॉन्फिडेंस बूस्ट के लिए शेम्पेन पीती थीं कंगना: अनुराग कश्यप

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ड्रग्स विवाद पर लगातार खुलासे कर रहीं कंगना पर अनुराग ने दावा किया है कि एक समय वे अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए शेम्पेन पिया करती थीं. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने कहा है- क्वीन की शूटिंग के दौरान हर सीन से पहले कंगना शेम्पेन पिया करती थीं. वे जब भी खुद पर कम भरोसा करती थीं, वे लिया करती थीं. मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है. वो ऐसा नहीं कह सकतीं कि किसी ने उन्हें फोर्स किया हो. उससे पहले क्या हुआ मुझे नहीं पता, लेकिन मेरे सामने तो उन्हें कभी किसी ने फोर्स नहीं किया था.

8:56 AM (4 वर्ष पहले)

पहले से भी आलीशान होगा बिग बॉस 14 का घर, वायरल हुईं फोटोज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बिग बॉस 14 को लेकर फैन्स का उत्साह सांतवे आसमान पर है. लॉकडाउन में बोरियत की जिंदगी जी रहे ये फैन्स अब दिल खोलकर बिग बॉस का लुत्फ उठाना चाहते हैं. इस सीजन को लेकर पहली बार अभी तक कंटेस्टेंट की लिस्ट फाइनल नहीं हुई है. सिर्फ अटकले लगाई जा रही हैं कि कौन आएगा और कौन नहीं. लेकिन इस बीच अब सोशल मीडिया पर बिग बॉस 14 घर की कई इनसाइड फोटोज सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस खबरी नाम के फैन पेज ने बिग बॉस घर की नई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज को देख समझ आ रहा है कि घर पहले से भी ज्यादा आलीशान होगा, और कलरफुल भी.
 

8:52 AM (4 वर्ष पहले)

अमजद खान का बेटा है बॉलीवुड का ये हीरो

Posted by :- priya shandilya

शादाब खान का करियर बॉलीवुड में ज्यादा नहीं चला. उनके पिता अमजद खान इंडस्ट्री के बड़े एक्टर माने जाते थे और उनका नाम सभी बड़े अदब के साथ लिया करते थे. अमजद खान ने यूं तो निगेटिव रोल्स से ज्यादा पॉपुलैरिटी कमाई मगर उन्होंने फिल्मों में कुछ अच्छे रोल्स भी किए. उनके बेटे शादाब खान ने भी फिल्मों में हाथ आजमाया. शादाब खान जब बॉलीवुड में लॉन्च हो रहे थे तो सभी को उम्मीदें थीं कि वे पिता अमजद खान जैसा करिश्मा बिखेरेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

Advertisement
8:51 AM (4 वर्ष पहले)

रिया चक्रवर्ती से लेकर परवीन बाबी तक, महेश भट्ट से जुड़े ये विवाद

Posted by :- priya shandilya

फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट का 20 सितंबर को बर्थडे है. महेश भट्ट को उनकी अलग अंदाज की फिल्मों के लिए जाना जाता है. फिल्मों के अलावा महेश भट्ट अक्सर खबरों में बने रहते हैं. कई बार वो विवादों में भी रह चुके हैं. 80 के दशक में महेश भट्ट उस वक्त विवादों में आए थे जब अपनी बड़ी बेटी पूजा के साथ क‍िस करते हुए उनकी एक फोटो कवर पर आई थी. इस किस पर विवाद हुआ था. पूजा को महेश भट्ट कई फिल्मों में डायरेक्ट कर चुके थे. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावे किए गए थे कि महेश भट्ट ने उस वक्त बयान दिया था कि अगर पूजा भट्ट उनकी बेटी नहीं होती तो वो शादी कर लेते.