Advertisement

Moose Jattana ने शमिता शेट्टी को किया ट्रोल, बिग बॉस 15 में एंट्री पर कही ये बात

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 सितंबर 2021, 7:02 PM IST

शमिता शेट्टी जल्द ही बिग बॉस 15 में नजर आने वाली हैं. ऐसे में बिग बॉस ओटीटी में उनके साथ नजर आईं मूस जट्टाना ने उनके नाम पर चुटकी ली है. मूस ने बिग बॉस 15 में शमिता के जाने का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह जीतने नहीं वाली हैं.

हाइलाइट्स

  • अर्जुन बिजलानी बने खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर
  • आलिया-रणबीर जोधपुर में साथ स्पॉट हुए
  • टाइगर 3 की शूटिंग पूरी कर इंडिया लौटे सलमान
  • सलमान खान जल्द शुरू करेंगे बिग बॉस 15 की शूटिंग

एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार के दिन दिलचस्प खबरों का सिलसिला चला. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से कई बड़ी खबरें आईं. वहीं कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट कर ऐलान भी हुआ. खतरों के खिलाड़ी 11 दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद खत्म हो गया है. अर्जुन बिजलानी ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म हौसला रख का ट्रेलर भी सामने आया. शमिता और राकेश के प्यार के चर्चे पूरा दिन होते रहे और डांस प्लस के सीजन 6 में ओलिंपिक नीरज गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार एंट्री की. कुल-मिलाकर सोमवार का दिन रोमांच से भरा रहा. 

7:00 PM (3 वर्ष पहले)

मूस जट्टाना ने उड़ाया शमिता का मजाक

Posted by :- pallavi

शमिता शेट्टी जल्द ही बिग बॉस 15 में नजर आने वाली हैं. ऐसे में बिग बॉस ओटीटी में उनके साथ नजर आईं मूस जट्टाना ने उनके नाम पर चुटकी ली है. मूस ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट लिखा, 'सूत्रों से पता चला है कि शमिता शेट्टी बिग बॉस के सीजन 16, 17 को भी साइन कर लिया है, लेकिन जीत नहीं पाई. अब उनसे सीजन 18 में मिलेंगे.'

6:50 PM (3 वर्ष पहले)

Riverdale एक्टर बने पिता 

Posted by :- pallavi

नेटफ्लिक्स के शो Riverdale के एक्टर KJ Apa पिता बन गए हैं. KJ और उनकी मॉडल गर्लफ्रेंड Clara Berry ने बेटे का स्वागत किया है. दोनों के बच्चे का जन्म 23 सितम्बर को हुआ था. क्लारा ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए उसे परफेक्ट बताया है. साथ ही बताया कि उन्होंने बेटे का नाम Sasha Vai Keneti Apa रखा है.

6:35 PM (3 वर्ष पहले)

राकेश ने किया शमिता को ट्रोल 

Posted by :- pallavi

राकेश बापत और शमिता शेट्टी के प्यारा के चर्चे इन दोनों हर तरफ हो रहे हैं. हाल में में दोनों ने एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन रखा था, जहां वह फैंस के सवालों के जवाब देते नजर आए. सेशन के दौरान एक यूजर ने शमिता से पूछा कि राकेश की कौन सी आदत है, जो उन्हें इरिटेट करती है. इसपर शमिता ने कहा कि वह चाय बहुत पीते हैं. वहीं राकेश ने शमिता के चाय बनाने के टैलेंट का मजाक बनाते हुए कहा कि वह काली चाय नहीं पीना चाहते.

6:20 PM (3 वर्ष पहले)

Global Citizen इवेंट के लिए दीया ने लिए पैसे? 

Posted by :- pallavi

हाल ही में मुंबई में Global Citizen इवेंट का आयोजन किया गया. 24 घंटों के इस इवेंट की शरूआत शनिवार को हुई थी. इसे प्रियंका चोपड़ा ने पेरिस में शुरू किया था, जिसके बाद यह न्यूयॉर्क और फिर मुंबई में हुआ. मुंबई के इवेंट को एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने होस्ट किया था. ऐसे में दीया के एक वीडियो पर एक शख्स ने उनसे पूछा कि उन्होंने इस उन्होंने इस इवेंट के लिए कितने पैसे लिये? दीया ने जवाब में कहा, 'कुछ भी नहीं लिया.'

Advertisement
6:05 PM (3 वर्ष पहले)

नेहा की जगह इंडियन आइडल में क्यों आईं बहन?

Posted by :- pallavi

इंडिया आइडल 12 को नेहा कक्कड़ ने बीच में छोड़ दिया था, जिसके बाद शो के मेकर्स जज के रूप में उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ को लेकर आए थे. हाल ही में कपिल शर्मा के शो में नेहा ने बताया कि आखिर ऐसा क्यों हुआ था. नेहा ने कहा कि यह कुर्सी का खेल है. आपकी जगह आपका ही कोई अपना जाना चाहिए. 

5:50 PM (3 वर्ष पहले)

हौसला रख का ट्रेलर रिलीज 

Posted by :- pallavi

शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म हौसला रखा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में एक सिंगल पिता की कहानी को दिखाया गया है, जिसकी पार्टनर उसे छोड़ देती है और उसे अपने बच्चे को अकेले संभालना पड़ता है. वहीं कुछ सालों बाद शख्स को एक लड़की से प्यार होता है और तब उसकी बीवी उसकी जिंदगी में वापस आ जाती है. ट्रेलर को देखने के बाद शहनाज गिल की खूब तारीफें हो रही हैं. 

5:35 PM (3 वर्ष पहले)

नहीं होगा नए जेम्स बॉन्ड का ऐलान 

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड एक्टर डेनियल क्रेग के जेम्स बॉन्ड सीरीज को छोड़ने के बाद नया बॉन्ड हीरो कौन होगा इसको लेकर चर्चा जोरों पर है. एक्टर टॉम हार्डी से लेकर रेगे जॉन पेज संग कई नाम हैं, जिनके नया जेम्स बॉन्ड होने के उम्मीद की जा रही है. बॉन्ड फिल्मों के प्रोड्यूसर Barbara Broccoli और Michael G. Wilson ने अपने हालिया इंटरव्यू में इसपर बात की है. दोनों ने कहा है कि वह अभी इस बारे में नहीं सोच रहे हैं. अभी वह डेनियल को अपना समय एन्जॉय करने दे रहे हैं. अगले साल फिल्मों के भविष्य के बारे में विचार किया जाएगा.

5:20 PM (3 वर्ष पहले)

Liger में माइक टाइसन की एंट्री 

Posted by :- pallavi

अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की पैन इंडिया फिल्म Liger में सुपरस्टार माइक टाइसन की एंट्री हो गई है. करण जौहर ने इस बात का ऐलान एक ट्वीट में किया है. करण ने बॉक्सिंग चैंपियन माइक टाइसन की एक वीडियो को शेयर किया है. वीडियो से जाहिर है कि फिल्म में विजय और माइक के बीच जबरदस्त बॉक्सिंग मैच देखने को मिलेगा. 

5:05 PM (3 वर्ष पहले)

मुमताज-धर्मेंद्र की हुई मुलाकात

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर धर्मेंद्र से मिलने के लिए एक्ट्रेस मुमताज उनके घर पहुंचीं. हाल ही में मुमताज ने धर्मेंद्र को सरप्राइज दिया और अपनी बहन के साथ उनके घर पहुंचीं. दोनों सीनियर एक्टर्स ने 2 से 3 घंटों तक बात. दोनों की मुलाकात से तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो वायरल हो रही हैं. 
 

Advertisement
4:52 PM (3 वर्ष पहले)

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने किया शक्ति मोहन को प्रपोज

Posted by :- Puneet Upadhyay

डांस प्लस 6 रियलिटी शो में टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने शो में शक्ति मोहन को प्रपोज कर दिया. इसका प्रोमो वीडियो सामने आया है. बता दें कि शो में नीरज का अंदाज भी काफी गजब का नजर आया. वे इस दौरान काफी कूल लग रहे थे. रेमो डिसूजा ने भी इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे नीरज संग नजर आ रहे हैं. 

 

4:03 PM (3 वर्ष पहले)

साड़ी में सारा अली खान का जलवा, ट्रेडिशनल आउटफिट में छाईं एक्ट्रेस

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री की सबसे क्यूट और बिंदास एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हाल ही में ट्रेडिशनल लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. सारा अली खान इस दौरान प्रिंटेड साड़ी में जबरदस्त लग रही हैं और उनकी ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सारा अली खान पिछले कुछ समय से अपने दोस्तों संग वेकेशन पर थीं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर मालदीव से फोटोज भी शेयर की थीं.

 

 

3:34 PM (3 वर्ष पहले)

सरदार उधम सिंह का ट्रेलर हुआ रिलीज, इसदिन आएगी फिल्म

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की कई सारी फिल्मेंं रिलीज होने की तैयारी में हैं. एक्टर की फिल्म सरदार उधम सिंह को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ गई हैं. फिल्म का टीजर जारी किया गया है और ये भी बता दिया गया है कि फिल्म कब रिलीज की जाएगी. इस मूवी को 16 अक्टूबर, 2021 के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. फैंस काफी समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे.

 

3:07 PM (3 वर्ष पहले)

शिल्पा शेट्टी ने Manike Mage Hithe गाने पर किया परफॉर्म

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर चैप्टर 4 का हिस्सा हैं और इसमें वे जज की भूमिका में नजर आती हैं. शो से शिल्पा शेट्टी के ढेर सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे पॉपुलर सॉन्ग Manike Mage Hithe पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस शो के दौरान कई सारे प्लेजर मोमेंट्स क्रिएट करती हैं और अपने फैंस को अपनी डांस परफॉर्मेंस से मंत्रमुग्ध कर देती हैं.

 

2:40 PM (3 वर्ष पहले)

आयुष्मान खुराना की फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म का इंतजार फैंस को हमेशा से रहता है. उनकी पिछली फिल्म गुलाबो सिताबो को फैंस से मिक्स्ड व्यूज मिले थे. कोरोना काल में उन्होंने चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म की शूटिंग की थी. अब उस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. उनकी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी 10 दिसंबर, 2021 को रिलीज की जाएगी. एक्टर ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर कर ये जानकारी साझा की.

 

Advertisement
1:55 PM (3 वर्ष पहले)

शमिता के गेम से नाराज देवोलीना 

Posted by :- pallavi

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी नजर आई थीं. हालांकि टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा है कि शमिता का गेम उन्हें अच्छा नहीं लगा था. देवोलीना का कहना है कि शमिता कैमरा को लेकर बहुत सोच रही थीं. देवोलीना ने कहा कि उन्हें शो में रियल कंटेस्टेंट पसंद आते हैं. 

1:45 PM (3 वर्ष पहले)

बच्चों को योग करते देख इमोशनल हुईं शिल्पा शेट्टी

Posted by :- pallavi

पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद शिल्पा शेट्टी मुश्किल समय से गुजरी हैं. ऐसे में वह अपने आप को मोटीवेट करने की कोशिश करती रहती हैं. अब शिल्पा ने अपने बच्चों में अपनी ताकत को ढूंढ लिया है. उन्होंने बच्चों की योग करते हुए वीडियो को शेयर कर इमोशनल मैसेज लिखा है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बेटे विआन को योग सिखाया था और अब विआन अपनी छोटी बहन के टीचर बन गए हैं. 

1:30 PM (3 वर्ष पहले)

प्रभास-अक्षय के बीच होगा क्लैश

Posted by :- pallavi

बाहुबली प्रभास और खिलाड़ी अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टक्कर लेने जा रहे हैं. साल 2022 में दोनों की बड़ी फिल्में आदिपुरुष और रक्षा बंधन रिलीज होने वाली हैं. दोनों के मेकर्स ने 11 अगस्त को अपनी रिलीज करने का फैसला लिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फायदा किसे मिलते है. 

1:15 PM (3 वर्ष पहले)

शाहिद कपूर ने किया मजेदार ट्वीट 

Posted by :- pallavi

शाहिद कपूर इन दिनों मजेदार पोस्ट करके के लिए चर्चा में बने हुए हैं. अब उन्होंने फैंस से बातचीत की है. इस बातचीत में एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहिद कपूर से पूछा कि बच्चों और बीवी में से किसे संभालना मुश्किल है? इसपर शाहिद ने जवाब दिया लगता है कि आपकी शादी नहीं हुई है. 

1:00 PM (3 वर्ष पहले)

नवंबर में रिलीज होगी जॉन की फिल्म 

Posted by :- pallavi

एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका हैं. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने बताया है कि यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होगी. इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें दो जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं. दोनों जॉन एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
12:45 PM (3 वर्ष पहले)

उल्टा मास्क पहनने के लिए सलमान ट्रोल 

Posted by :- pallavi

एक्टर सलमान खान ऑस्ट्रिया में अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग को पूरा कर भारत लौट आए हैं. सलमान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सलमान खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ध्यान दिया कि उन्होंने अपना मास्क उल्टा लगाया हुआ है. सलमान के मास्क पर SK डिजाइनर अंदाज में लिखा हुआ है. हालांकि एक्टर के उल्टा मास्क पहनने पर कुछ यूजर्स चुटकी ले रहे हैं. 

12:30 PM (3 वर्ष पहले)

नुसरत जहां ने मनाया बेटे का जन्मदिन

Posted by :- pallavi

तृणमूल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपने बेटे Yishaan के एक महीने के होने को सेलिब्रेट किया है. नुसरत और उनके पार्टनर यश दासगुप्ता ने बेटे के एक महीने के बर्थडे को सेलिब्रेट किया. इसका फोटो नुसरत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. बता दें कि 16 सितम्बर को Yishaan के नाम का ऐलान जनता के सामने किया गया था.  

12:15 PM (3 वर्ष पहले)

अर्जुन बिजलानी पर लगा इल्जाम

Posted by :- pallavi

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 11 की ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी ने जीती है. टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इसे लेकर सुर्खियों में भी बने हुए हैं. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अर्जुन की जीत शो में फिक्स थी. ऐसे में एक्टर ने जवाब में कहा है कि रोहित के सामने चीटिंग करना नामुमकिन है.

12:02 PM (3 वर्ष पहले)

श‍िल्पा शेट्टी ने शेयर किया पावरफुल मैसेज

Posted by :- priya shandilya

श‍िल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के जेल से निकलने के बाद एक बार फिर खास मैसेज शेयर किया है. उन्होंने आत्मनिर्भर के मुद्दे पर एक नोट शेयर किया है. Charles De Gaulle के कोट वाले पन्ने को शेयर कर बताया- 'परेशान‍ियों से जूझकर, उसूलों वाला शख्स खुद के पास वापस आता है. वो अपने सभी कर्मो को देखता है, उसकी जिम्मेदारी लेता है और उसे अपना बनाता है.' घर में चल रही इन परेशान‍ियों के बीच भी श‍िल्पा खुद को पॉज‍िट‍िव रख रही हैं.    

11:45 AM (3 वर्ष पहले)

बाब‍िल ने पुरानी यादों को किया ताजा

Posted by :- priya shandilya

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाब‍िल खान पुरानी यादों को समय समय पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड लीजेंड टॉम हैंक्स के साथ अपने प‍िता इरफान खान की फोटोज शेयर की हैं. टॉम हैंक्स, सुपरह‍िट मूवी फॉरेस्ट गंप के एक्टर हैं जिसके हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान उनका रोल निभा निभा रहे हैं. 

Advertisement
11:30 AM (3 वर्ष पहले)

Global Citizen Event में जाह्नवी कपूर

Posted by :- priya shandilya

जाह्नवी कपूर ने Global Citizen मुंबई Event में भाग लिया. उन्होंने इवेंट से अपना एक शानदार वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में जाह्नवी ने वेस्टर्न आउटफ‍िट में बड़ी खूबसूरती से अपना फिगर फ्लॉन्ट किया है. रोशनी की जगमगाहट के बीच जाह्नवी का यह वीड‍ियो खूब पसंद किया जा रहा है.  

11:15 AM (3 वर्ष पहले)

पापा रणधीर संग The Kapil Sharma Show में नजर आएंगी कर‍िश्मा कपूर

Posted by :- priya shandilya

कर‍िश्मा कपूर पहली बार अपने पापा रणधीर कपूर के साथ ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस देने वाली हैं. दोनों बाप-बेटी द कप‍िल शर्मा शो में बतौर गेस्ट नजर आएंगे. एक्ट्रेस ने अपने पापा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फैंस उन्हें शो में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. 

11:01 AM (3 वर्ष पहले)

India's Best Dancer 2 में मनीष पॉल की एंट्री

Posted by :- priya shandilya

मनीष पॉल ने इंड‍ियाज बेस्ट डांसर 2 में भारती सिंह और हर्ष लिंबाच‍िया को रिप्लेस कर होस्ट‍िंग की कमान संभाल ली है. मनीष शो करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें शो का कॉन्सेप्ट और इसमें जिस तरह के टैलेंट्स नजर आते हैं वो पसंद है. 

 

10:41 AM (3 वर्ष पहले)

उर्फी जावेद ने बैक फ्लॉन्ट करते शेयर की फोटो

Posted by :- priya shandilya

उर्फी जावेद ने पीठ फ्लॉन्ट करते हुए रेस्तरां से फोटो शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- मेनू बहुत फनी था. और हां मेरी पीठ पर acnes हैं दाग हैं, मैं इसे आसानी से एडिट कर सकती थी पर मुझे ये करने का मन नहीं था. इसे लेकर खबरें भी छपी थी पर किसी की बॉडी या चेहरा या स्क‍िन परफेक्ट नहीं होता है. मैं आज भी अपनी बॉडी से प्यार करती हूं और करती रहूंगी.  
 

10:33 AM (3 वर्ष पहले)

क्यों हुआ था अनुषा और करण कुंद्रा के ब्रेकअप?

Posted by :- priya shandilya

पिछले साल अप्रैल में करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद अनुषा बेहद टूट गई थीं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि करण ने उन्हें धोखा दिया और झूठ बोला था. अब हाल ही में हुए एक सवाल-जवाब सेशन में अनुषा ने ब्रेकअप की सीधी वजह बताई है. अनुषा ने लिखा- हम ईमानदारी, प्यार और खुशी के हकदार हैं. और इसकी शुरुआत खुद को प्यार करने से होती है. इसल‍िए मैंने खुद को चुना. 

Advertisement
10:16 AM (3 वर्ष पहले)

मां आयशा श्रॉफ को बेस्ट ट्रेन‍िंंग पार्टनर मानती हैं कृष्णा

Posted by :- priya shandilya

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने अपने पेरेंट्स के फिटनेस को लेकर बात की है. कृष्णा ने कहा कि उनके पापा जैकी और मां आयशा श्रॉफ दोनों ही बहुत एक्ट‍िव हैं. कृष्णा अपनी मां को अपनी फेवरेट ट्रेन‍िंग पार्टनर मानती हैं. वे कहती हैं कि आयशा श्रॉफ हर उम्र की मह‍िलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. 

10:00 AM (3 वर्ष पहले)

शमिता-राकेश के बीच बढ़ रहा प्यार

Posted by :- Neha Farheen

शमिता शेट्टी और राकेश बापट इन दिनों एक दूसरे संग स्पेशल टाइम स्पेंड कर रहे हैं. बिग बॉस 15 में एंट्री से शमिता और राकेश ने एक साथ लाइव आकर फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. दोनों की खास बॉन्डिंग भी देखने को मिली.

 

 

 

9:44 AM (3 वर्ष पहले)

दीया मिर्जा की बेटी संग दिखी खास बॉन्डिंग

Posted by :- Neha Farheen

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक खास पोस्ट किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटी संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं. 

दीया मिर्जा इंस्टा स्टोरी
9:25 AM (3 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 के प्रोमो में दिखी 4 कंटेस्टेंट्स की झलक

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. प्रोमो में शो में शामिल होने वाले 4 कंटेस्टेंट्स की झलक देखी जा सकती है. फैंस प्रोमो वीडियो सामने आने के बाद बेहद एक्साइटेड हैं. 

 

9:05 AM (3 वर्ष पहले)

KBC 13 में 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचीं ये नर्स

Posted by :- Neha Farheen

टीवी का पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है. अब शो में एक नर्स हॉट सीट पर बैठी हुई नजर आएंगी. नर्स सविता बेहद शानदार गेम खेलते हुए 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच जाएंगी. अब देखने वाली बात होगी कि वो 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बनती हैं या नहीं. 
 

Advertisement
8:47 AM (3 वर्ष पहले)

हेमा मालिनी ने सुपर डांसर 4 की कंटेस्टेंट फ्लोरिना को सिखाए अपने डांस स्टेप्स

Posted by :- Neha Farheen

बॉलीवुड इंड्स्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने सुपर डांसर 4 में कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती की. शो में शिरकत करके हेमा मालिनी शो की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक फ्लोरिनो संग डांस किया और उन्हें अपने गाने पर डांसिंग स्टेप्स भी सिखाए. 

 

8:32 AM (3 वर्ष पहले)

'टाइगर 3' की शूटिंग पूरी कर भारत लौटे सलमान

Posted by :- Neha Farheen

सलमान खान बीते लंबे समय से अलग-अलग देशों में अपनी मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान अब इंडिया वापस लौट आए हैं, क्योंकि 2 अक्टूबर से बिग बॉस 15 शुरू हो रहा है. इसलिए सलमान अब बिग बॉस 15 की शूटिंग शुरू करेंगे.

 

8:18 AM (3 वर्ष पहले)

जोधपुर में स्पॉट हुए आलिया-रणबीर

Posted by :- Neha Farheen

 रणबीर कपूर के 39वें बर्थडे से पहले रणबीर और आलिया एक साथ जोधपुर में स्पॉट किए गए. एयरपोर्ट के बाहर आलिया और रणबीर को एक दूसरे के साथ देखा गया. आलिया और रणबीर दोनों कैजुअल लुक में नजर आए. 

8:11 AM (3 वर्ष पहले)

अर्जुन बिजलानी बने KKK11 के विनर

Posted by :- Neha Farheen

टीवी के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. अर्जुन को शानदार ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये और एक चमचमाती कार भी मिली है. अर्जुन शो के विनर बनकर बेहद खुश हैं.