एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार के दिन दिलचस्प खबरों का सिलसिला चला. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से कई बड़ी खबरें आईं. वहीं कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट कर ऐलान भी हुआ. खतरों के खिलाड़ी 11 दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद खत्म हो गया है. अर्जुन बिजलानी ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म हौसला रख का ट्रेलर भी सामने आया. शमिता और राकेश के प्यार के चर्चे पूरा दिन होते रहे और डांस प्लस के सीजन 6 में ओलिंपिक नीरज गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार एंट्री की. कुल-मिलाकर सोमवार का दिन रोमांच से भरा रहा.
शमिता शेट्टी जल्द ही बिग बॉस 15 में नजर आने वाली हैं. ऐसे में बिग बॉस ओटीटी में उनके साथ नजर आईं मूस जट्टाना ने उनके नाम पर चुटकी ली है. मूस ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट लिखा, 'सूत्रों से पता चला है कि शमिता शेट्टी बिग बॉस के सीजन 16, 17 को भी साइन कर लिया है, लेकिन जीत नहीं पाई. अब उनसे सीजन 18 में मिलेंगे.'
नेटफ्लिक्स के शो Riverdale के एक्टर KJ Apa पिता बन गए हैं. KJ और उनकी मॉडल गर्लफ्रेंड Clara Berry ने बेटे का स्वागत किया है. दोनों के बच्चे का जन्म 23 सितम्बर को हुआ था. क्लारा ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए उसे परफेक्ट बताया है. साथ ही बताया कि उन्होंने बेटे का नाम Sasha Vai Keneti Apa रखा है.
राकेश बापत और शमिता शेट्टी के प्यारा के चर्चे इन दोनों हर तरफ हो रहे हैं. हाल में में दोनों ने एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन रखा था, जहां वह फैंस के सवालों के जवाब देते नजर आए. सेशन के दौरान एक यूजर ने शमिता से पूछा कि राकेश की कौन सी आदत है, जो उन्हें इरिटेट करती है. इसपर शमिता ने कहा कि वह चाय बहुत पीते हैं. वहीं राकेश ने शमिता के चाय बनाने के टैलेंट का मजाक बनाते हुए कहा कि वह काली चाय नहीं पीना चाहते.
हाल ही में मुंबई में Global Citizen इवेंट का आयोजन किया गया. 24 घंटों के इस इवेंट की शरूआत शनिवार को हुई थी. इसे प्रियंका चोपड़ा ने पेरिस में शुरू किया था, जिसके बाद यह न्यूयॉर्क और फिर मुंबई में हुआ. मुंबई के इवेंट को एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने होस्ट किया था. ऐसे में दीया के एक वीडियो पर एक शख्स ने उनसे पूछा कि उन्होंने इस उन्होंने इस इवेंट के लिए कितने पैसे लिये? दीया ने जवाब में कहा, 'कुछ भी नहीं लिया.'
इंडिया आइडल 12 को नेहा कक्कड़ ने बीच में छोड़ दिया था, जिसके बाद शो के मेकर्स जज के रूप में उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ को लेकर आए थे. हाल ही में कपिल शर्मा के शो में नेहा ने बताया कि आखिर ऐसा क्यों हुआ था. नेहा ने कहा कि यह कुर्सी का खेल है. आपकी जगह आपका ही कोई अपना जाना चाहिए.
शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म हौसला रखा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में एक सिंगल पिता की कहानी को दिखाया गया है, जिसकी पार्टनर उसे छोड़ देती है और उसे अपने बच्चे को अकेले संभालना पड़ता है. वहीं कुछ सालों बाद शख्स को एक लड़की से प्यार होता है और तब उसकी बीवी उसकी जिंदगी में वापस आ जाती है. ट्रेलर को देखने के बाद शहनाज गिल की खूब तारीफें हो रही हैं.
हॉलीवुड एक्टर डेनियल क्रेग के जेम्स बॉन्ड सीरीज को छोड़ने के बाद नया बॉन्ड हीरो कौन होगा इसको लेकर चर्चा जोरों पर है. एक्टर टॉम हार्डी से लेकर रेगे जॉन पेज संग कई नाम हैं, जिनके नया जेम्स बॉन्ड होने के उम्मीद की जा रही है. बॉन्ड फिल्मों के प्रोड्यूसर Barbara Broccoli और Michael G. Wilson ने अपने हालिया इंटरव्यू में इसपर बात की है. दोनों ने कहा है कि वह अभी इस बारे में नहीं सोच रहे हैं. अभी वह डेनियल को अपना समय एन्जॉय करने दे रहे हैं. अगले साल फिल्मों के भविष्य के बारे में विचार किया जाएगा.
अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की पैन इंडिया फिल्म Liger में सुपरस्टार माइक टाइसन की एंट्री हो गई है. करण जौहर ने इस बात का ऐलान एक ट्वीट में किया है. करण ने बॉक्सिंग चैंपियन माइक टाइसन की एक वीडियो को शेयर किया है. वीडियो से जाहिर है कि फिल्म में विजय और माइक के बीच जबरदस्त बॉक्सिंग मैच देखने को मिलेगा.
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर धर्मेंद्र से मिलने के लिए एक्ट्रेस मुमताज उनके घर पहुंचीं. हाल ही में मुमताज ने धर्मेंद्र को सरप्राइज दिया और अपनी बहन के साथ उनके घर पहुंचीं. दोनों सीनियर एक्टर्स ने 2 से 3 घंटों तक बात. दोनों की मुलाकात से तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो वायरल हो रही हैं.
डांस प्लस 6 रियलिटी शो में टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने शो में शक्ति मोहन को प्रपोज कर दिया. इसका प्रोमो वीडियो सामने आया है. बता दें कि शो में नीरज का अंदाज भी काफी गजब का नजर आया. वे इस दौरान काफी कूल लग रहे थे. रेमो डिसूजा ने भी इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे नीरज संग नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री की सबसे क्यूट और बिंदास एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हाल ही में ट्रेडिशनल लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. सारा अली खान इस दौरान प्रिंटेड साड़ी में जबरदस्त लग रही हैं और उनकी ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सारा अली खान पिछले कुछ समय से अपने दोस्तों संग वेकेशन पर थीं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर मालदीव से फोटोज भी शेयर की थीं.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की कई सारी फिल्मेंं रिलीज होने की तैयारी में हैं. एक्टर की फिल्म सरदार उधम सिंह को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ गई हैं. फिल्म का टीजर जारी किया गया है और ये भी बता दिया गया है कि फिल्म कब रिलीज की जाएगी. इस मूवी को 16 अक्टूबर, 2021 के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. फैंस काफी समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर चैप्टर 4 का हिस्सा हैं और इसमें वे जज की भूमिका में नजर आती हैं. शो से शिल्पा शेट्टी के ढेर सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे पॉपुलर सॉन्ग Manike Mage Hithe पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस शो के दौरान कई सारे प्लेजर मोमेंट्स क्रिएट करती हैं और अपने फैंस को अपनी डांस परफॉर्मेंस से मंत्रमुग्ध कर देती हैं.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म का इंतजार फैंस को हमेशा से रहता है. उनकी पिछली फिल्म गुलाबो सिताबो को फैंस से मिक्स्ड व्यूज मिले थे. कोरोना काल में उन्होंने चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म की शूटिंग की थी. अब उस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. उनकी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी 10 दिसंबर, 2021 को रिलीज की जाएगी. एक्टर ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर कर ये जानकारी साझा की.
बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी नजर आई थीं. हालांकि टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा है कि शमिता का गेम उन्हें अच्छा नहीं लगा था. देवोलीना का कहना है कि शमिता कैमरा को लेकर बहुत सोच रही थीं. देवोलीना ने कहा कि उन्हें शो में रियल कंटेस्टेंट पसंद आते हैं.
पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद शिल्पा शेट्टी मुश्किल समय से गुजरी हैं. ऐसे में वह अपने आप को मोटीवेट करने की कोशिश करती रहती हैं. अब शिल्पा ने अपने बच्चों में अपनी ताकत को ढूंढ लिया है. उन्होंने बच्चों की योग करते हुए वीडियो को शेयर कर इमोशनल मैसेज लिखा है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बेटे विआन को योग सिखाया था और अब विआन अपनी छोटी बहन के टीचर बन गए हैं.
बाहुबली प्रभास और खिलाड़ी अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टक्कर लेने जा रहे हैं. साल 2022 में दोनों की बड़ी फिल्में आदिपुरुष और रक्षा बंधन रिलीज होने वाली हैं. दोनों के मेकर्स ने 11 अगस्त को अपनी रिलीज करने का फैसला लिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फायदा किसे मिलते है.
शाहिद कपूर इन दिनों मजेदार पोस्ट करके के लिए चर्चा में बने हुए हैं. अब उन्होंने फैंस से बातचीत की है. इस बातचीत में एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहिद कपूर से पूछा कि बच्चों और बीवी में से किसे संभालना मुश्किल है? इसपर शाहिद ने जवाब दिया लगता है कि आपकी शादी नहीं हुई है.
एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका हैं. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने बताया है कि यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होगी. इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें दो जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं. दोनों जॉन एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं.
एक्टर सलमान खान ऑस्ट्रिया में अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग को पूरा कर भारत लौट आए हैं. सलमान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सलमान खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ध्यान दिया कि उन्होंने अपना मास्क उल्टा लगाया हुआ है. सलमान के मास्क पर SK डिजाइनर अंदाज में लिखा हुआ है. हालांकि एक्टर के उल्टा मास्क पहनने पर कुछ यूजर्स चुटकी ले रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपने बेटे Yishaan के एक महीने के होने को सेलिब्रेट किया है. नुसरत और उनके पार्टनर यश दासगुप्ता ने बेटे के एक महीने के बर्थडे को सेलिब्रेट किया. इसका फोटो नुसरत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. बता दें कि 16 सितम्बर को Yishaan के नाम का ऐलान जनता के सामने किया गया था.
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 11 की ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी ने जीती है. टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इसे लेकर सुर्खियों में भी बने हुए हैं. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अर्जुन की जीत शो में फिक्स थी. ऐसे में एक्टर ने जवाब में कहा है कि रोहित के सामने चीटिंग करना नामुमकिन है.
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के जेल से निकलने के बाद एक बार फिर खास मैसेज शेयर किया है. उन्होंने आत्मनिर्भर के मुद्दे पर एक नोट शेयर किया है. Charles De Gaulle के कोट वाले पन्ने को शेयर कर बताया- 'परेशानियों से जूझकर, उसूलों वाला शख्स खुद के पास वापस आता है. वो अपने सभी कर्मो को देखता है, उसकी जिम्मेदारी लेता है और उसे अपना बनाता है.' घर में चल रही इन परेशानियों के बीच भी शिल्पा खुद को पॉजिटिव रख रही हैं.
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान पुरानी यादों को समय समय पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड लीजेंड टॉम हैंक्स के साथ अपने पिता इरफान खान की फोटोज शेयर की हैं. टॉम हैंक्स, सुपरहिट मूवी फॉरेस्ट गंप के एक्टर हैं जिसके हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान उनका रोल निभा निभा रहे हैं.
जाह्नवी कपूर ने Global Citizen मुंबई Event में भाग लिया. उन्होंने इवेंट से अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जाह्नवी ने वेस्टर्न आउटफिट में बड़ी खूबसूरती से अपना फिगर फ्लॉन्ट किया है. रोशनी की जगमगाहट के बीच जाह्नवी का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
करिश्मा कपूर पहली बार अपने पापा रणधीर कपूर के साथ ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस देने वाली हैं. दोनों बाप-बेटी द कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट नजर आएंगे. एक्ट्रेस ने अपने पापा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फैंस उन्हें शो में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
मनीष पॉल ने इंडियाज बेस्ट डांसर 2 में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को रिप्लेस कर होस्टिंग की कमान संभाल ली है. मनीष शो करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें शो का कॉन्सेप्ट और इसमें जिस तरह के टैलेंट्स नजर आते हैं वो पसंद है.
उर्फी जावेद ने पीठ फ्लॉन्ट करते हुए रेस्तरां से फोटो शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- मेनू बहुत फनी था. और हां मेरी पीठ पर acnes हैं दाग हैं, मैं इसे आसानी से एडिट कर सकती थी पर मुझे ये करने का मन नहीं था. इसे लेकर खबरें भी छपी थी पर किसी की बॉडी या चेहरा या स्किन परफेक्ट नहीं होता है. मैं आज भी अपनी बॉडी से प्यार करती हूं और करती रहूंगी.
पिछले साल अप्रैल में करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद अनुषा बेहद टूट गई थीं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि करण ने उन्हें धोखा दिया और झूठ बोला था. अब हाल ही में हुए एक सवाल-जवाब सेशन में अनुषा ने ब्रेकअप की सीधी वजह बताई है. अनुषा ने लिखा- हम ईमानदारी, प्यार और खुशी के हकदार हैं. और इसकी शुरुआत खुद को प्यार करने से होती है. इसलिए मैंने खुद को चुना.
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने अपने पेरेंट्स के फिटनेस को लेकर बात की है. कृष्णा ने कहा कि उनके पापा जैकी और मां आयशा श्रॉफ दोनों ही बहुत एक्टिव हैं. कृष्णा अपनी मां को अपनी फेवरेट ट्रेनिंग पार्टनर मानती हैं. वे कहती हैं कि आयशा श्रॉफ हर उम्र की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं.
शमिता शेट्टी और राकेश बापट इन दिनों एक दूसरे संग स्पेशल टाइम स्पेंड कर रहे हैं. बिग बॉस 15 में एंट्री से शमिता और राकेश ने एक साथ लाइव आकर फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. दोनों की खास बॉन्डिंग भी देखने को मिली.
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक खास पोस्ट किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटी संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं.
बिग बॉस 15 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. प्रोमो में शो में शामिल होने वाले 4 कंटेस्टेंट्स की झलक देखी जा सकती है. फैंस प्रोमो वीडियो सामने आने के बाद बेहद एक्साइटेड हैं.
टीवी का पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है. अब शो में एक नर्स हॉट सीट पर बैठी हुई नजर आएंगी. नर्स सविता बेहद शानदार गेम खेलते हुए 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच जाएंगी. अब देखने वाली बात होगी कि वो 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बनती हैं या नहीं.
बॉलीवुड इंड्स्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने सुपर डांसर 4 में कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती की. शो में शिरकत करके हेमा मालिनी शो की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक फ्लोरिनो संग डांस किया और उन्हें अपने गाने पर डांसिंग स्टेप्स भी सिखाए.
सलमान खान बीते लंबे समय से अलग-अलग देशों में अपनी मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान अब इंडिया वापस लौट आए हैं, क्योंकि 2 अक्टूबर से बिग बॉस 15 शुरू हो रहा है. इसलिए सलमान अब बिग बॉस 15 की शूटिंग शुरू करेंगे.
रणबीर कपूर के 39वें बर्थडे से पहले रणबीर और आलिया एक साथ जोधपुर में स्पॉट किए गए. एयरपोर्ट के बाहर आलिया और रणबीर को एक दूसरे के साथ देखा गया. आलिया और रणबीर दोनों कैजुअल लुक में नजर आए.
टीवी के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. अर्जुन को शानदार ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये और एक चमचमाती कार भी मिली है. अर्जुन शो के विनर बनकर बेहद खुश हैं.