Advertisement

Entertainment News Updates: उर्वशी रौतेला ने पहनी पिंक बॉडीकॉन ड्रेस, फ्लॉन्ट किए कर्व्ज

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 सितंबर 2021, 7:26 PM IST

30 September 2021 Entertainment News: गुरुवार को एंटरटेनमेंट जगत में खबरों का सिलसिला जारी रहा. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला गोल्डन कलर के फ्लोर लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपने कर्व्ज फ्लॉन्ट किए. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

हाइलाइट्स

  • ब्रिटनी के पिता सस्पेंड
  • 2021-22 में बॉलीवुड फिल्मों के क्लैश
  • बिग बॉस में आएंगे विशाल कोटियन
  • कपिल का शो छोड़ रहीं अर्चना?

30 September 2021 Entertainment News: गुरुवार को एंटरटेनमेंट जगत में खबरों का सिलसिला जारी रहा. आज के दिन बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक से कई बड़ी-छोटी खबरें सामने आईं. 2021 से लेकर साल 2022 तक बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. इसी के साथ कई बड़ी फिल्मों के क्लैश भी होने जा रहे हैं. वहीं, हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जेमी को सस्पेंड कर दिया गया. टीवी जगत से भी कई बड़ी कबरें सामने आईं.

7:22 PM (3 वर्ष पहले)

उर्वशी ने ढाया पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में कहर

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने खुद की पिंक बॉडीकॉन शिमरी ड्रेस में फोटोज पोस्ट की थीं जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. इस फ्लोर लेंथ ड्रेस में उर्वशी काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

6:04 PM (3 वर्ष पहले)

गीता-टेरेंस ने उडा़या मलाइका का मजाक

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'द कपिल शर्मा शो' में इस बार के वीकेंड एपिसोड में मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस नजर आएंगे. दर्शकों का यह भरपूर मनोरंजन करते दिखाई देंगे. इस एपिसोड में गीता और टेरेंस, मलाइका की तरह वॉक करते नजर आएंगे, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस थोड़ी ऑक्वर्ड महसूस करती दिखाई देंगी.

5:39 PM (3 वर्ष पहले)

विक्की के चेहरे पर लगी चोट, आए 13 टांके

Posted by :- Khushboo Vishnoi

फिल्म 'सरदार उधम' में विक्की कौशल के चेहरे पर जो चोट का निशान नजर आ रहा है, वह असली है. इसके लिए उन्हें 13 टांके आए थे. दरअसल, विक्की को यह शूट से पहले चोट लगी थी, लेकिन बाद में यह चेहरे का निशान फिल्म का हिस्सा बन गई.  

5:18 PM (3 वर्ष पहले)

No Time To Die में जेम्स बॉन्ड ने पहना पिंक टक्सीडो

Posted by :- Khushboo Vishnoi

रॉयल एल्बर्ट हॉल में रेड कारपेट पर डेनियल क्रैग फूशिया टक्सीडो पहने नजर आए. ब्राउन, ग्रे, ब्लू और ब्लैड कलर को छोड़कर उन्होंने यह कलर चुना. हाल ही में एक्टर की फिल्म 'नो टाइम टू डाय' रिलीज हुई है.

Advertisement
4:53 PM (3 वर्ष पहले)

फैन ने शाहरुख को कहा- दिल्ली वाला

Posted by :- Khushboo Vishnoi

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि क्या वह आज भी 'दिल्ली वाले' हैं. शाहरुख ने कहा कि बातचीत करने के अंदाज से आज भी लोग मुझे दिल्ली वाला ही समझते हैं. शो-शा गिरी मुझे समझ नहीं आती.

4:33 PM (3 वर्ष पहले)

उमर रियाज ने फैंस से मांगा सपोर्ट

Posted by :- Hansa Koranga

आसिम रियाज के भाई उमर बिग बॉस 15 में शिरकत करेंगे. खबरें हैं कि गुरुवार को ग्रैंड प्रीमियर का शूट होने वाला है. ऐसे में बिग बॉस हाउस में जाने से पहले उमर रियाज ने अपने फैंस से उन्हें सपोर्ट करने की अपील की है. बता दें, शो में उमर रियाज को उनके भाई आसिम इंट्रोड्यूस करेंगे.

4:14 PM (3 वर्ष पहले)

2 साल बाद बिग बॉस के मंच पर दिखेंंगे आसिम रियाज!

Posted by :- Hansa Koranga

आसिम रियाज के भाई उमर रियाज बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. शो 2 अक्टूबर से ऑनएयर होने वाला है.खबरें हैं कि ग्रैंड प्रीमियर के दिन आसिम रियाज दो साल बाद बिग बॉस के मंच पर नजर आएंगे. वे शो में अपने भाई उमर रियाज को इंट्रोड्यूस करेंगे साथ ही होस्ट सलमान खान संग बातचीत करेंगे.

3:56 PM (3 वर्ष पहले)

क्या कम टीआरपी की वजह से बंद हो रहा सुपर डांसर 4?

Posted by :- Hansa Koranga

जल्द ही सुपर डांसर 4 का फिनाले होगा. इस वीकेंड सेमी फिनाले एपिसोड शूट होगा. जहां तब्बू और बाबा रामदेव आकर शो की शान बढ़ाएंगे. खबरें हैं कि शो के ऑफएयर होने की वजह इसकी कम टीआरपी है. जिसके बाद मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया. हालांकि इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल बातें सामने नहीं आईं.

3:35 PM (3 वर्ष पहले)

 कार्तिक आर्यन ने 'फ्रेडी' की शूटिंग की पूरी

Posted by :- Hansa Koranga

कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 2' का शेड्यूल पूरा करने के बाद फ्रेडी की शूटिंग शुरू कर दी थी.अब एक्टर ने इस फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली है. कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का शेड्यूल खत्म होने की घोषणा की. कार्तिक की पोस्ट पर फराह खान ने चुटकी लेते हुए पूछा, "How fast r u finishing movies???" 

Advertisement
3:20 PM (3 वर्ष पहले)

सरदार उधम की शूटिंग से पहले विक्की के चेहरे पर लगी थी चोट

Posted by :- Neha Farheen

विक्की कौशल ने अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार उधम के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. एक्टर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले उन्हें चेहरे पर चोट लग गई थी, जिसके कारण उनके चेहरे पर 13 टांके लगे थे. हालांकि, चोट के निशान ने सरदार उधम की शूटिंग को प्रभावित नहीं किया, क्योंकि यह उनके कैरेक्टर का हिस्सा बन गया था.

 

 

 

3:02 PM (3 वर्ष पहले)

श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड अभिनव कोहली को कोर्ट से मिली राहत

Posted by :- Neha Farheen

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्टर अभिनव कोहली को अपने बेटे से रोजाना आधे घंटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने और वीकेंड पर उनसे दो घंटे मिलने की इजाजत दे दी है. 

 

2:18 PM (3 वर्ष पहले)

क्यों ट्रोेल हो रहीं रश्मिका मंदाना?

Posted by :- Hansa Koranga

साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को उनके एक नए एड को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. रश्मिका इसमें विक्की कौशल के अंडरगारमेंट को घूरती दिख रही हैं. रश्मिका के फैंस उनसे अपसेट नजर आ रहे हैं.

1:57 PM (3 वर्ष पहले)

कब शादी करेंगे अली फजल-रिचा चड्ढा?

Posted by :- Hansa Koranga

बॉलीवुड कपल अली फजल-रिचा चड्ढा की शादी का प्लान काफी समय से अटक रहा है. लेकिन अब कोरोना के हालात बेहतर होने के चलते कपल ने शादी का फैसला कर लिया है. अली फजल ने अपनी वेडिंग डेट का भी खुलासा किया है, उनके मुताबिक अगले साल जनवर या फरवरी में वे शादी कर लेंगे.

1:33 PM (3 वर्ष पहले)

शर्लिन चोपड़ा ने दिया गहना वशिष्ठ को जवाब

Posted by :- Hansa Koranga

गहना वशिष्ठ ने पिछले दिनों कहा था कि ने शर्लिन चोपड़ा को राज कुंद्रा की पूजा करनी चाहिए. गहना के इस बयान पर शर्लिन का रिएक्शन सामने आया है. शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा- रूपा की बनियान हम पहनेंगे, तो रूपा क्या पहनेगी ??? राज कुंद्रा की पूजा हम करेंगे, तो दीदी किसकी पूजा करेंगी ??? बताओ ज़रा..

Advertisement
1:15 PM (3 वर्ष पहले)

अल्लू अर्जुन को तोहफे में मिली 160 साल पुरानी पिस्टल

Posted by :- Hansa Koranga

साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन पिछले दिनों यूएई गए थे. इस दौरान एक मलयाली बिजनेसमैन ने एक्टर को 160 पुरानी पिस्टल गिफ्ट की. इस पिस्टल को एक्टर को गिफ्ट करते हुए अल्लू अर्जुन की तस्वीर वायरल हो रही है. 

12:57 PM (3 वर्ष पहले)

सरदार उधम सिंह का ट्रेलर रिलीज

Posted by :- Hansa Koranga

विक्की कौशल की मचअवेटेड फिल्म सरदार उधम सिंह का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मूवी में विक्की कौशल का उम्दा काम नजर आता है. शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म सरदार उधम सिंह की कहानी बताती है. फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और क्रिस्टी एवर्टन भी अहम भूमिकाओं में हैं. अमोल पाराशर स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे. मूवी 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.

12:37 PM (3 वर्ष पहले)

करण मेहरा को घरेलू हिंसा केस में मिली अग्रिम जमानत

Posted by :- Hansa Koranga

टीवी एक्टर करण मेहरा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. करण मेहरा के मुताबिक उन्हें और उनके परिवार को निशा रावल द्वारा उनके खिलाफ दायर घरेलू हिंसा मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है. मालूम हो, इस साल जून में निशा ने करण और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. करण ने इंटरव्यू में कहा कि अब तक एक तलवार लटकी थी अब एक राहत है

12:18 PM (3 वर्ष पहले)

NBA के ब्रांड एंबेसडर बने रणवीर सिंह

Posted by :- Hansa Koranga

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को NBA का भारत में ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.एनबीए एक्टर रणवीर सिंह संग काम करने को लेकर काफी खुश है. वहीं रणवीर का कहना है कि उन्हें बचपन से एनबीए और बास्केटबॉल पसंद है. वे एनबीए के कल्चर, इसके म्यूजिक और एंटरटेनमेंट से प्रभावित रहे हैं.

12:00 PM (3 वर्ष पहले)

सुपर डांसर 4 के सेमी फिनाले में आएंगे बाबा रामदेव

Posted by :- Neha Farheen

सुपर डांसर चैप्टर 4 अपने फाइनल्स की ओर बढ़ रहा है. हस हफ्ते में शो के सेमी फिनाले एपिसोड में योग गुरू बाबा रामदेव एंट्री करेंगे. इस दौरान वो कंटेस्टेंट्स को योग भी सिखाते हुए दिखाई देंगे. 

 

 

 

Advertisement
11:45 AM (3 वर्ष पहले)

बैकलेस ड्रेस में निक्की तंबोली का सिजलिंग वीडियो

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 14 से फेमस होने वाली निक्की तंबोली आज एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. निक्की के ग्लैमरस लुक इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. निक्की ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉडीकॉन सिजलिंग ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. बैकलेस ड्रेस में निक्की का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.  

 

11:26 AM (3 वर्ष पहले)

मनोज मुंतशिर पर लगे आरोप पर गीताबेन रबारी ने ऐसे किया रिएक्ट

Posted by :- Neha Farheen

बॉलीवुड के जाने माने गीतकार मनोज मुंतशिर बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का उनका गाना 'तेरी मिट्टी' 2005 के पाकिस्तानी गाने से कॉपी किया गया है. अब इस पूरे विवाद पर गीता बाबरी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा-"ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कोई विवाद नहीं है, यह सिर्फ कुछ ना समझ लोगों  द्वारा कही बातें हैं.

 

11:07 AM (3 वर्ष पहले)

#MSDhoniTheUntoldStory फिल्म को पांस साल हुए पूरे

Posted by :- Neha Farheen

#MSDhoniTheUntoldStory फिल्म को आज पूरे पांच साल हो गए हैं. यह फिल्म आज ही के दिन रिलीज हुई थी. इस खास मौके पर फैंस फिल्म से जुड़े पुराने वीडियो और फोटोज के जरिए फिल्म के शानदार पलों को याद कर रहे हैं. 

 

10:48 AM (3 वर्ष पहले)

सोहा अली खान ने मनाया बेटी का चौथा बर्थडे

Posted by :- Neha Farheen

एक्ट्रेस सोहा अली खान ने बीते दिन अपनी लिटिल प्रिंसेस इनाया का चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोहा ने बेटी के बर्थडे पार्टी की थीम 'इनाया का यूनिकॉर्न लैंड' रखी थी. एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. 
 

सोहा अली खान इंस्टाग्राम स्टोरी
10:32 AM (3 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 से बाहर हैं दिव्या अग्रवाल

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में एंट्री करना चाहती थीं. लेकिन दिव्या को शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. इस पर आज तक से खास बातचीत में दिव्या ने कहा कि वो यह समझ नहीं पा रही हैं कि आखिर हो क्या रहा है. 

Advertisement
10:15 AM (3 वर्ष पहले)

गीता-टेरेंस ने उड़ाया मलाइका का मजाक 

Posted by :- pallavi

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में गीता कपूर, टेरेंस लुइस और मलाइका अरोड़ा नजर आने वाले हैं. यह सभी अपने शो सुपर डांसर के नए सीजन का प्रमोशन करने पहुंचेंगे. ऐसे में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें गीता और टेरेंस, मलाइका का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं. प्रोमो से जाहिर है कि शो में काफी मस्ती होने वाली है. 


 

10:00 AM (3 वर्ष पहले)

अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को लेकर किया पोस्ट 

Posted by :- pallavi

श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आज भी अभिनव, अपने बेटे रेयांश को लेकर श्वेता पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच अब अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर श्वेता पर तंज कसा है. हाल ही में श्वेता बिजी शिड्यूल के चलते तबीयत बिगने से अस्पताल में भर्ती हुई हैं. ऐसे में अभिनव ने कहा कि लोगों के सामने सुंदर बनने के चक्कर में वह बीमार हो गईं.

9:45 AM (3 वर्ष पहले)

ऑडिशन के लिए वॉशरूम में कपड़ें बदलती थीं डोनल

Posted by :- pallavi

बिग बॉस 15 में टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट हिस्सा ले रही हैं. डोनल के नाम की पुष्टि शो की तरफ से हो गई है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने में डोनल को काफी संघर्ष करना पड़ा है. भले ही आज डोनल एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं लेकिन वे अपने स्ट्रगल दिनों को भूलीं नहीं हैं. आजतक से खास बातचीत के दौरान डोनल ने बताया कि ऑडिशन के दौरान उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. डोनल अपने ऑडिशन के दिनों को याद कर बताती हैं, ज्यादातर ऑडिशन अंधेरी वेस्ट के इलाकों में होते हैं. मैं कांदीवली में रहती हूं. मुझे अंधेरी पहुंचने में एक घंटे लग ही जाते हैं. हमें कई बार एक दिन में तीन से पांच ऑडिशन से गुजरना पड़ता था. ऐसे में कहीं वेस्टर्न ड्रेस की जरूरत होती है, तो कहीं इंडियन ट्रेडिशनल में ऑडिशन मांगते थे. इसके चलते अंधेरी के मॉल में मुझे कपड़ें चेंज करने पड़ते थे. 

9:30 AM (3 वर्ष पहले)

मुमताज से मुलाकात पर बोले धर्मेंद्र 

Posted by :- pallavi

हाल ही में गुजरे जमाने के स्टार्स धर्मेंद्र और मुमताज की मुलाकात हुई थी. मुमताज, धर्मेंद्र के घर उनसे मिलने पहुंची थीं. ऐसे में अब धर्मेंद्र ने इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा, 'हमें और मिलना चाहिए.' साथ ही धर्मेंद्र ने कहा कि सोशल डिस्टेंस आम बात हो गई है. ऐसे में कोई किसी से नहीं मिलता है. कभी-कभी आपको अकेला भी महसूस होने लगता है. हालिया स्थिति को देखते हुए मुमताज का आना बहुत अच्छा था. हमारी मुलाकात कई सालों एक बाद हुई है.'

9:15 AM (3 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 का नया प्रोमो आया सामने 

Posted by :- pallavi

बिग बॉस 15 का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और सिंगर Akasa नजर आ रही हैं. दोनों की शक्ल से पर्दा उठा दिया गया है. प्रोमो में दोनों दिलकश अदाएं दिखाते हुए डांस कर रही हैं. 

Advertisement
9:00 AM (3 वर्ष पहले)

कपिल का शो छोड़ रहीं अर्चना?

Posted by :- pallavi

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही अर्चना पूरन सिंह चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले पर अर्चना पूरन सिंह ने कहा है कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू शो में फिर से वापसी करना चाहेंगे तो वह द कपिल शर्मा शो में अपनी सीट खाली करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना पूरन सिंह ने कहा- "अगर सिद्धू सच में कपिल शर्मा शो में मेरी जगह दोबारा एंट्री करना चाहेंगे, तो मेरे पास और भी कई काम हैं, जिन्हें मैंने पिछले कुछ महीनों में ठुकराया है. मैं शो के लिए हफ्ते में दो दिन शूटिंग करती हूं, इसलिए मैं कोई और असाइनमेंट नहीं कर सकती हूं, जो मुंबई या इंडिया से बाहर है."

8:45 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता हुए सस्पेंड

Posted by :- pallavi

बुधवार को लॉस एंजलिस के एक जज ने हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जेमी स्पीयर्स को सिंगर के बिजनेस अफेयर्स से सस्पेंड कर दिया. जेमी पिछले 13 सालों से बेटी ब्रिटनी के बिजनेस को कंट्रोल कर रहे थे. लॉस एंजलिस की सुपीरियर कोर्ट जज ब्रेंडा पेनी ने कहा, 'हाल की स्थिति सही नहीं है. इससे टॉक्सिक पर्यावरण की बू आ रही है जिसे देखते हुए जेमी स्पीयर्स का सस्पेंशन आज से किया जाता है.'

8:30 AM (3 वर्ष पहले)

बिग बॉस में आएंगे विशाल कोटियन

Posted by :- pallavi

टीवी पर बीरबल का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर विशाल कोटियान के बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं. विशाल ने कई माइथोलॉजिकल शोज में काम किया है. वे टीवी के पॉपुलर हीरोज में शामिल हैं. विशाल को बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट देखने से पहले चलिए जानते हैं उनके बारे में.
 

8:15 AM (3 वर्ष पहले)

2021-22 में बॉलीवुड फिल्मों के क्लैश

Posted by :- pallavi

पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से सिनेमा इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभाव‍ित हुई थी. कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया तो वहीं कुछ ने थ‍िएटर के खुलने तक अपनी फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी थी. अब महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने का ऐलान कर दिया है. इस अनाउंसमेंट के आते ही 2021 से लेकर 2022 तक की बड़ी फिल्मों के रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है.