Advertisement

Entertainment News Live: आदित्य नारायण ने सुनाई संघर्ष की कहानी, कंगना रनौत ने शेयर की ये फोटो

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 सितंबर 2020, 8:50 PM IST

शनिवार को एंटरटेनमेंट जगत के लिए काफी कुछ खास है. ड्रग्स मामले में एनसीबी ने पूछताछ के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण-सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को बुलाया है. वहीं टीवी की दुनिया में भी कई बड़े अपडेट्स देखने मिलेंगे. बिग बॉस को लेकर जबरदस्त बज क्रिएट किया जा रहा है. आइए जानते हैं बॉलीवुड, हॉलीवुड और टीवी जगत की कई दिलचस्प खबरों के अपडेट्स...

हाइलाइट्स

  • दीपिका-सारा से एनसीबी की पूछताछ
  • 6 साल तक नहीं मिला था कोई काम: आदित्य
  • आदित्य नारायण बोले- आउटसाइडर की तरह मांगता हूं काम
  • एक्टर चंकी पांडे का बर्थडे आज
8:50 PM (4 वर्ष पहले)

फैमिली संग दुबई में खूब एंजॉय कर रहे संजय दत्त, पत्नी मान्यता ने शेयर की फोटोज

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों दुबई में फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. एक्टर को कुछ समय पहले ही इस बात का पता चला है कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं. इसके बाद से उन्होंने अपने इलाज से पहले उन फिल्मों की शूटिंग खत्म करने का निर्णय लिया है जिसमें वे बिजी थे. इसके बाद एक्टर कैंसर से अपना इलाज कराएंगे. इस समय एक्टर अपनी पत्नी मान्यता दत्त और दोनों बच्चों इकरा और शाहरान संग एंजॉय कर रहे हैं. मान्यता ने सोशल मीडिया पर एंजॉयमेंट के दौरान की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

8:49 PM (4 वर्ष पहले)

अनन्या पांडे ने बर्थडे पर किया पापा चंकी पांडे को विश, शेयर किया क्यूट थ्रोबैक वीडियो

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक हैं. अनन्या पांडे की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और वे सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों से रूबरू होती हैं. एक्ट्रेस के पुराने फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिसमें फैंस क्यूट अनन्या को देख खुश हो जाते हैं. अनन्या अपने पिता और बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के बहुत करीब हैं और उनके साथ तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अनन्या ने पिता चंकी पांडे के बर्थडे के मौके पर अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है और उन्हें बर्थडे विश किया है. 

5:41 PM (4 वर्ष पहले)

राजकीय सम्मान के साथ दिग्गज सिंगर एस पी बालासुब्रमण्यम को दी गई अंतिम विदाई

Posted by :- Puneet Upadhyay

महान गायक एस पी बालासुब्रमण्यम को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दे दी गई. सिंगर के उनके फॉर्म हाउस पर राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया. सिंगर ने शुक्रवार को चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनकी तबीयत काफी वक्त से खराब चल रही थी. सिंगर को 4 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनकी कोविड रिपोर्ट तो कुछ समय में निगेटिव आ गई थी मगर सिंगर पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए थे तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. पूरे 50 दिन उनका इलाज चले जिसके बाद सिंगर जिंदगी से जंग हार गए और सभी को छोड़ कर हमेशा के लिए चले गए. इलैयाराजा के संगीत के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

5:41 PM (4 वर्ष पहले)

निधन के बाद एस पी बालासुब्रमण्यम का पुराना वीडियो वायरल, फैन को सरप्राइज देते नजर आए

Posted by :- Puneet Upadhyay

वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है जिसकी आँखें श्रिलंका में एक एक्सिडेंट के दौरान चली गई थीं. इसके बाद शख्स को बालासुब्रमण्यम के गानों से हिम्मत मिली. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स किस तरह से बालासुब्रमण्यम का पॉपुलर सॉन्ग Chinna Pura Ondru गा रहा है. उसी दौरान पीछे से बालासुब्रमण्यम आते हैं और शख्स को सरप्राइज कर देते हैं.

Advertisement
4:33 PM (4 वर्ष पहले)

'कसौटी...' को लेकर पार्थ समथान ने लिखा इमोशनल लेटर, फैंस से कही ये बात

Posted by :- pallavi

टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' के फैन्स के लिए अगला हफ्ता काफी इमोशनल होने वाला है. पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस स्टारर ये सीरियल अगले हफ्ते ऑफ एयर होने वाला है. इस सीरियल के बंद होने की खबरों के बीच पार्थ समथान ने अपने फैंस, को-स्टार्स और प्रोड्यूसर एकता कपूर के लिए एक खास मैसेज दिया है. एक इंटरव्यू में पार्थ समथान ने कहा है कि 'कसौटी जिंदगी के 2' की बदौलत उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ सीखा है.

4:27 PM (4 वर्ष पहले)

फिर शुरू होगी शाहिद कपूर-मृणाल ठाकुर स्टारर जर्सी की शूटिंग, ये सीन रह गए थे बाकी

Posted by :- Puneet Parashar

तमाम फिल्ममेकर्स अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग पर लौट चुके हैं और इसी क्रम में एक्टर शाहिद कपूर भी फिल्म जर्सी पर काम दोबारा शुरू करने वाले है. कोरोना काल में इस फिल्म की शूटिंग पर भी ब्रेक लग गया था लेकिन अब अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी.

4:27 PM (4 वर्ष पहले)

Bigg Boss 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने फैन्स के लिए लॉन्च किया Sid Heart फिल्टर, वीडियो वायरल

Posted by :- Puneet Parashar

सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं लेकिन वह जब भी सोशल मीडिया पर आते हैं तो कुछ दिलचस्प जरूर अपने फैन्स के साथ साझा करते हैं. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने फैन्स के लिए एक इंस्टा फिल्टर की लॉन्चिंग की. इस फिल्टर के जरिए फैन्स अपने पीछे सिड हर्ट क्रिएट कर सकते हैं.

4:14 PM (4 वर्ष पहले)

राम गोपाल वर्मा की 'दिशा एनकाउंटर' का ट्रेलर रिलीज

Posted by :- priya shandilya

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपनी अलग कहानियों के लिए जाने जाते हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में सच्ची घटना, अंडरवर्ल्ड, माफ‍िया, राजनीति के इर्द-गिर्द होती हैं. ऐसी है एक सच्ची घटना पर राम गोपाल वर्मा ने अपनी नई फिल्म 'दिशा एनकाउंटर' का ऐलान किया है. राम गोपाल वर्मा की ये नई फिल्म हैदराबाद रेप एनकाउंटर पर आधार‍ित है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें घटना की दर्दनाक झलक देखी जा सकती है. 

3:51 PM (4 वर्ष पहले)

बॉर्डर पर जवान भी देखते हैं तारक मेहता: सोनालिका

Posted by :- Monika Gupta

सोनालिका जोशी यानी माधवी ने बताया कि उनसे बातचीत के दौरान कई आर्मी वाइव्स ने बताया कि उनके पति बॉर्डर पर ये शो देखते हैं. ये जान कर अच्छा लगता है. 3 हजार एपिसोड पूरा होने के मौके पर ईटाइम्स टीवी से बातचीत में सोनालिका ने अपनी यादों को शेयर किया. शो से जुड़ी बातों को बताया.

Advertisement
3:30 PM (4 वर्ष पहले)

धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद गिरफ्तार

Posted by :- Monika Gupta

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में पूछताछ और गिरफ्तारी का दौर जारी है. शनिवार को मुंबई की एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड से जुड़े क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. क्षितिज धर्मा प्रोडक्शन में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर (EP) थे. बता दें कि एनसीबी ने कुछ दिन पहले ही उनसे लगातार पूछताछ की थी और क्षितिज को अभी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक दिन पहले ही क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने बुलाकर घंटों पूछताछ की थी. आरोप है कि क्षितिज ड्रग डीलर से ड्रग लेता था. 
 

3:26 PM (4 वर्ष पहले)

एरिका ने फैन्स को कहा शुक्रिया

Posted by :- pallavi

टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 का अंत जल्द ही होने जा रहा है. एकता कपूर के सबसे पॉपुलर सीरियल्स का रीबूट ये शो दर्शकों के लिए बेहद खास रहा और इसे ढेर सारा प्यार भी दिया गया. आज इस शो को दो साल हो गए हैं और इस मौके पर प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका ने फैन्स और दर्शकों को इस बात के लिए शुक्रिया कहा है.  

3:00 PM (4 वर्ष पहले)

नेपोटिज्म पर माही विज, 'सेट पर पहुंची तो पता चला किसी और को ले लिया है'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

टीवी की दुनिया में अपने अभिनय से अलग जगह बनाने वाली माही विज मानती हैं कि नेपोटिज्म सभी जगह देखने को मिलता है. एक इंटरव्यू में माही ने बताया है कि उन्होंने भी ये सब देखा है, उन्हें भी बुरा लगा है. एक किस्सा शेयर करते हुए माही कहती हैं- कई फिल्मों के लिए साइन किया गया, लेकिन फिर रिप्लेस कर दिया गया. बॉलीवुड में ऐसे कैंप काफी एक्टिव हैं. टीवी में भी ये सब होता है. जिस दिन मुझे सेट पर रिपोर्ट करना था, मुझे पता चला कि किसी और को ले लिया गया है. बुरा तो लगता है, पर आपको मेहनत और किस्मत का फल मिलता है, मुझे भी मिला है.

3:00 PM (4 वर्ष पहले)

'माल है' वाली वाट्सएप चैट पर दीपिका का कबूलनामा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

खबरों के मुताबिक पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण ने बड़ा कबूलनामा किया है. उन्होंने एनसीबी के सामने मान लिया है कि जिस वाट्सएप चैट को लेकर विवाद है, उस चैट का वे भी एक हिस्सा हैं. दीपिका का ये कबूलनामा काफी अहम माना जा रहा है. उसी चैट में वे करिश्मा से ड्रग्स के सिलसिले में बात करती हैं,. ऐसे में उनका अब इस बात को कबूल करना उन्हें  मुश्किलों में डाल सकता है.

2:48 PM (4 वर्ष पहले)

निम्रत कौर ने सुनाई संघर्ष की कहानी 

Posted by :- Monika Gupta

हाल के इंटरव्यू में निम्रत ने बताया कि वे मुंबई में कैसे कई बार टूटीं, पर हिम्मत नहीं हारीं. उन्होंने बताया कि पहली बार मुंबई आने के बाद वे साइबर कैफे जाया करती थीं और प्रोडक्शन हाउसेज का नाम खोजतीं और फिर उनके ऑफिस अपने फोटोग्राफ देने जाती थीं. उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें बहुत दिक्कत होती थी, कई बार वे टूट जाती थीं. पीसीओ से मां को खोन करके घंटों रोया करती थीं. 

Advertisement
2:16 PM (4 वर्ष पहले)

NCB ऑफिस पहुंचीं श्रद्धा कपूर-सारा अली खान, Photos

Posted by :- priya shandilya

एनसीबी ऑफिस में शन‍िवार को फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज पूछताछ के लिए पहुंच गई हैं. सबसे पहले दीप‍िका पादुकोण एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंचीं. उनके बाद उनकी मैनेजर कर‍िश्मा प्रकाश पहुंचीं. फिर श्रद्धा कपूर और सारा अली खान ने भी एनसीबी के दफ्तर में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा ली है. तीनों एक्ट्रेसेज एनसीबी के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी के साथ आई हैं. 

1:18 PM (4 वर्ष पहले)

श्रद्धा-सारा से समीर वानखेड़े की पूछताछ

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का मोड़ बॉलीवुड के लिए मुश्किल का सबब बनता जा रहा है. जहां करण जौहर की 2019 में हुई पार्टी पर दोबारा सवाल उठ रहे हैं, वहीं सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया है. श्रद्धा एनसीबी के दफ्तर पहुंच चुकी है. दोनों ने अपनी लीगल टीम से सलाह मशवरा कर लिया है. श्रद्धा के बाद अब सारा अली खान भी एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई हैं.

1:07 PM (4 वर्ष पहले)

रिया के वकील ने की नए मेड‍िकल बोर्ड के गठन की मांग

Posted by :- priya shandilya

रिया के वकील ने नए मेड‍िकल टीम के गठन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा- 'सुशांत केस की मेड‍िकल टीम को लीड कर रहे एम्स के डॉ. सुधीर गुप्ता द्वारा तस्वीरों के आधार पर 200 प्रतिशत खुलासे की बात एक खतरनाक ट्रेंड है. जांच को निष्पक्ष और छेड़छाड़ मुक्त बनाने के लिए सीबीआई को एक नई मेड‍िकल बोर्ड बनानी चाहिए. बिहार इलेक्शंस की शाम तक एजेंसी को प्री-डिटरमाइंड रिजल्ट्स के लिए दबाव दिया जा रहा है. हमने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का वीआरएस कुछ दिनों पहले देखा है. इस तरह के काम दोहराए नहीं जाने चाहिए'. 

1:05 PM (4 वर्ष पहले)

दीपिका पादुकोण से 3-4 राउंड में पूछताछ

Posted by :- pallavi

बताया ये भी जा रहा है कि एनसीबी दीपिका पादुकोण से तीन से चार राउंड में पूछताछ कर सकती है. पहले राउंड में जया साहा और करिश्मा प्रकाश की स्टेटमेंट को लेकर सवाल-जवाब हो सकते हैं तो वहीं दूसरे राउंड में व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट को लेकर, चैट और उनके फोन को लेकर पूछताछ हो सकती हैं. तीसरे राउंड में जांच से जुड़ी बातें दीपिका से पूछी जा सकती हैं और चौथे राउंड में दीपिका और करिश्मा का आमना सामना करवाया जा सकता है. दोनों को साथ बैठकर एक दूसरे का सामना करेंगी.

12:49 PM (4 वर्ष पहले)

माही विज ने डिलीवरी के समय को किया याद

Posted by :- priya shandilya

माही विज और जय भानुशाली टीवी के पॉपुलर कपल हैं. दोनों सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. इन दिनों कपल अपनी एक साल की बेटी तारा के साथ गोवा में शॉर्ट वेकेशन मना रहा है. इस बीच माही ने बेटी की डिलीवरी के समय को याद कर थ्रोबैक फोटो शेयर की है. 

Advertisement
12:22 PM (4 वर्ष पहले)

शहजाद देओल बिग बॉस 14 में लेंगे एंट्री?

Posted by :- Monika Gupta

कई कंटेस्टेंट के बिग बॉस में एंट्री लेने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि, जान के अलावा किसी और नाम पर अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. अब एक नए स्टार के शो में एंट्री लेने की खबरें आ रही हैं. पिंकविला की खबर के मुताबिक, शहजाद देओल शो में हिस्सा ले सकते हैं. Ace of Space में शहजाद नजर आए थे. इस शो से उन्हें काफी फेम मिला था. खबरें हैं कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया था. मेकर्स पंजाबी टैलेंट को शो में लाने के इच्छुक हैं. अब देखना होगा कि शो में शहजाद एंट्री लेते हैं या नहीं.

11:54 AM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर शूट कर चुके हैं सलमान?

Posted by :- Monika Gupta

कोरोना वायरस के कारण इस बार बिग बॉस का फॉर्मेट पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि जिस बिग बॉस की ओपनिंग बहुत शानदार और टीआरपी बटोरने वाली हुआ करती थी उसकी शूटिंग पहले ही हो चुकी है. शो के होस्ट सलमान खान ने ग्रैंड प्रीमियर शूट कर लिया है और कंस्टेंट अब सीधे बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा- "फिल्म सिटी के पास किसी होटल में क्वारनटीन होने से पहले ही कुछ कंटेस्टेंट ने ग्रैंड प्रीमियर के लिए अपनी परफॉर्मेंस की शूटिंग कर ली है. कंटेस्टेंट ने सलमान खान के साथ अपना इंट्रोडेक्शन भी शूट कर लिया है. अब वो लोग सीधे घर में एंट्री लेंगे. घर में एंट्री लेने से पहले उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. प्रीमियर के लिए ज्यादातर शूटिंग पहले ही हो चुकी है.''

11:27 AM (4 वर्ष पहले)

इश्क में मरजांवा के वायरल 'सूटकेस' सीन पर बोलीं हेली शाह

Posted by :- pallavi

अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली चीजों पर ध्यान देते हैं तो आपने सीरियल इश्क में मरजावां 2 के सूटकेस वाले सीन को जरूर देखा होगा. इस सीन में एक्ट्रेस हेली शाह अपने कमरे से निकलकर आती हैं, फिसलकर दीवार से टकराती हैं और बेहोश होकर एक सूटकेस में गिर जाती हैं. फिर उन्हें कोई उठाकर ली जाता है और पानी में फेंक देता है. इस सीन के चर्चे खूब हुए थे और सोशल मीडिया पर इसका काफी मजाक भी बना था. वीडियो के वायरल होने के बाद अब एक्ट्रेस हेली शाह ने इस बारे में बात की है.

10:47 AM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 में नजर आएंगे गौतम गुलाटी?

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस शो में इस बार कई पुराने प्रतियोगियों को भी जोड़ा जा रहा है. कोविड 19 के कारण शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव आया है. पुराने प्रतियोगी घर के अंदर जाएंगे और बतौर सेलिब्रेटिज इस गेम में हिस्सा भी लेंगे. अब गौतम गुलाटी के भी शो के अंदर जाने की खबर है. बता दें कि गौतम को बिग बॉस के 14 वें सीजन का ऑफर दिया गया, कहा जा रहा है कि गौतम ने दिलचस्पी भी दिखाई थी लेकिन शायद उन्होंने बाद में मना कर दिया, क्योंकि बिग बॉस के डेट्स उनकी फिल्म के शूट के डेट्स से क्लैश कर रहे थे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गौतम शो में आते हैं या नहीं.

10:40 AM (4 वर्ष पहले)

NCB के सवालों का जवाब देने पहुंचीं दीप‍िका पादुकोण

Posted by :- priya shandilya

ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने के बाद दीप‍िका पादुकोण सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. एनसीबी द्वारा समन भेजने के बाद शन‍िवार को दीप‍िका पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस पहुंच चुकी हैं. वे अकेले ही एनसीबी के दफ्तर पहुंची हैं. इससे पहले चर्चा थी कि दीप‍िका के साथ उनके पति एक्टर रणवीर सिंह भी एनसीबी की पूछताछ में शामिल होंगे. बाद में एनसीबी ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें रणवीर की ओर से ऐसी कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है. समन सिर्फ दीप‍िका को भेजा गया है इसल‍िए पूछताछ में वही मौजूद होंगी. 
 

Advertisement
9:54 AM (4 वर्ष पहले)

कंगना ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, काशी विश्वनाथ मंद‍िर में जूही चावला संग आईं नजर

Posted by :- priya shandilya

कंगना रनौत इन दिनों विवादों से घ‍िरी हुई हैं, लेक‍िन इस बीच वे अपने मूड को खुशमिजाज बनाए रखने का कोई मौका नहीं गंवा रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने गार्डन से फूलों के बीच तस्वीर साझा की थी. अब उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें वे काशी विश्वनाथ के मंद‍िर में नजर आ रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि काशी विश्वनाथ के मंद‍िर में उनके साथ एक्ट्रेस जूही चावला भी साथ ध्यान मग्न देखी जा सकती हैं. 

9:12 AM (4 वर्ष पहले)

फैन के पिता को था मुंह का कैंसर, सोनू सूद ने की मदद

Posted by :- Monika Gupta

सोनू की वजह से एक शख्स की जान बच गई है. सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन ने बताया था कि उनके पिता को मुंह का कैंसर है. वे लिखते हैं- सर मेरे पिता 10 महीनों से मुंह के कैंसर से जंग लड़ रहे थे. लेकिन आज मैंने अपने पिता को मुस्कुराते हुए देखा. ये सिर्फ और सिर्फ आपकी वजह से हो पाया है. मेरे पिता का ट्रीटमेंट शुरू होने जा रहा है. अपना हाथ हमेशा हम पर बनाए रखें. अब फैन के इस मैसेज से सोनू सूद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि उनके फैन के पिता अब ठीक हो जाएंगे. वे भावुक अंदाज में फैन को जवाब में लिखते हैं- पिता की तो पूरी दुनिया में सबसे अच्छी मुस्कान होती है.

9:11 AM (4 वर्ष पहले)

NCB के सामने आज पेश होंगी सारा-दीप‍िका-श्रद्धा, पूछे जाएंगे ये सवाल

Posted by :- priya shandilya

ड्रग्स मामले में शुक्रवार को एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से एनसीबी ने पूछताछ की. रकुल के अलावा कर‍िश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद से भी एनसीबी की पूछताछ जारी रही. आज यान‍ी शन‍िवार का दिन बेहद खास है क्योंकि आज एनसीबी के इन सवालों का सामना दीप‍िका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज को करना है. आइए जानते हैं क्या हो सकता है एनसीबी के सवालों की लिस्ट में. 

8:14 AM (4 वर्ष पहले)

आदित्य ने किया खूब संघर्ष

Posted by :- Monika Gupta

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने बताया है कि उन्हें 6 साल तक कोई काम नहीं मिला था. ये हाल तब था जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला में हिट गाना गाया था. इस बारे में वे कहते हैं- राम लीला के बाद मैं कई म्यूजिक डायरेक्टर्स से मिला था. प्रीतम, विशाल शेखर, शंकर एहसान लॉय से मुलाकात के बावजूद मुझे कोई काम नहीं मिला. मुझे 6 साल तक कोई काम नहीं दिया गया. इंटरव्यू में आदित्य ने इस बात का भी जिक्र किया कि स्टार किड का उन्हें कोई फायदा नहीं मिला. वे कहते हैं- मुझे तो 25 साल बाद काम मिलना शुरू हुआ था. मुझे पिछले साल ए आर रहमान ने बुलाया था. ये मौका भी 20 साल बाद आया था. विशाल-शेखर को भी 18 की उम्र से जानता हूं, लेकिन मुझे काम नहीं दिया गया.