अभिनव ने कहा, ‘मैं आज एक हफ्ते के बाद अपने बेटे रेयांश से मिला. लेकिन श्वेता ने कुछ ही देर बाद फिर उसे मुझसे दूर कर दिया.’ ये बताते हुए अभिनव उदास हो और उनके दिल का दर्द उनकी आवाज में छलक आया. आजतक से बात करते हुए अभिनव कोहली ने कहा, ‘जब से मेरी शादी हुई है तब से लेकर आजतक मैंने हर वो काम किया, जिससे मैं खुद को एक अच्छा पिता और पति साबित कर सकूं. लेकिन अफसोस मेरी लाख कोशिशों के बाद भी आज मैं अकेला हूं. अपने बेटे से दूर हूं, क्योंकि श्वेता तिवारी सेलेब्रिटी है इसलिए दुनिया की नजरों में बुरा साबित हो रहा हूं.’
बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान ने सोमवार को अपना 55वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में शाहरुख के फैन्स से उनके लिए बधाईयों की झड़ी लगा दी थी. इसके साथ सोशल मीडिया पर तमाम स्टार्स ने भी शाहरुख खान को जन्मदिन के लिए शुभकामनाएं दीं. दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, महेश बाबू, कपिल शर्मा, राजकुमार राव, करीना कपूर संग बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई सेलेब्स ने शाहरुख को जन्मदिन विश किया था. अब बादशाह खान ने सभी को शुक्रिया कहा है.
शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के साथ लॉकडाउन फेज में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. अच्छा-खासा समय घर पर बिताने के बाद शाहिद कपूर इनदिनों फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बाहर हैं. इस दौरान वे वाइफ मीरा राजपूत को मिस कर रहे हैं. एक्टर ने अपने हालिया पोस्ट में दिल का हाल बयां किया और बताया कि वे मीरा को कितना मिस कर रहे हैं. उन्होंने मीरा के साथ की एक फोटो भी शेयर की.
दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेसेज में से एक हैं. जहां कई एक्ट्रेसेज ओवर द टॉप स्टाइल के लिए पसंद की जाती हैं वहीं दिशा को उनके सिंपल और कम्फर्टेबल स्टाइल के लिए जाना जाता है. दिशा हमेशा ही सिंपल लेकिन बेहद क्यूट आउटफिट्स में नजर आती हैं. उनके अंदाज को फैन्स खूब पसंद भी करते हैं और उन्हें फॉलो कर कॉपी करना फैन्स के लिए काफी आसान भी है. अब दिशा पाटनी ने एक और बहुत सिंपल लेकिन सुन्दर आउटफिट कैरी किया है, जिसे देखकर फैन्स के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ भी उनपर फ़िदा हो गए हैं.
असल में बात नैना सिंह के ग्रीन टी पीने से हुई थी. नैना के पास ग्रीन टी नहीं थी और उन्होंने जान कुमार सानू से इसे मांगा था. इसपर जान को कहा गया कि कोई भी लग्जरी आइटम वह किसी को भी नहीं दे सकते. ऐसे में एजाज ने नैना का सिगरेट का पैकेट उसे ले लिया, जिससे नैना नाराज हो गईं. नैना भी सिगरेट का पैकेट छिन जाने के बाद कहती हैं कि वो खाना नहीं बनाएंगी. अब देखना होगा कि क्या सिगरेट का पैकेट घर में एजाज की कैप्टेंसी को हिला देगा.
बीते एपिसोड में कविता कौशिक ने सलमान खान के सामने अपना पक्ष रखा और एजाज संग दोस्ती का सच बयां किया. कविता ने फिर से साफ किया कि वे एजाज से मुश्किल से तीन बार मिली हैं. उन्होंने साथ में कोई मील तक नहीं शेयर किया है. कविता ने ये भी कहा कि उन्होंने एजाज के लिए खाना बनाया था जब वे अकेले थे और परेशान थे. एजाज से जुड़ी ये पर्सनल चीजें सामने लाने पर पवित्रा काफी गुस्सा दिखीं. पवित्रा ने कविता की इस हरकत को चीप करार दिया. पवित्रा के मुताबिक, किसी को खाना खिलाने की बात को नेशनल टेलीविजन पर यूं बताना, एहसान जताना काफी चीप हरकत है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौहर खान का निकाह उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार से दिसंबर में फिक्स हो गया है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, जैद और गौहर खान 24 दिसबंर को शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. कपल की शादी का फंक्शन मुंबई के होटल में होगा. ये सेलिब्रेशन 2 दिनों तक चलेगा. खबरों के मुताबिक, पिछले दिनों गोवा वैकेशन से लौटे जैद-गौहर ने अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए शहर का विजिट किया था.
बॉलीवुड स्टार्स हमेशा से हैलोवीन का त्योहार रोचक अंदाज में मनाते रहे हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. शिल्पा शेट्टी से लेकर सोनम कपूर ने हैलोवीन पर अपना हॉरर लुक दिखाया. हैलोवीन पर स्टार्स की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस क्रम में अब एक्टर दिलजीत दोसांझ का नाम भी जुड़ गया है. एक्टर हौलोवीन के मौके पर बड़े फनी अंदाज में फैन्स को डराते नजर आ रहे हैं.
अंकिता लोखंडे पिछले काफी समय से सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी राय रखने को लेकर चर्चा में थीं. इस मुश्किल समय में उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन ने भी उनका पूरा साथ निभाया. विक्की के इस सपोर्ट के लिए अब अंकिता का प्यार उमड़ पड़ा है. उन्होंने विक्की के लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है.
रियलिटी शो बिग बॉस 14 में एजाज खान और पवित्रा पुनिया की केमिस्ट्री सभी को पसंद आ रही है. घर के अंदर दोनों के बीच नोंक-झोंक और दोस्ती देखने में भी मजा आ रहा है. पवित्रा ने एजाज के प्रति अपने अट्रैक्शन का जिक्र भी किया था, लेकिन एजाज इमोशंस होने के बावजूद उन्हें स्वीकार नहीं करना चाहते. वे पवित्रा से बस दोस्ती तक ही अपना रिलेशन रखते हैं. ऐसा क्यों, इस बात का जवाब एजाज ने वीकेंड का वार एपिसोड में दिया है.
पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 12वां सीजन अब तक दिलचस्प रहा है. शो में कई कंटेस्टेंट्स आए और अच्छी धनराशि जीतकर गए. इस सीजन में अब तक दो कंटेस्टेंट्स ने 50 लाख की सबसे बड़ी रकम जीती है. अब लगता है बहुत जल्द एक और नाम इसमें जुड़ने वाला है. चैनल ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है.
90s से लेकर 2000s तक बॉलीवुड में केदारनाथ भट्टाचार्य उर्फ कुमार सानू ने राज किया है. कुमार सानू की आवाज के उन दिनों में कई दीवाने हुआ करते थे. इतना ही नहीं सिंगर ए नाम एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. लेकिन अपने करियर के साथ-साथ कुमार ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
एक्ट्रेस और शाहरुख खान की करीबी दोस्त जूही चावला ने एक्टर के जन्मदिन को खास बनाने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैंने शाहरुख खान के जन्मदिन पर #CauveryCalling के लिए 500 पेड़ लगाए हैं. को-एक्टर , को-प्रोड्यूसर से लेकर को-ऑनर तक. ये काफी लंबी, कलरफुल और इवेंटफुल जर्नी रही. हैप्पी बर्थडे शाहरुख.
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने पोस्ट-वेडिंग पति गौतम किचलू के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा की है. ये तस्वीरें शादी से पहले की है, पर अब काजल ने इन फोटोज में उनकी साड़ी के पीछे की बैकग्राउंड स्टोरी भी शेयर की है. दरअसल, काजल का यह लाजवाब यलो साड़ी चार महीने पहले लॉकडाउन के बीच यानी जून में तैयार किया गया था. अब मैचिंग मास्क पहने काजल ने पति संग ये प्री-वेडिंग फोटोज शेयर किए हैं.
बिग बॉस 14 में बहुत जल्द सीन फिर पलटने वाला है. इस सोमवार शो में ट्विस्ट देखने को मिलेगा वो भी डबल एविक्शन के तौर पर. पिछले दो हफ्तों के एविक्शन में सारा गुरपाल और शहजाद देओल घर से बाहर हुए थे. वहीं तीसरे हफ्ते कोई एविक्शन नहीं हुआ, पर अब शो के चौथे हफ्ते में दो लोग घर से बेघर होते नजर आएंगे.
कई यूजर्स कविता के बिग बॉस के एविक्ट होने की दुआ कर रहे थे. ऐसे लोगों को कविता की दोस्त काम्या पंजाबी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. काम्या ने कविता का सपोर्ट करते हुए शो का वो क्लिप शेयर किया है, जहां सलमान खान ने कविता के एविक्शन की बात कही थी. लेकिन बाद में इसे मजाक बताया था. काम्या ने ट्वीट कर लिखा- हाहा दुश्मन ज्यादा खुश ना हो, और वो दोस्त जो शादी में आए थे जो दोस्ती के लिबास में दुश्मन हैं वो भी खुश ना हो. क्योंकि कविता नहीं आ रही बाहर. अभी बहुत टाइम है इसलिए थोड़ा योगा कर लो. जलन कम हो जाए शायद. उफ इनका तो योगा से भी कुछ नहीं होगा.
हैलोवीन सेलिब्रेशन पर सोशल मीडिया सेलेब्स के स्पेशल गेटअप की वायरल तस्वीरों से पट गई थी. सोनम कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा का मजेदार लुक इंटरनेट पर छाया हुआ था. अब प्रेग्नेंट करीना कपूर ने भी हैलोवीन सेलिब्रेशन की फोटोज साझा की है. इनमें तैमूर को पहचान पाना मुश्किल है.
जहां शाहरुख खान 55 साल के हो गए हैं. वहीं सुहाना की बेस्टी शनाया कपूर 21 साल की हो गई हैं. सुहाना ने इंस्टा स्टोरी पर एक थ्रोबैक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. ये फोटो 2 नवबंर 2019 की है. जिसमें सुहाना के साथ शाहरुख खान और शनाया कपूर नजर आ रहे हैं. सुहाना ने दोनों को बर्थडे पोस्ट पर लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे बेस्ट फ्रेंड्स LOL. मजेदार ये था कि अपनी पोस्ट में सुहाना खान ने शाहरुख और शनाया की उम्र का भी अपडेट दिया है. पोस्ट में सुहाना ने लिखा- 55 और 21 हाहाहाहा.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख 2 नवंबर को अपना 55वां बर्थडे मना रहे हैं. जहां शाहरुख के लिए यह दिन खास है वहीं उनके फैंस के लिए भी यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं है. अपने सुपरस्टार के जन्मदिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए उनके फैंस ने अपने-अपने तरीके से इसे मनाया है. एक फैन ग्रुप ने 5555 कोविड किट्स डोनेट करने का ऐलान किया है.
ऐश्वर्या राय ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. फोटोज में ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या नजर आ रही हैं. दोनों की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. व्हाइट आउटफिट में ऐश्वर्या गॉर्जियस लग रही हैं. वहीं आराध्या ने फ्लोरल फ्रॉक पहनी है. ऐश्वर्या ने इस पोस्ट में उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद देने वालों को शुक्रिया कहा है. ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा- मेरी जिंदगी का प्यार, आराध्या मेरी एंजेल, मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं. जिसकी कोई सीमा नहीं है. तुम्हें बेहिसाब शुक्रिया. मेरे सभी शुभचिंतकों का भी शुक्रिया जो मेरे लिए आज और हर दिन दुआ करते हैं. आप सभी पर भगवान अपनी कृपा बनाए रखे.
बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में काफी ड्रामा देखने को मिला. शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कविता कौशिक पूरे एपिसोड में अपसेट नजर आईं. शो की शुरुआत में ही छह लोगों ने उनपर गैर-जरूरी होने का ठप्पा लगाया. एजाज खान संग उनकी लड़ाई हुई, जिस दौरान उनकी काफी बहसबाजी देखी गई. इन सबसे दुखी होकर शो के अंत में कविता का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बिग बॉस पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या के साथ ट्रेडिशनल अटायर में एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ अभिषेक बच्चन ने कैप्शन में लिखा- हैपी बर्थडे वाईफी. हर एक चीज के लिए शुक्रिया. उस हर चीज के लिए जो तुमने हमारे लिए किया और उसकी अहमियत समझी. भगवान करे कि आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहें और खुश रहें. हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.
शाहरुख ने एक शो में अपने सबसे बड़े डर का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें अपने आइकॉनिक स्टाइल से सबसे ज्यादा डर लगता है. इस डर के पीछे किंग खान वजह बताते हैं कि उन्हें डर है कि कोई उनके हाथ ना काट डाले. हालांकि, उनका यह डर बहुत अजीबो-गरीब है, पर डर तो आखिर डर है. शाहरुख ने बताया कि उन्हें बांहें खोलने वाले अपने सबसे पॉपुलर स्टाइल से ही डर लगता है. उन्हें डर लगता है कि कोई कभी उनके हाथ ना काट ले. दर्जी के सामने जब मेजरमेंट भी देते हैं तो वे नर्वस हो जाते हैं. बड़ी ही असहजता से वे अपने हाथ ऊपर उठाते हैं.