Advertisement

पुष्पा 3 में नहीं होंगे फहाद फाज‍िल! डायरेक्टर से हुए नाराज, वीड‍ियो हुआ वायरल

डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा 2' में जिस तरह से फहाद फाज‍िल के किरदार इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत को दिखाया गया था, उससे एक्टर के फैंस काफी निराश हुए थे. खुद फहाद भी अपने रोल से खुश नहीं थे. अब खबर आ रही है कि फहाद फाज‍िल का किरदार 'पुष्पा 3' में नहीं दिखाई देगा.

क्या फहाद फासिल होंगे पुष्पा 3 में? क्या फहाद फासिल होंगे पुष्पा 3 में?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इंडिया के सबसे बड़े एक्टर बन चुके हैं. उनकी नई फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़कर अपना ही एक नया रिकॉर्ड बनाया है. अल्लू अर्जुन के स्टाइल और ना झुकने वाले एटिटूड के कारण फिल्म हर जगह बड़ी साबित होती नजर आ रही है. फिल्म ने हिंदी भाषा में भी धांसूं कमाई की है. 

Advertisement

फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार को एक और बेहतरीन एक्टर फहाद फाज‍िल ने टक्कर दी थी. फहाद का काम पहले पार्ट में इतना जबरदस्त था कि उनके फैंस की उम्मीदें फिल्म के दूसरे पार्ट से भी बंध गई थीं. लेकिन फिल्म में उनका किरदार उतना खास नहीं था. अब, खबर है कि फहाद फासिल 'पुष्पा 3' में नजर नहीं आएंगे. 

'पुष्पा 3' से भंवर सिंह शेखावत की छुट्टी?

'पुष्पा 2' फिल्म के एंड में हमने देखा था कि फिल्म के मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी है. यानी, पुष्पा के रूल की कहानी सिर्फ दूसरे पार्ट तक ही सीमित नहीं होगी. पुष्पा को तीसरे पार्ट में इंटरनेशनल खिलाड़ी भी दिखाया जाएगा. लेकिन क्या उसमें फहाद फाज‍िल का किरदार भंवर सिंह शेखावत भी शामिल होगा? खबरों की माने तो फहाद फाज‍िल ने 'पुष्पा 3' से किनारा कर दिया है. फिल्म के मेकर्स ने उन्हें फिल्म के पार्ट 3 में लेने का पूरा प्लान बनाया था, लेकिन फहाद और डायरेक्टर सुकुमार के बीच मतभेदों के कारण ये प्लान अब नहीं आगे बढ़ेगा.

Advertisement

हालांकि फहाद या फिल्म के मेकर्स द्वारा इसपर कोई खास टिप्पणी सामने नहीं आई है. फिल्म देखने के बाद कई लोगों का मानना था कि फहाद के किरदार भंवर सिंह को काफी खराब तरीके से पेश किया गया है. फिल्म के सैकेंड हाफ में फहाद का किरदार को कॉमेडी के रोल में बना दिया जाता है जो काफी अटपटा लगता है. फहाद का काम फिल्म के पहले पार्ट में जबरदस्त था, लेकिन दूसरे पार्ट में वो उतने अच्छे साबित नहीं हो पाए. 

फहाद ने किया था फिल्म पर कमेंट 

इस विवाद से पहले भी फहाद ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म पुष्पा में अपने किरदार के बारे में बात की थी. उन्होंने फिल्म में अपने किरदार से नाराजगी जताते हुए कहा था, 'पुष्पा फिल्म ने मेरे लिए एक आर्टिस्ट के तौर पर कुछ नहीं किया है. मैं सुकुमार सर को भी यही बात कहता हूं. मुझे कुछ छुपाने की जरूरत नहीं. मैं बिल्कुल सच कह रहा हूं. मैं मलयालम इंडस्ट्री में अपना काम कर रहा हूं.' 'पुष्पा 2' के क्लाइमैक्स में फिल्म के नए विलन को इंट्रोड्यूज किया गया जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म से फहाद के किरदार की छुट्टी हो गई है. 

पुष्पा फिल्म पहले दो पार्ट में बनाई जा रही थी, लेकिन फिल्म की कहानी को और भी आगे बढ़ा दिया गया है. और अब फिल्म की सक्सेस देखकर लगता है कि फिल्म को शायद एक फ्रैंचाइज में बदल दिया जाएगा. देखने वाली बात होगी कि क्या डायरेक्टर सुकुमार इसके तीसरे पार्ट में पुष्पा की कहानी का अंत करेंगे या कहानी को और भी आगे बढ़ाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement