Advertisement

देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विलेन हैं फहद फाजिल? 'पुष्पा' एक्टर ने कही ये बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पुष्पा: द राइज' के लिए फहद फाजिल ने 7 करोड़ रुपये फीस ली थी. ये भारतीय सिनेमा के किसी भी विलेन के लिए बहुत बड़ी रकम है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फहद फाजिल ने अपनी फीस के बारे में बात की. उनसे पूछा गया कि क्या वो देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विलेन बन गए हैं.

फहद फाजिल फहद फाजिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

फहद फाजिल मलयालम सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. 'पुष्पा' और 'विक्रम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके फहद इन दिनों अपनी फिल्म 'आवेशम' से सिनेमाघरों में धूम मचा रहे हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में फहद फाजिल को विलेन के रोल में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने एसपी भंवर सिंह शेखावत का रोल निभाया था, जो पुष्पा के पीछे हाथ धोकर पड़ा है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए एक्टर फहद ने 7 करोड़ रुपये फीस ली थी. ये भारतीय सिनेमा के किसी भी विलेन के लिए बहुत बड़ी रकम है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फहद फाजिल ने अपनी फीस के बारे में बात की. उनसे पूछा गया कि क्या वो देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विलेन बन गए हैं.

सबसे ज्यादा कमाई वाले विलेन हैं फहद?

इसपर एक्टर ने कहा, 'पैसा सही में एक फैक्टर है, लेकिन एक इकलौता फैक्टर नहीं है. किसी चीज का मुझे उत्साहित करना जरूरी है, ताकि मुझे अपने घर से बाहर निकलने का मन करे. और ये सिर्फ पैसे नहीं हैं. मुझे सुगु सर (डायरेक्टर सुकुमार) से बात करना बेहद पसंद है. मुझे पता है कि जब भी मुझे उनकी जरूरत होती है, वो मेरा साथ देते हैं. तो हम एक कमर्शियल इंडियन फिल्म बना रहे थे. मैं समझ के साथ वहां जाता हूं. और वहां लोगों के साथ काम करने में अलग खुशी मिलती है. मैं इसे खूब एन्जॉय करता हूं. लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं देश का सबसे ज्यादा कमाई करना वाला विलेन हूं या नहीं.'

Advertisement

फिल्मों को लेकर कही ये बात

फहद ने ये भी कहा कि ऐसी फिल्मों में बहुत ज्यादा पैसे बनाने के लिए उन्हें काम करने की जरूरत नहीं है. एक्टर ने कहा, 'मैंने कुंबालंगी नाइट्स और ट्रांस से भी पैसे कमाए थे. मुझे एक्टिंग से पैसे कमाने हैं. मुझे उसपर निर्भर करने की जरूरत नहीं है. मैं उस परिवार से आया हूं जो पिछले 40 सालों से सिनेमा बना रहा है. मुझे पता है कि ये बिजनेस कितना अनस्टेबल है. मैं आर्थिक अस्थिरता को मैनेज कर सकता हूं, लेकिन मुझे एक इंसान के रूप में अस्थिरता की चिंता है. मैंने लोगों को बदलते देखा है. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं स्टेबल रहूंगा भले ही मेरी फिल्में अच्छी चलें या बुरी. मैं दो फिल्में करने आया था और फिर वापस जाने वाला था. उसके आगे सबकुछ बोनस है.'

फहद फाजिल इन दिनों अपनी फिल्म 'आवेशम' की सफलता एन्जॉय कर रहे हैं. जल्द ही उन्हें फिल्म 'पुष्पा: द रूल' में देखा जाने वाला है. इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना संग अन्य एक्टर्स नजर आएंगे. डायरेक्टर सुकुमार की ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement