
पंजाबी लोक गायिका गुरमीत बावा का रविवार, 21 नवंबर को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. शनिवार रात को गुरमीत बावा की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें अमृतसर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में 77 साल की गुरमीत ने अपनी आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा.
संगीत जगत में शोक की लहर
गुरमीत बावा के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. गुरमीत बावा का पंजाबी लोक गायन में 45 सेकेंड की हेक (HEK) का रिकॉर्ड था. गुरमीत ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान अपने करियर में प्राप्त किए थे. वह 'जुगनी' गाने वाले सिंगर्स में से एक थीं. साथ ही गुरमीत बावा पहली पंजाबी महिला सिंगर थीं, जिन्होंने दूरदर्शन पर गाने गाए थे.
पूर्व CM की पत्नी अमृता फडणवीस ने गाया 'Manike Mage Hithe' का हिंदी वर्जन, लोग बोले- 'सुपर से ऊपर'
इन अवॉर्ड्स से किया गया था सम्मानित
गुरमीत बावा ने पंजाबी लोक गायक किरपाल बावा से शादी की थी. दोनों की तीन बेटियां हैं. 1991 में पंजाब की सरकार ने उन्हें केंद्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया था. इसके अलावा उन्हें पंजाब नाटक अकादमी से संगीत पुरस्कार, मध्यप्रदेश की सरकार से राष्ट्रीय देवी अहिल्या अवॉर्ड और पंजाबी लैंग्वेज डिपार्टमेंट से शिरोमणि गायिका अवॉर्ड से नवाजा गया था. गुरमीत बावा का यूं जाना संगीत जगह के लिए बड़ी क्षति है.