Advertisement

Farmani Naaz Video: 'क्या करूं ऐ खुदा...', फरमानी नाज ने शेयर किया वीडियो, आपने देखा क्या?

फरमानी नाज अब अपने नए लिप सिंक वीडियो में खुदा का जिक्र करती हुई नजर आ रही हैं. फरमानी के बाकी वीडियोज की तरह उनका ये वीडियो भी इंटरनेट पर छाया हुआ है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आपने अगर अभी तक फरमानी का वीडियो नहीं देखा, तो यहां देख लीजिए.

फरमानी नाज फरमानी नाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

Farmani Naaz New Lip Sync Video: फरमानी नाज के सितारे इस समय बुलंदियों पर हैं. हर हर शंभू गाकर फेमस हुईं फरमानी नाज अब एक स्टार बन चुकी हैं. फरमानी के हर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. भजन गाकर चर्चा में आईं फरमानी नाज अब अपने नए वीडियो में खुदा को याद करती हुई दिखाई दीं

सोशल मीडिया पर छाया फरमानी का वीडियो

Advertisement

फरमानी नाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे आए दिन भजन गाते हुए अपने लिप सिंक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. अब फरमानी अपने नए लिप सिंक वीडियो में खुदा का जिक्र करती हुई नजर आ रही हैं. फरमानी के बाकी वीडियोज की तरह उनका ये वीडियो भी इंटरनेट पर छाया हुआ है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

फरमानी नए वीडियो में 'क्या करूं ऐ खुदा मुझको कुछ तो बता...' पर लिप सिंक करती हुई देखी जा सकती हैं. फरमानी के बाकी वीडियोज की तरह उनका ये वीडियो भी फैंस के दिलों को जीत रहा है. 

वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस फरमानी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. फरमानी के वीडियो पर फैंस Super, अति सुन्दर लिखकर सिंगर की तारीफें कर रहे हैं. 

 

स्टार बन चुकी हैं फऱमानी

Advertisement

फरमानी आज म्यूजिक वर्ल्ड का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. फरमानी भजन से लेकर नज्म, नाथ सभी तरह के गाने गाती हैं. हालांकि, फरमानी नाज के भजन गाने पर बवाल भी छिड़ता है. मगर फरमानी इन सभी चीजों से नहीं डरती हैं. फरमानी का कहना है कि संगीत का कोई धर्म नहीं होता है.

क्यों ट्रोल हुईं फरमानी?

फरमानी नाज को एक समय पर कोई भी नहीं जानता था. लेकिन सावन के महीने में हर हर शंभू गाकर फरमानी रातोंरात स्टार बन गईं. फरमानी की आवाज में ये शिव भजन सुपरहिट हुआ, लेकिन फरमानी नाज का शिव भजन गाना कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों को रास नहीं आया और उन्होंने फरमानी के भजन गाने को शरीयत के खिलाफ बताया. फरमानी को काफी ट्रोल भी किया गया. लेकिन बेखौफ और बेबाक फरमानी ने किसी की नहीं सुनी. वे लगातार एक के बाद एक अपने भजन रिलीज कर रही हैं. 

आपको फरमानी का लिप सिंक वीडियो कैसा लगा, बताइएगा जरूर.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement