Advertisement

'बरजख' के बोल्ड कंटेंट पर पाकिस्तान में बवाल, यूट्यूब से शो हटाने का ऐलान

अभी तक बरजख के 6 एपिसोड स्ट्रीम हुए हैं. इसी पर इतना हो-हल्ला देखने को मिल चुका है. लगातार हो रही आलोचना को देखते हुए अब जिंदगी चैनल और बरजख की टीम ने शो को पाकिस्तानी यूट्यूब से हटाने का ऐलान किया है.

शो बरजख का पोस्टर शो बरजख का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

सनम सईद और फवाद खान का शो 'बरजख' जबसे स्ट्रीम हुआ है इसके बोल्ड कंटेंट ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तहलका मचाया हुआ है. बरजख के इंटीमेट सीन हो या गे कपल के बीच दिखा रोमांस, इन्होंने पाकिस्तानी आवाम के होश फाख्ता कर दिए हैं.

सोशल मीडिया पर इस शो को पाकिस्तान के लोगों ने जमकर ट्रोल किया. इसमें जनता नहीं बल्कि बड़ी फिल्मी हस्तियां भी शामिल रहीं. फवाद और सनम को ऐसा शो साइन करने के लिए ट्रोल भी किया गया.

Advertisement

पाकिस्तान में बंद हुआ शो

लगातार हो रही आलोचना को देखते हुए अब जिंदगी चैनल और बरजख की टीम ने बड़ा फैसला लिया है. जी जिंदगी चैनल ने इंस्टा अकाउंट पर शो बजरख को पाकिस्तानी यूट्यूब से हटाने का ऐलान किया है.

स्टेटमेंट में लिखा है- जिंदगी और बरजख की टीम दुनिया भर की ऑडियंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है जिन्होंने शो को अटूट समर्थन दिया है. ये शो लोगों को साथ लाने के मकसद से बनाया गया था. लेकिन पाकिस्तान के लोगों की भावनाओं को देखते हुए, हमने 9 अगस्त 2024 से बरजख को यूट्यूब पाकिस्तान से हटाने का फैसला किया है. ये फैसला बिना किसी अलगाव के जनता के प्रति हमारे समर्पण को दिखाने के लिए लिया गया है. 

ट्रोल हुई पाकिस्तानी आवाम

पाकिस्तानी प्लेटफॉर्म से शो हटाए जाने के बाद यूजर्स के रिएक्शन भी आने लगे हैं. लोगों ने पाकिस्तानी ड्रामा शोज के कंटेंट पर सवाल उठाए हैं. जहां घरेलू हिंसा को जमकर ग्लोरिफाई किया जाता है. यूजर्स का कहना है क्यों लोग फिक्शनल शोज को इतना पर्सनली लेते हैं. कईयो का ऐसा भी मानना है भले ही पाकिस्तानी प्लेटफॉर्म से शो बैन हो चुका है लेकिन फिर भी लोग चोरी छिपे बरजख देखेंगे और रिएक्ट करेंगे.

Advertisement

12 साल बाद साथ आए फवाद-सनम
अभी तक बरजख के 6 एपिसोड स्ट्रीम हुए हैं. इसी पर इतना हो-हल्ला देखने को मिल चुका है. ये शो असीम अब्बासी ने डायरेक्ट किया है. हालिया एपिसोड में गे कपल के बीच इंटीमेसी दिखाई गई थी. इस पर पाकिस्तान के लोगों ने आपत्ति जताई थी. देश के कल्चर और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप मेकर्स पर लगा.

इस शो के जरिए फवाद खान और सनम सईद 12 साल बाद स्क्रीन पर साथ आए थे. 'बरजख' भले ही पाकिस्तान में अब नहीं देखा जा सकेगा, लेकिन इंडियन ऑडियंस ये शो पहले की तरह देख सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement