
इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर व प्रोड्यूसर राज कौशल के अचानक यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री शॉक्ड है. खबर मिलते ही जहां कुछ स्टार्स मंदिरा बेदी के घर जा पहुंचे, तो वहीं कुछ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना शोक व्यक्त किया है. मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, लारा दत्ता, नेहा धूपिया जैसे स्टार्स ने पोस्ट के जरिये अपना दुख जाहिर किया है. बता दें राज मंदिरा बेदी के पति थे.
राज के बेहद करीबी दोस्तों में से एक मनोज बाजपेयी इस खबर से गहरे सदमें में हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर करते हुए कहा है कि उन्हें इससे निकलने में थोड़ा वक्त लगेगा. मनोज लिखते हैं, इससे ज्यादा ट्रैजिक और शॉकिंग नहीं हो सकता है, जब आप अपने इतने करीबी दोस्त को खो देते हैं. राज कौशल मेरे बेहद करीब थे और बहुत ही जिंदादिल इंसान भी मुझे इससे निकलने में वक्त लगेगा. आपकी आत्मा को शांति मिले.
लारा दत्ता लिखती हैं, इंडस्ट्री में राज उन चंद लोगों में से एक लगते थे जो दिल के सच्चे होते हैं. मंदिरा तुम इस दुख में अकेली नहीं हो, ढेर सारी दुआएं तुम्हारे साथ है.
कुछ समय पहले ही नेहा धूपिया राज और उनके परिवार संग पार्टी करती नजर आई थीं. अपनी इन्हीं पार्टियों की तस्वीर शेयर कर नेहा लिखती हैं, राज, हम यह तस्वीर लेते वक्त बहुत सारी यादें समेट रहे थे. मुझे यकीन नहीं होता कि तुम हमारे बीच अब नहीं हो.. मंदिरा मेरी स्ट्रॉन्ग गर्ल, मेरे पास शब्द नहीं हैं, वीर और तारा के लिए मेरा दिल रो रहा है, पूरी तरह स्तब्ध हूं और टाइप करते वक्त भी यह विश्वास नहीं हो रहा है RIP Raj लिखना पड़ेगा.
वहीं अरशद वारसी लिखते हैं, मैंने आज अपना एक बेहद करीबी दोस्त खो दिया है. राज को सालों से जानता हूं और उनके साथ फिल्म भी की है. उनकी कंपनी को हर पल एंजॉय किया करता था. आजतक उनके चेहरे पर शिकन नहीं देखी, हमेशा मुस्कुराते रहने वाले इंसान. जब भी आपको जरूरत हो, वे खड़े रहते थे. आपकी बहुत याद आएगी.
दिव्या दत्ता लिखती हैं, बहुत ही उदास हूं, एक बहुत बेहतरीन इंसान को यूं इतने जल्दी चले जाना दुख देता है.
राहुल देव लिखते हैं, बहुत अच्छा आदमी.. राज कौशल तुम्हारी बहुत याद आएगी, बहुत जल्दी चले गए.
रेणुका साहणे लिखती हैं, ये सुनकर शॉक्ड हूं कि हमेशा हंसते मुस्कुराने वाले राज अब नहीं रहे. मंदिरा को मेरी सात्वंना है. ओम शांति..
कई सिलेब्स की तरह फैंस भी इस खबर से शॉक्ड हैं. ट्विटर पर फैंस की सांत्वनाओं के मैसेज भर चुके हैं. मंदिरा के कई फैंस उन्हें इस दुख की घड़ी में हिम्मत से डटे रहने की नसीहत दे रहे हैं.