Advertisement

दुनिया भर में छाई पाकिस्तान की फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट', कमाई ने रचा इतिहास

'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' वर्ल्डवाइड मार्केट में ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है. मूवी ने ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ कमाए हैं. फिल्म की कमाई की रफ्तार यहीं नहीं रुकी. फवाद खान की मूवी का ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म UAE बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 ट्रेंड कर रही है.

फवाद खान फवाद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी फवाद खान और माहिरा खान की मूवी छाई हुई है. वर्ल्डवाइड मार्केट में फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 50 करोड़ हो गया है. इसी के साथ मूवी ने इतिहास रच दिया है.

द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट ने बनाया रिकॉर्ड
'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' वर्ल्डवाइड मार्केट में ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है. मूवी ने ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ कमाए हैं. फिल्म की कमाई की रफ्तार यहीं नहीं रुकी. फवाद खान की मूवी का ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म UAE बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 ट्रेंड कर रही है. कनाडा में मूवी टॉप 6 में, ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस पर 8वें और यूके में 9वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट 25 देशों में 500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

Advertisement

आपको जानकर हैरानी होगी कि द लेजेंड ऑफ मौल जट्ट पहली पाकिस्तानी फिल्म है जिसे 400 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं. फिल्म यूएई, कनाडा और दूसरे देशों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. फवाद-माहिरा की फिल्म की सक्सेस से इसके डायरेक्टर खुश हैं. द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट ने पाकिस्तानी सिनेमा में पुराने रिकॉर्ड्स तोड़कर नया बेंचमार्क सेट किया है. फिल्म की क्रिटिक्स और ऑडियंस सभी ने तारीफ की है.

फैंस को पसंद आ रही फिल्म
फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट का जबसे ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हुआ था, तभी से फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर थी. ये पंजाबी एक्शन मूवी है, जिसे बिलाल लशारी ने निर्देशित किया है. लीड रोल में फवाद खान, माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी, हुमैमा मलिक लीड रोल में नजर आए थे. द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट 1979 में आई क्लासिक कल्ट मूवी मौला जट्ट की रीमेक है.  सालों पहले आई इस मूवी को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया.

Advertisement

अब जब इस कहानी को नए कलाकारों के साथ परोसा गया तब भी फैंस इसे उतना ही प्यार दे रहे हैं. द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट में फवाद खान, हमजा अली के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है. फवाद लोकल हीरो मौला जट्ट और हमजा विलेन नूरी नथ के रोल में लाइमलाइट लूट रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement