
आमिर खान की बेटी आयरा का एक इमोशनल वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें वो रोती हुई दिख रही हैं. आयरा को इस हाल में देख उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं. वो अपनी गाड़ी में बैठी हैं और उनकी आंखों में आंसू हैं. वहीं शिखर पहाड़िया को उनकी कास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया है. दरअसल, शिखर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गर्लफ्रेंड जाह्नवी और पेट डॉग संग दिवाली पर फोटो शेयर की थी. पढ़ें आज की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...
पिता की मौत के बाद क्यों AR रहमान ने किया धर्म परिवर्तन? फकीर की मदद से...
राजीव मेनन ने बताया कि वो एआर रहमान को उस वक्त से जानते हैं जब उनका नाम दिलीप कुमार था. डायरेक्टर ने रहमान के धर्म परिवर्तन की कहानी भी बताई. राजीव मेनन ने बताया की रहमान के घर पर गुलबर्गा से फकीर आते थे, जो उन्हें और उनके परिवार को इस्लाम अपनाने में मदद कर रहे थे.
आमिर से मुलाकात के बाद रोते हुए कार में बैठीं आयरा, क्या गौरी नहीं आई पसंद?
आयरा सोमवार को पहले अपने पिता आमिर खान से मिलीं. दोनों ने साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताया. फिर वे अलग-अलग कार में घर निकले. लेकिन कार में बैठते ही आयरा रोने लगीं. वो अपने आंसू पैप्स के कैमरे से छिपाने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
'तू तो दलित है', जाह्नवी के BF की जाति पर ट्रोल ने उठाए सवाल, शिखर बोले- तुम्हारी सोच अछूत
शिखर को उनकी कास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया है. दरअसल, शिखर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गर्लफ्रेंड जाह्नवी और पेट डॉग संग दिवाली पर फोटो शेयर की थी. तस्वीर पर फैंस ने प्यार लुटाया. लेकिन एक यूजर ने शिखर को उनकी कास्ट पर ट्रोल करते हुए भद्दा कमेंट किया. यूजर ने लिख- लेकिन तू तो दलित है.
'इस औरत को क्या चाहिए?', कैंसर के बीच हिना ने दिखाया अपना हाल, रोजलिन बोलीं- पब्लिसिटी...
एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उनका इलाज चल रहा है. हिना अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी अपडेट देती रहती हैं. कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना कभी जिम में पसीना बहाती नजर आती हैं तो कभी वेकेशन एन्जॉय करते हुए. हिना लगातार काम भी कर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस रोजलिन खान का दावा है कि हिना अपने कैंसर को लेकर झूठ बोल रही हैं.
जब अस्पताल में एडमिट थे अमिताभ, ऑक्सीजन की पड़ी जरूरत, खाली मिले सिलेंडर
जया बच्चन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक राज्यसभा सांसद भी हैं. वो समय-समय पर जरूरी मुद्दों को संसद में उठाती रहती हैं. इस बार उन्होंने मेडिसिन पर कानून लाने की बात की लेकिन साथ ही अमिताभ बच्चन के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा भी कर दिया. जया ने बताया कि कुछ वक्त पहले अमिताभ की तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि वो ICCU में एडमिट थे. इस दौरान वो मुंबई में नहीं थे.