Advertisement

Film Wrap: आर्यन खान का बेल ऑर्डर आया सामने, बंटी-बबली की धीमी शुरुआत

एंटरटेनमेंट की दुनिया में फिल्मों का सिनेमाघरों में रिलीज होने का सिलसिला चल निकला है. इस हफ्ते सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली 2 रिलीज हुई है. इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले और अब इसके कलेक्शन की डिटेल सामने आ गई है. दूसरी तरफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मिली जमानत के डिटेल्ड ऑर्डर को हाई कोर्ट ने जारी कर दिया है. ये सब और रविवार के दिन जो हुआ वो सब जानिए हमारे फिल्म रैप में.

आर्यन खान, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान आर्यन खान, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

एंटरटेनमेंट की दुनिया में फिल्मों का सिनेमाघरों में रिलीज होने का सिलसिला चल निकला है. इस हफ्ते सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली 2 रिलीज हुई है. इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले और अब इसके कलेक्शन की डिटेल सामने आ गई है. दूसरी तरफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मिली जमानत के डिटेल्ड ऑर्डर को हाई कोर्ट ने जारी कर दिया है. ये सब और रविवार के दिन जो हुआ वो सब जानिए हमारे फिल्म रैप में. 

Advertisement

Urfi Javed का था अनुपमा फेम एक्टर Paras Kalnawat संग अफेयर, तस्वीरों में देखें खूबसूरत बॉन्डिंग

एक समय ऐसा भी था जब उर्फी जावेद टीवी सीरियल अनुपमा के कोस्टार पारस कलनावत संग रिलेशनशिप में थीं. इस दौरान दोनों की खास बॉन्डिंग की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. तस्वीरों में एक्स-कपल की खूबसूरत केमिस्ट्री नजर आ रही है. उर्फी का भी अंदाज इस दौरान काफी जुदा नजर आ रहा है. दोनों साथ में डेट करते और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं.

विवादित शादी के अमान्य होने के बाद Nusrat Jahan ने यश दासगुप्ता संग शेयर की फोटो, दी गुडन्यूज

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां बिजनेसमैन निखिल जैन संग अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रही थीं. नुसरत ने टर्की में हुई निखिल संग अपनी शादी को अमान्य बताया था. दोनों की शादी का केस कोर्ट में चल रहा था. जिसपर पिछले दिनों फैसला आया. कोर्ट ने उनकी शादी को अमान्य घोषित किया है.

Advertisement

थोड़ा प्यार, थोड़ी शरारत, Rajkumar Rao-Patralekha की अनसीन वेडिंग PHOTOS

राजकुमार राव और पत्रलेखा 11 साल के रिलशनश‍िप के बाद शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बाद दोनों ने अपनी वेड‍िंग फोटोज शेयर कर फैंस को अपनी खुश‍ियां का हिस्सा बनाया था. अब राजकुमार राव वे अपने वेड‍िंग एल्बम से कुछ और भी अनसीन फोटोज साझा की हैं. इनमें पत्नी पत्रलेखा के साथ उनके कैंड‍िड पोज कपल की खुश‍ियों को बयां कर रहे हैं.

Aryan Khan Bail Order: ड्रग्स केस में आर्यन खान के खिलाफ नहीं मिला साजिश का सबूत

आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग केस में मिली जमानत के ऑर्डर की डिटेल भरी कॉपी बॉम्बे हाई कोर्ट ने जारी कर दी है. इसमें हाई कोर्ट ने कहा है कि आर्यन खान के पास किसी भी तरह का पदार्थ नहीं मिला था. साथ ही आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश का सबूत नहीं मिला है. 

Bunty Aur Babli 2 Box Office Collection: दर्शकों पर नहीं चला 'बंटी और बबली 2' का मैजिक, स्लो रही कलेक्शन की शुरुआत

लंबे इंतजार के बाद इस फ्राइडे 'बंटी और बबली 2' रिलीज हो गई. रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी-शरवरी वाघ भी लीड रोल में थे. 'बंटी और बबली' के सीक्वल से फैंस और मेकर्स ने काफी उम्मीदें लगा रखी थीं. पर फिल्म की ओपनिंग बेहद धीमी रही. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक, फिल्म पहले दिन करीब 3 से 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement