
फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की चर्चाएं तेज हैं. हाल ही में विक्की ने बताया कि आखिर उन्हें कैसी बीवी चाहिए. इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सगाई कर ली है.
जन्मदिन पर क्यों NCB ऑफिस पहुंचे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान?
शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान सुर्खियों में बने हुए हैं. वह 12 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, लेकिन आज जन्मदिन के मौके पर आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के दफ्तर जाते हुए स्पॉट किया गया.
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: इस आलीशान होटल में होगी विक्की-कटरीना की शादी, 1 रात का खर्च 90 हजार
बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने भले ही कभी अपने रिश्ते की पुष्टि ना की हो, लेकिन उनसे जुड़ी बातें फैंस तक पहुंच ही जाती हैं. विक्की और कटरीना काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हैं. खबर है कि दोनों दिसंबर में शादी करने वाले हैं.
Vicky Kaushal Wedding Plan: घर वाली फीलिंग दे, मुझे समझे, जानें कैसी बीवी चाहते हैं विक्की कौशल?
एडवेंचर शो Into The Wild में विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. इस शो के होस्ट Bear Grylls के साथ विक्की ने ढेरों बातें की हैं. विक्की ने Bear संग बातचीत में बताया कि वह ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं, जो उन्हें घर जैसी फीलिंग दे.
100 करोड़ क्लब के पुराने मेंबर हैं अक्षय, सूर्यवंशी से पहले इन फिल्मों ने कमाए करोड़ों
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने में लगी हुई. इस फिल्म के मेकर्स ने कोरोना काल के चलते लगभग दो साल इंतजार किया था. अब जब फिल्म रिलीज हो गई है. तो इसे भारी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं. रिलीज के एक हफ्ते में सूर्यवंशी ने 120 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आगे भी यह कमाई जारी है.
Karishma Tanna engaged! जल्द बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेने का प्लान
Karishma Tanna engaged टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों दुबई में हैं. खबर है कि आज करिश्मा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रियल इस्टेट बिजनेसमेन वरुण बंगेरा संग सगाई कर ली है. करिश्मा की यह इंगेजमेंट सरमनी बेहद ही प्राइवेट थी, जहां केवल उनके परिवार और दोस्त शामिल थे.
शाहरुख के बेटे के लिए जूही चावला की दुआ- भगवान तुम्हें तकलीफों से बचाए
Aryan Khan Birthday: जूही चावला ने आर्यन खान को एक अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. जूही ने आर्यन के इस स्पेशल डे पर 500 पेड़ लगाने का वचन लिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर जूही ने आर्यन व बच्चों की एक अनोखी तस्वीर शेयर की हैं.
शिल्पा संग तांत्रिक पूजा करके हिमाचल से लौटे राज कुंद्रा, खिलौने की दुकान पर हुए स्पॉट
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे हुए हैं. इसके कारण वे जेल की हवा भी खा चुके हैं. हाल ही में राज कुंद्रा पत्नी शिल्पा शेट्टी संग हिमाचल प्रदेश में मंदिरों के दर्शन, पूजा अर्चना कर मुंबई लौटे हैं. शुक्रवार को राज कुंद्रा को टॉय शॉप के बाहर स्पॉट किया गया.