Advertisement

Film Wrap: 28 दि‍नों बाद जेल से बाहर आईं र‍ि‍या, सपना चौधरी बनीं मां

मनोरंजन जगत में बुधवार का दिन काफी खास रहा. जहां एक तरफ सपना चौधरी के मां बनने की खबर आई, वहीं दूसरी तरफ र‍िया चक्रवर्ती को 28 दिनों बाद जेल से जमानत पर रिहा किया गया. इसके अलावा टेलीविजन की दुनिया में बिग बॉस 14 की मजेदार खबरों का सिलसिला चलता रहा. देखें बॉलीवुड, हॉलीवुड और टीवी की दुनिया की दिलचस्प खबरें.

र‍िया चक्रवर्ती-सपना चौधरी र‍िया चक्रवर्ती-सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

मनोरंजन जगत में बुधवार का दिन काफी खास रहा. जहां एक तरफ सपना चौधरी के मां बनने की खबर आई, वहीं दूसरी तरफ र‍िया चक्रवर्ती को 28 दिनों बाद जेल से जमानत पर रिहा किया गया. इसके अलावा टेलीविजन की दुनिया में बिग बॉस 14 की मजेदार खबरों का सिलसिला चलता रहा. देखें बॉलीवुड, हॉलीवुड और टीवी की दुनिया की दिलचस्प खबरें. 

Advertisement

ड्रग्स केस: 28 दिन बाद भायखला जेल से बाहर आईं रिया, पहुंचीं घर

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड को ड्रग प्रोक्योर करने के आरोप में NCB द्वारा हिरासत में ली गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जेल में रहने के महीने भर बाद जमानत पर बाहर आ गई हैं. भायखला जेल के बाहर रिया चक्रवर्ती के लिए भारी-भरकम इंतजाम देखने को मिले. हालांकि जहां तक उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की बात है तो उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा. बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुल 5 लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई की थी और हर एक केस को इंडीविजुअल ढंग से देखते हुए रिया, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को जमानत पर रिहा कर दिया है. 

सपना चौधरी ने दिया बेटे को जन्म, पति वीर साहू ने शेयर की गुडन्यूज

Advertisement

मशहूर डांसर और बिग बॉस 11 में अपना जलवा दिखाने वाली सपना चौधरी अब मां बन गई हैं. उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया है. उनके पति वीर साहू ने सोशल मीडिया पर ये गुडन्यूज शेयर की है. वैसे सपना चौधरी ने अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को अब तक छुपाए रखा. सपना के वीर साहू संग रिलेशन में होने और शादी करने की खबरें तो थीं. लेकिन इसकी कभी पुष्टि नहीं की गई.

ड्रग्स केस में फंसी दीपिका फिर गोवा के लिए होंगी रवाना, शुरू करेंगी शूटिंग

ड्रग्स केस में फंसी दीपिका पादुकोण एक बार फिर फिल्म शूटिंग के लिए तैयार दिख रही हैं. कई दिनों से मुंबई में ही रह रहीं दीपिका गोवा के लिए रवाना होने वाली हैं. बताया जा रहा है कि जिस प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ एक्ट्रेस एनसीबी पूछताछ में शामिल हुई थीं, अब उसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए वे फिर गोवा रवाना होंगी. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक इस सयम दीपिका गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म पर काम कर रही हैं. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी अहम रोल निभा रहे हैं. लेकिन क्योंकि दीपिका का नाम ड्रग्स केस में सामने आया, इसलिए उन्हें फिल्म शूटिंग छोड़ मुंबई जाना पड़ा था.

Advertisement

बिगबॉस: जैस्मिन ने दी निक्की तंबोली को धमकी, लड़ाई में तोड़े ग्लास-फेंकी प्लेट

बिग बॉस 14 में लड़कियों के झगड़े पहले दिन से चर्चा में बने हुए हैं. बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ. जिसमें अभिनव शुक्ला ने बाजी मारी और इम्यून हो गए. अपकमिंग एपिसोड में लड़कियों को इम्यून होने का एक और मौका मिलेगा. इस दौरान लड़कियों के बीच जमकर कैटफाइट होगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें लड़कियों इम्यून होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को रिझा रही हैं. उनके साथ रोमांटिक डांस कर रही हैं. सिद्धार्थ का ध्यान खींचने के लिए निक्की तंबोली, पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, सारा गुरपाल हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. इस टास्क के बाद लड़कियों में आपस में जंग छिड़ जाती है. खुद को सुरक्षित करने के लिए सभी एक-दूसरे से लड़ती झगड़ती हैं. पवित्रा- निक्की और जैस्मिन के बीच कैटफाइट होती है. 

सुशांत के पोस्टमॉर्टम पर वकील विकास सिंह ने उठाए 9 सवाल, पढ़ें- डॉक्टरों के जवाब

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अभी भी गुत्थी उलझी हुई है. सीबीआई के द्वारा गठित एम्स के पैनल ने सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया है. लेकिन सुशांत के परिवार के वकील इसे मानने को तैयार नहीं. वकील विकास सिंह ने इस मामले में सीबीआई को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें दोबारा फॉरेंसिक टीम गठन की मांग की गई है और इसके अलावा मौजूदा जांच में कमियां गिनाई गई हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement