Advertisement

Film Wrap: शादी पर आलिया पहनेंगी सास नीतू का नेकलेस, टीवी पर होगी सिद्धू की वापसी!

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. आलिया भट्ट को कपूर खानदान की जूलरी पास ऑन की जाएगी.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. आलिया भट्ट को कपूर खानदान की जूलरी पास ऑन की जाएगी. एम्रेल्ड और गोल्ड नेकलेस आलिया भट्ट अपनी शादी के दौरान पहनेंगी. इसके अलावा जबसे 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' का प्रोमो रिलीज हुआ है, तभी से फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि कहीं इस शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू तो नहीं होंगे. 

Advertisement

रणबीर-आलिया की शादी कंफर्म, चाचा बोले- मिल गया न्योता, RK हाउस में 4 दिन चलेगा जश्न
रॉबिन भट्ट ने ये कंफर्म किया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सात फेरे लेने वाले हैं. बॉलीवुड कपल का वेडिंग फंक्शन चार दिन का होगा, जिसका सेलिब्रेशन RK हाउस में होगा. भट्ट परिवार की तरफ से रॉबिन भट्ट को न्योता भी मिल चुका है. 

Katrina Kaif की ब्लैक मोनोकिनी में तस्वीर वायरल, ससुर श्याम कौशल ने किया Like
कटरीना कैफ की लेटेस्ट फोटोज पर फैंस खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. कटरीना की इन तस्वीरों पर विक्की कौशल के पिता और कटरीना कैफ के ससुर श्याम कौशल की भी नजर पड़ी. उन्होंने भी नई-नवेली बहुरानी की तस्वीरों पर रिएक्ट किया है.

शादी पर Alia Bhatt पहनेंगी होने वाली सास Neetu Kapoor का नेकलेस, Baisakhi पर लेंगी रणबीर संग सात फेरे
Alia Bhatt Wedding Necklace Neetu Kapoor: आलिया भट्ट को कपूर खानदान की जूलरी पास ऑन की जाएगी. एम्रेल्ड और गोल्ड नेकलेस आलिया भट्ट अपनी शादी के दौरान पहनेंगी. नीतू कपूर अपनी होने वाली बहू को वही जूलरी देंगी जो उन्हें उनकी सास कृष्णा राज कपूर से मिली थी. 

Advertisement

Alia Bhatt- Ranbir Kapoor Wedding: किस दिन है आलिया-रणबीर की शादी? नीतू कपूर बोलीं- क्या पता मेरे पीछे कर लें...  
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Neetu Kapoor Reaction: आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की यह न्यूज कन्फर्म कर दी है. इनके बाद अब रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का रिएक्शन सामने आया है. नीतू कपूर का कहना है कि मीडिया में इतनी सारी डेट्स आ गई हैं कि मैं खुद कन्फ्यूज हो गई हूं.

टाइगर श्रॉफ ने Heropanti 2 से किया सिंगिंग डेब्यू, सुनकर आपको होगी हैरानी
अब जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर भी सिंगिंग में हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं. साल 2021 को 15 अगस्त के दिन उन्होंने अपना नया वीडियो सॉन्ग रिलीज किया था और सिंगिंग डेब्यू किया था. और अब वे बेहद अलग सिंगिंग स्टाइल के साथ फिर से हाजिर हैं.

क्या बंद होने जा रहा कपिल शर्मा शो? टीवी पर होगी सिद्धू की वापसी? क्यों हो रही चर्चा
India's Laughter Champion: जबसे 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' का प्रोमो रिलीज हुआ है, तभी से फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि कहीं इस शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) तो नहीं होंगे. कई फैन्स पूछ रहे हैं कि क्या सच में कपिल का शो बंद हो रहा है.

Advertisement

Urfi Javed  ने फिर किया फराह खान को टारगेट, 'डिस्टेस्टफुल' लुक देख ट्रोल्स पड़े पीछे
Urfi Javed Latest Video: उर्फी जावेद ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह जूड़े में कई सारी सेफ्टी पिन्स लगाई हुई हैं. फ्रंट से यह गले से लेकर वेस्ट तक ओपन है और इसमें कट लगा हुआ है. अपने एसेट्स को छिपाते हुए उर्फी जावेद ने यह फिश कट ड्रेस पहनी है. 

Smart Jodi के मंच पर Vikrant ने बयां किया जिंदगी का सबसे मुश्किल पल, आंसुओं से भरी गईं Monalisa की आंखें
प्रोमो में शो के होस्ट मनीष पॉल, मोनालिसा और विक्रांत से सवाल करते हैं कि 'घर में जब भी कोई चीज खत्म होती है. कुछ लाना है, तो कौन डिसाइड करता है.' इस मोनालिसा एक्साइटेड होकर कहती हैं कि मैं.

Bharti Singh baby delivery: कब होगी भारती सिंह की शो में वापसी? क्या टीवी से लेंगी लंबा ब्रेक?
वैसे खुद भारती भी इस बात को साफ कर चुकी हैं कि वो मैटरनिटी लीव पर लंबे समय तक नहीं जाने वाली हैं. पैपराजी से बात करते हुए शूट के आख‍िरी दिन कॉमेडियन ने साफ कर दिया था कि मैं जा तो रही हूं, लेकिन जल्द वापसी करूंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement