Advertisement

Film Wrap: 'कॉफी विद करण' में सामंथा ने लगाए करण पर इल्जाम, शादी से पहले प्रेग्नेंसी पर दीया का बयान

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. टीवी के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के सीजन 7 की चर्चा इन दिनों जोरों पर है.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. टीवी के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के सीजन 7 की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. फैंस शो के नए गेस्ट्स और नई गॉस‍िप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने बड़ा बयान दिया है. एक्ट्रेस का कहना है कि शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी पूरी तरह से पर्सनल च्वॉइस होती है. 

Advertisement

वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं Kubbra Sait, फिर लिया बड़ा फैसला, बोलीं- मैं तैयार नहीं थी
अपनी किताब के एक चैप्टर I Wasn't Ready to Be a Mother में कुब्रा सैत ने बताया कि साल 2013 में वन नाइट स्टैंड के बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं. इसके बाद उन्हें गर्भपात करवाना पड़ा था. 

Charu Asopa-Rajeev Sen divorce: सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोले- बहुत कुछ चल रहा...
चारू का कहना है कि राजीव उनके बारे में काफी गलत चीजें फैला रहे हैं. वहीं, राजीव कहते हैं कि चारू ने उनसे अपनी पहली शादी की बात छिपाई है. अब चारू असोपा के बाद राजीव सेन ने तलाक की बात पर चुप्पी तोड़ी है. 

Koffee With Karan 7: Samantha ने Karan Johar पर लगाया इल्जाम! बोलीं- असफल शादियों की वजह आप...
टीवी के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के सीजन 7 की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. फैंस शो के नए गेस्ट्स और नई गॉस‍िप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शो का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें सीजन 7 में आने वाले गेस्ट्स से पूछे गए सवालों की झलक देखी जा सकती है. 

Advertisement

जिम्मी शेरगिल की इस हीरोइन को पहचान पाना मुश्किल, पहली फिल्म से हिट हुई एक्ट्रेस आजकल कहां हैं?
प्रीति झंगियानी और उनके पति प्रवीण दबास एक स्पोर्ट्स लीग सक्सेसफुली रन कर रहे हैं. प्रीति झंगियानी 20 साल में काफी बदल गई हैं. पहले और अब की प्रीति झंगियानी में काफी फर्क नजर आता है.

'अगर आप ये वीडियो देख रहे हो, मैं मर चुका हूं', कैंसर से हुआ यूट्यूबर का निधन, आखिरी वीडियो Viral
यूट्यूबर टेक्नोब्लेड का असली नाम एलेक्स था. यूट्यूब पर वह माइनक्राफ्ट गेम को खेलते हुए वीडियो स्ट्रीम किया करते थे. उनके 11 मिलियन के करीब फॉलोअर्स थे. उनकी गेमिंग के साथ-साथ वीडियो में होने वाली मजेदार कमेंट्री को भी फैंस खूब पसंद करते थे.

Dia Mirza का बड़ा बयान, 'शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी आपकी पर्सनल च्वॉइस है'
दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी संग फरवरी 2021 में शादी रचाई थी. एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है. शादी के बाद दीया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उस समय एक्ट्रेस से उनकी शादी और प्रेग्नेंसी के समय पर सवाल किए गए. 

लाइगर के नए पोस्टर में विजय देवेराकोंडा हुए न्यूड, करण जौहर ने कहा, 'रोज रोज ऐसे गिफ्ट नहीं मिलते' 
करण जौहर की फिल्म 'लाइगर' से विजय देवेराकोंडा का नया पोस्टर आया है. इस पोस्टर के लिए विजय ने अपने सारे कपड़े उतार दिए हैं और सिर्फ  गुलाब के फूलों से खुद को ढके हुए हैं. फिल्म से विजय के अलग-अलग लुक्स पहले ही चर्चा में थे, लेकिन इस नए पोस्टर में विजय ने जो किया है वो एकदम कल्पना से परे है! 

Advertisement

5 हजार का कप, 6 हजार की प्लेट, इतना महंगा है Priyanka Chopra का होम ब्रांड 'सोना'
प्रियंका... प्रियंका... प्रियंका... इस वक्त हर ओर प्रियंका चोपड़ा के नाम की चर्चा हो रही है. वैसे तो प्रियंका हर दिन ही किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में होती हैं. पर आज छाये रहने की एक खास वजह है. 

Sanjeeda Sheikh ने एक्स-हसबेंड Aamir Ali पर लगाई पाबंदी, बेटी से मिलने की नहीं दी इजाजत!
आम‍िर अली 9 महीने से अपनी बेटी से नहीं मिले हैं. इन खबरों पर जब संजीदा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इन्हें गलत बताया. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है लोगों को मेरी पर्सनल से ज्यादा प्रोफेशनल लाइफ में दिलचस्पी है. तो पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखें. और बात रही इन अफवाहों की तो मैं बस इतना कहूंगी क‍ि सिंगल पेरेंट के तौर पर, मैं अपनी बेटी को सब कुछ देने के लिए अपना बेस्ट कर रही हूं.' 

कौन हैं TMKOC के नए नट्टू काका किरण भट्ट? दस साल बाद एक्टिंग में कर रहे हैं वापसी
TMKOC के नए नट्टू काका किरण भट्ट बताते हैं, 'असित और मेरी दोस्ती के बावजूद मैंने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया है और लुक टेस्ट से गुजरा हूं. दरअसल असित, नट्टू के किरदार से किसी तरह का समझौता नहीं चाहते थे.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement