Advertisement

Film Wrap: विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज, लालबागचा राजा के दरबार पहुंचे रणबीर

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. लंबे इंतजार के बाद सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले रणबीर कपूर-अयान मुखर्जी दोनों ही मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे हैं.

ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. लंबे इंतजार के बाद सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. एक्शन-ड्रामा से भरपूर ट्रेलर को फैंस जबरदस्त बता रहे हैं. वहीं ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी दोनों ही मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे हैं. इसके अलावा उर्वशी रौतेला, भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को छोड़कर पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह की दीवानी हो गई हैं. 

Advertisement

ऋषभ पंत को छोड़ इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की दीवानी हुईं Urvashi Rautela, नाराज हुए फैन्स 

उर्वशी रौतेला और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच की अनबन तो जगजाहिर है. लेकिन लगता है कि इस लड़ाई के बीच उर्वशी को पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह पर क्रश हो गया है. तभी तो मैच के बाद उर्वशी ने नसीम का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. इस वीडियो में नसीम मैदान में हंसते नजर आए, तो वहीं उर्वशी उन्हें देख शर्माती दिख रही थीं.

महाकाल के नहीं मिले दर्शन, लालबागचा राजा के दरबार पहुंचे रणबीर कपूर

फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे रणबीर कपूर मंदिर में ब्लेसिंग्स लेने के लिए अयान मुखर्जी संग पहुंच रहे हैं. दो दिन पहले रणबीर कपूर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर आलिया भट्ट के साथ पहुंचे थे, लेकिन वहां बजरंग दल ने एक्टर के साल 2012 के एक इंटरव्यू को लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद उन्हें महाकाल के दर्शन नहीं करने दिए. आलिया भी महाकाल के दर्शन नहीं कर पाईं. अब इस पूरे मामले के बाद रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी दोनों ही मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे हैं. 

Advertisement

Vikram Vedha Tailer Release: सैफ-ऋतिक का धमाकेदार एक्शन, फैन्स बोले- अब आई ब्लॉकबस्टर

इंतजार खत्म हुआ. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. टीजर देखने के बाद अगर आप एक्साइटेड हुए होंगे तो पिक्चर अभी बाकी है. विक्रेम वेधा का ट्रेलर एंटरटेनमेंट का फुलऑन डोज देता है. यकीन मानें ट्रेलर देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर फिल्म की ये झलक बड़ी ट्रीट है.

Justin Bieber Net Worth: लग्जरी गाड़‍ियां, करोड़ों का विला, 1 साल में इतने अरब की कमाई करते हैं जस्ट‍िन बीबर

2017 में फोर्ब्स में छपी रिपोर्ट में कहा गया था कि जस्टिन बीबर हर साल लगभग $80 मिलियन कमाते हैं. जस्टिन बीबर मुख्य रूप से वर्ल्ड टूर से कमाई करते हैं. अब तक करीब वो तीन वर्ल्ड टूर कर चुके हैं, जिससे वो अच्छा-खासा कमा चुके हैं. जस्टिन लग्जरी घर और कार के मालिक हैं.

Farmani Naaz Fight: गुस्से में फरमानी नाज, टीम मेंबर पर चिल्लाईं, दोनों के बीच लड़ाई की वजह बना पैसा

फरमानी और भूरा ढोलक के बीच लड़ाई का मुद्दा है स्कूटी और पेट्रोल के पैसे. फरमानी और भूरा ढोलक ने मिलकर एक स्कूटी खरीदी थी. 50 हजार भूरा ने और 30 हजार फरमानी ने दिए थे. बचे 20 हजार भूरा ढोलक ने उधार लिए थे. भूरा का आरोप है कि उनके पास तेल के पैसे नहीं हैं. फरमानी नाज उनके साथ बैठकर स्टूडियो तक जाती हैं लेकिन पेट्रोल के  पैसे नहीं देती हैं. उनके पैसे नहीं बचते हैं. फरमानी से वो रोज पैसे मांगते हैं लेकिन वो पैसे नहीं देतीं. 10-20 रुपये भी नहीं देती. इस सबसे परेशान होकर भूरा ढोलक ने स्कूटी बेच दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement