
फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस शमिता शेट्टी की बात करें तो वे बिग बॉस खत्म होने के बाद अपने घर वापस आ गई हैं. अब उनका ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन होगा.
शमिता शेट्टी के बर्थडे का होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, इन दो बिग बॉस कंटेस्टेंट की एंट्री पर बैन
शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के लिए 2 फरवरी को एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज कर रही हैं. मुंबई के बास्टियन रेस्त्रां में यह पार्टी गई है. बिग बॉस हाउस के कई कंटेस्टेंट्स इस पार्टी में शामिल होंगे, लेकिन तेजस्वी और करण कुंद्रा को इस पार्टी में इनवाइट नहीं किया गया है.
Shabana Azmi को हुआ कोरोना, बोनी कपूर बोले- जावेद साहब से दूर रहें
शबाना आजमी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने अपनी फोटो शेयर करके अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर साझा की है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मैं आज कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं. घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग भी मेरे कॉन्टैक्ट में आएं हैं, उनसे रिक्वेस्ट है कि वो भी अपना टेस्ट करा लें.
समंदर में पति को ढूंढ़ रहीं Sunny Leone, शेयर की अंडरवाटर डाइविंग की फोटोज
सनी लियोनी हाल ही में फैमिली संग वेकेशन पर गई हुई हैं. एक्ट्रेस इस दौरान फैमिली संग खूब एंजॉय कर रही हैं. सनी लियोनी ने हाल ही में अपनी वेकेशनल ट्रिप से कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे अंडरवाटर डाइविंग करती नजर आ रही हैं.
दिल थाम लीजिए...क्योंकि बहुत जल्द टीवी पर नागिन दस्तक देने वाली है. ये नई नागिन कोई और नहीं, बल्कि बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश हैं. तेजस्वी ने एकता कपूर की सबसे बड़ी नागिन फ्रेंचाइजी के सीजन 6 के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. नागिन सीरियल के लवर्स अब बस उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब तेजस्वी प्रकाश टीवी पर नागिन के रूप में नजर आएंगी.
Akshara Singh का गाना 'लड़कियों को यूं ना पटाया करो' रिलीज, दिया ये खास मैसेज
अक्षरा ने अपने इस गाने 'लड़कियों को यूं ना पटाया करो' को लेकर कहा कि यह सबको पसंद आएगा. इसमें एक उम्मीद की गुजारिश है. हर कोई अपने आप में खास होता है. हर कोई अपने आप में खास होता है. इसलिए किसी के साथ गलत नहीं हो. यही संदेश हमारा गाना देता है. अक्षरा का ग्राफ इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तो लगातार ऊपर जा ही रहा है.
अमीरों का प्लेटफॉर्म बनकर रह गया है नेटफ्लिक्स, आम आदमी के दिल-जेब दोनों से दूर
नेटफ़्लिक्स सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में सबसे महंगा है. महीने के 649 रुपये देने वाला इंसान सालभर में साढ़े 7 हज़ार रुपये से ऊपर खर्च कर देता है. अगर वो प्रीमियम की बजाय स्टैण्डर्ड प्लान भी ले, तो भी लगभग 6 हजार रुपये लुटाता है. इन 6 हजार रुपयों में एक ग्राहक डिज़्नी+हॉटस्टार या अमेज़न प्राइम की 4-4 साल सेवाएं ले सकता है. ये अंतर कितना बड़ा है, ये समझाने की कोशिश भी नहीं की जानी चाहिये.