Advertisement

Film Wrap: मुंबई लौटे विक्की कटरीना, कोविड होने के बाद करीना नहीं कर रहीं BMC को सपोर्ट

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. विक्की कौशल और कटरीना कैफ को शादी के बाद पहली बार स्पॉट किया है. दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. इसके अलावा करीना कपूर खान कोरोना की चपेट में आ गई हैं. बीएमसी ने बताया है कि करीना की फैमिली उनके साथ को-ऑपरेट नहीं कर रही है.

विक्की कौशल, कटरीना कैफ विक्की कौशल, कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. विक्की कौशल और कटरीना कैफ को शादी के बाद पहली बार स्पॉट किया है. दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. इसके अलावा करीना कपूर खान कोरोना की चपेट में आ गई हैं. बीएमसी ने बताया है कि करीना की फैमिली उनके साथ को-ऑपरेट नहीं कर रही है.

Advertisement

मांग में सुर्ख लाल सिंदूर, हाथ में चूड़ा, शादी के बाद मुंबई लौटे Vicky-Katrina

9 दिसंबर को शादी के बाद कटरीना कैफ और व‍िक्की कौशल दूसरे ही दिन हनीमून पर रवाना हो गए थे. अब कपल हनीमून से लौट चुका है. दोनों शादी के बाद पहली बार पति-पत्नी के रूप में मुंबई एयरपोर्ट में नजर आए हैं. 

मुंबई में नहीं सैफ, करीना को हुआ कोरोना, नहीं कर रहीं BMC का सहयोग

सैफ अली खान मुंबई में नहीं हैं. वे पिछले 1 हफ्ते से मुंबई में नहीं हैं. BMC सूत्रों ने बताया है कि कपूर परिवार उनके साथ सहयोग नहीं कर रहा है. कई बार बीएमसी अधिकारियों के पूछे जाने के बाद करीना कपूर के फैमिली मेंबर्स ने बताया कि सैफ अली खान पिछले 1 हफ्ते से मुंबई में नहीं हैं. 

आइकॉनिक था Titanic का सेक्स सीन, एक्ट्रेस Kate Winslet नहीं चाहती थीं ये खत्म हो

Advertisement

केट कहती हैं- 'उस पल में हम दोनों नहीं थे. लेक‍िन उसे जैसा पर्दे पर दिखना चाह‍िए हम उसमें डूबे हुए थे. दरअसल, मेरे अंदर जो रोज थी, उसे लियोनार्डो में मौजूद जैक से प्यार था. उस पर‍िस्थ‍ित‍ि में वैसा महसूस करना अच्छा था.'

Half Lion: PM पी वी नरसिम्हा राव पर बनेगी सीरीज, प्रकाश झा बोले- 'उन्हें कभी उनका क्रेडिट नहीं मिला'

अब प्रकाश झा ने एक बड़ा फैसला कर लिया है. अब वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. डायरेक्टर ने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी है.

ब्रालेस हुईं Ex पोर्न स्टार Mia Khalifa, ग्रीन पैंटसूट में दिखा बॉस लेडी अवतार

एक्स पोर्न स्टार मिया खलीफा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. मिया खलीफा अपनी स्टनिंग और ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर कर फैंस को ट्रीट देती हैं. कई मौकों पर टॉपलेस हो चुकीं मिया खलीफा ने अपने ब्रालेस फोटोज शेयर की हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement