Advertisement

Film Wrap: एल्विश यादव ने सरेआम शख्स को जड़ा थप्पड़, आदित्य नारायण ने फैन संग की बदसलूकी

फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. दो मशहूर पर्सनैलिटी आज सुर्खियों में रही, लेकिन गलत वजहों से. यूट्यूबर एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट मे एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया और हाथापाई की. इसके बाद माफी मांगने के बजाए, ऐसा ही हूं कहकर सफाई दी. वहीं सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने भी लाइव कन्सर्ट में फैन संग बदसलूकी.

एल्विश यादव, आदित्य नारायण एल्विश यादव, आदित्य नारायण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. दो मशहूर पर्सनैलिटी आज सुर्खियों में रही, लेकिन गलत वजहों से. यूट्यूबर एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट मे एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया और हाथापाई की. इसके बाद माफी मांगने के बजाए, ऐसा ही हूं कहकर सफाई दी. वहीं सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने भी लाइव कन्सर्ट में फैन संग बदसलूकी. उन्होंने हाथ मिलाने आए फैन को मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीना और दूर फेंक दिया. दोनों खूब ट्रोल हो रहे हैं.  

Advertisement

Mithun Chakraborty Health Update:अस्पताल से सामने आया मिथुन चक्रवर्ती का वीड‍ियो, मिलने पहुंचे BJP नेता, दिया गुलाब का फूल
Mithun Chakraborty Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती बीते दो दिन से कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. 73 साल के मिथुन को अचानक सीने में तेज दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जिसके बाद पता चला था कि उन्हें स्ट्रोक आया था. एक्टर डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने अस्पताल पहुंचकर मिथुन से खास मुलाकात की. 

लॉकडाउन के बाद Shahid Kapoor को मिलेगी पहली हिट? 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के पास है बड़ा चांस
शाहिद कपूर और कृति सेनन की 'इम्पॉसिबल' लव स्टोरी थिएटर्स में जनता को एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज दे रही है. एक इंसान और रोबोट के बीच लव स्टोरी का कॉन्सेप्ट लेकर आई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया' में कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन का कॉम्बो जनता को पसंद आ रहा है. दिसंबर से ही लगातार आ रहीं सीरियस किस्म की कहानियों एक बीच, ये 'फन' फिल्म वैलेंटाइन्स वीक में आई है, जो एक लव स्टोरी के लिए आइडियल समय है. 

Advertisement

एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को जड़ा थप्पड़, की हाथापाई, फिर बोले- मैं तो ऐसा ही...

यूट्यूबर एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट मे एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया और हाथापाई की. इसके बाद माफी मांगने के बजाए, ऐसा ही हूं कहकर सफाई दी. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर खूब ट्रोल हो रहे हैं.

आदित्य नारायण ने Live शो में फैन संग की बदसलूकी, पहले मारा फिर फोन छीनकर फेंका, हुए ट्रोल

सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने भी लाइव कन्सर्ट में फैन संग बदसलूकी. उन्होंने हाथ मिलाने आए फैन को मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीना और दूर फेंक दिया. आदित्य को काफी खरी खोटी सुननी पड़ रही है. 

Poachers: मर्डर तो मर्डर है, आल‍िया की नई सीरीज का टीजर आउट, खुद किया प्रोड्यूस
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक नया शो लेकर आ रही हैं. उन्होंने अपने शो 'पोचर्स' का एक अवेयरनेस वीडियो शेयर किया है. नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर रिची मेहता के इस शो से आलिया बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी हैं. 'पोचर्स' के अवेयरनेस वीडियो में वो खुद नजर आ रही हैं. 

आम्रपाली से दूसरी शादी कर चुके हैं शादीशुदा निरहुआ? सामने आया रिश्ते का सच

अभी तक तो आप भोजपुरी सिनेमा के स्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव के आम्रपाली संग अफेयर की ही चर्चा सुनते थे. दोनों अक्सर साथ ही दिखाई देते थे. दोनों को साथ में देख फैंस इनके शादी करने की दुआएं मांगते दिखते थे. हर किसी को चाह रहती कि कब निरहुआ और आम्रपाली एक होंगे. लेकिन आपको बता दें, ऐसा हो चुका है. निरहुआ आम्रपाली से पहले ही गुपचुप तरीके से शादी रचा चुके हैं. और अब उनकी पोल खुल गई है. एक्टर की पोल खोल जगतगुरु रामभद्राचार्य ने की. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कपल एक साथ पहुंचे थे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement