Advertisement

Film Wrap: जैकलीन ने की सुकेश के महंगे गिफ्ट्स पर बात, हनुमान चालीसा-अजान विवाद पर अनूप जलोटा का बयान

रविवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए दिलचस्प रहा. इस दिन जैकलीन फर्नांडिस ने कॉनमैन सुकेश के बारे में एक बार फिर ईडी से बात की. तो वहीं हनुमान चालीसा और अजान विवाद पर भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बड़ा बयान दिया. हर दिन की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड, हॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की बड़ी खबरें. जानें रविवार के दिन मनोरंजन की दुनिया में क्या-क्या हुआ.

जैकलीन फर्नांडिस, अनुप जलोटा जैकलीन फर्नांडिस, अनुप जलोटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

रविवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए दिलचस्प रहा. इस दिन जैकलीन फर्नांडिस ने कॉनमैन सुकेश के बारे में एक बार फिर ईडी से बात की. तो वहीं हनुमान चालीसा और अजान विवाद पर भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बड़ा बयान दिया. हर दिन की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड, हॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की बड़ी खबरें. जानें रविवार के दिन मनोरंजन की दुनिया में क्या-क्या हुआ.

Advertisement

Hanuman Chalisa-Azan Controversy: हनुमान चालीसा-अजान पर बोले Anup Jalota- दोनों सुरीले, बस तेज आवाज का पक्षधर नहीं

लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा पर लगातार गहमागमी है. लगातार इन मसलों पर सियासी बयानबाजी हो रही हैं. इस कंट्रोवर्सी पर अब भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने भी अपनी बात रखी है. गोरखपुर में आयोज‍ित एक कार्यक्रम में पहुंचे अनूप जलोटा ने हनुमान चालीसा और अजान को लेकर छिड़े विवाद पर दो टूक बात कही है. 

Gucci-Chanel के ब्रांडेड बैग्स, प्राइवेट जेट-डायमंड, कॉनमैन सुकेश ने Jacqueline Fernandez को दिए ये महंगे तोहफे

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांड‍िस से ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी केस में पूछताछ अब भी जारी है. ED संग पूछताछ में जैकलीन ने कबूला है क‍ि उन्हें सुकेश ने कई तोहफे दिए हैं. यहां तक क‍ि सुकेश, जैकलीन के लिए प्राइवेट जेट्स और हेलीकॉप्टर राइड्स भी बुक कर चुका है. ग‍िफ्ट्स की इस लिस्ट में सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे सामान दिए हैं जिनमें Gucci, Chanel जैसे एक्सपेन्स‍िव ब्रांडेड हैंड बैग्स भी शाम‍िल हैं. 

Advertisement

मां नीतू कपूर संग Ranbir Kapoor ने किया फेदर चैलेंज, पंख उड़ाते देख फैंस बोले- Cute

गॉर्जियस करीना कपूर खान और आमिर खान के बाद अब नीतू कपूर और रणबीर कपूर ने भी लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का मजेदार चैलेंज पूरा कर लिया है और ये है फेदर चैलेंज. दरअसल, सितंबर के महीने में आमिर और करीना की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने जा रही है. लेकिन फिल्म की टीम ने अभी से ही इसे जोर-शोर तरीके से प्रमोट करना शुरू कर दिया है. 

Lock Upp: जब खराब रिश्ते की वजह से खुदखुशी करना चाहती थीं पायल, 48 घंटे करती थीं ड्रिंक

पायल रोहतगी लॉक अप की सबसे चर्चित और स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी में से एक हैं. शो की शुरुआत से ही पायल अपने बिहेवियर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. शो में पायल ने अपना एक ऐसा सीक्रेट रिवील किया, जिसने हर किसी की आंखों को नम कर दिया था. लॉक अप में अपना सीक्रेट रिवील करके कई महिलाओं को हिम्मत देने के लिए कंगना ने पायल की तारीफ भी की. 

'बिग बॉस 11' फेम Arshi Khan ने की दुबई में सगाई, एक्ट्रेस ने बताई खबर की सच्चाई

'बिग बॉस 11' फेम अर्शी खान पिछले कुछ समय से सुर्खियों में आई हुई हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. खबरें थीं कि अर्शी खान ने दुबई में सगाई कर ली है. जबकि, वह वेकेशन पर गई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्शी खान ने इस चर्चा पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह म्यूजिक वीडियोज, शोज और फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के चलते खुद के लिए समय नहीं निकाल पा रही थीं, इसलिए वह दुबई वेकेशन के लिए आई हैं. उनकी कोई सगाई नहीं हुई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement