Advertisement

Film Wrap: शादी के बाद कटरीना ने बदली प्रोफाइल फोटो, सामने आया फिल्म 83 का पहला रिव्यू

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों विक्की कौशल और कटरीना कैफ के चर्चे हो रहे हैं. शादी के बाद कटरीना ने पहली बार पति विक्की कौशल के साथ फोटो अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर लगा दी है. दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म '83' भी चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म के पहले रिव्यू सामने आ गए हैं. गुरुवार के दिन और क्या-क्या हुआ बता रहे हैं हम, अपने फिल्म रैप में.

कटरीना कैफ, रणवीर सिंह कटरीना कैफ, रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों विक्की कौशल और कटरीना कैफ के चर्चे हो रहे हैं. कटरीना और विक्की अपनी नई जिंदगी में सेटल हो रहे हैं. ऐसे में कटरीना ने पहली बार पति विक्की कौशल के साथ फोटो अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर लगा दी है. दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म '83' भी चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म के पहले रिव्यू सामने आ गए हैं. क्रिटिक्स ने इस फिल्म की खूब तारीफ की है. गुरुवार के दिन और क्या-क्या हुआ बता रहे हैं हम, अपने फिल्म रैप में.   

Advertisement

फिर ट्रोल हुईं उर्फी जावेद, फैंस बोले- अब मच्छरदानी क्यों पहन ली?

आए दिन अपने फैशन सेंस के लिए ट्रोल हो रही हैं यह एक्ट्रेस. नाम बताने की आपको जरूरत नहीं आप जानते ही हैं. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद. उर्फी कुछ भी पहनती हैं, कुछ भी नया ट्राई करती हैं तो फैंस के ट्रोलिग के निशाने पर आ ही जाती हैं. बिग बॉस के बाद उर्फी को दर्शकों की नजरो में जिसने अभी तक बनाए हुआ है वो है उनके कपड़े. 

शादी के बाद Katrina Kaif ने बदली इंस्टा प्रोफाइल फोटो, क्या बदलेंगी नाम?

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी धूमधाम से होने के बाद कपल के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. कटरीना और विक्की शादी के बाद मुम्बा लौट आए हैं. मुंबई लौटने के बाद अब कटरीना कैफ अपने नए घर में सेटल हो रही हैं. साथ ही अपने नए रोल को निभाने के लिए भी तैयार हैं. अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने वाली कटरीना कैफ ने अब सोशल मीडिया पर पति विक्की कौशल के साथ आखिरकार अपनी तस्वीर लगा दी हैं. 

Advertisement

क्वारनटीन में करीना कपूर, घर के सामने वाली छत पर सैफ, दूर रहकर कपल ने एंजॉय की कॉफी डेट

बी-टाउन के रॉयल कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान सालों बाद भी एक दूसरे को वैसा ही प्यार करते हैं जैसा कि कोर्टशिप पीरियड में किया करते थे. इसका सबूत करीना कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर दिया है. कोरोना की चपेट में आने के बाद क्वारनटीन में समय बिता रहीं करीना कपूर की सेहत पर सैफ पूरी नजर बनाए हुए हैं.

83 First Review Out: रणवीर सिंह की फिल्म देख खड़े हुए रोंगटे, फिल्म को बताया मास्टरपीस

1983 में क्रिकेट के मैदान में भारत की ऐतिहासिक जीत की यादों को फिर से ताजा करती फिल्म 83 का फैंस को लंबे समय से इंतजार रहा है. लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही थी. राहत की बात ये है कि फिल्म इस साल 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बीच इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने ये फिल्म देख ली है. उन्होंने कबीर खान की फिल्म को मास्टरपीस बताया है.

पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan को याद आ रहा बॉलीवुड, बोले - दोस्तों के टच में हूं

2016 में हुए उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकार को भारत में काम करने से मना कर दिया गया था. हमले के बाद कई बेहतरीन पाकिस्तानी आर्टिस्ट हिंदुस्तान छोड़ कर चले थे. हांलाकि, उनके जाने के बाद भी फैंस उन्हें भूल नहीं पाये हैं. इन्हीं चंद उम्दा कलाकारों में से एक फवाद खान भी हैं. बॉलीवुड फिल्मों से पहले फवाद खान अपने धारावाहिकों के जरिये फैंस के दिलों में जगह बना चुके थे. ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ फैंस ही फवाद को मिस करते हैं. फवाद भी बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी मिस करते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement