Advertisement

Film Wrap: सामने आया राज कुंद्रा का व्हाट्सएप चैट, बिग बॉस OTT का प्रोमो रिलीज

मनोरंजन जगत में बुधवार का दिन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के अलावा अन्य बड़ी खबरों को लेकर आया है. पोर्नोग्राफी मामले में अरेस्ट श‍िल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के व्हाट्सएप चैट का खुलासा हुआ. वहीं बिग बॉस ओटीटी का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. बॉलीवुड, हॉलीवुड और टेलीविजन से जुड़ी बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

श‍िल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा श‍िल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

मनोरंजन जगत में बुधवार का दिन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के अलावा अन्य बड़ी खबरों को लेकर आया है. पोर्नोग्राफी मामले में अरेस्ट श‍िल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का व्हाट्सएप चैट का खुलासा हुआ. वहीं बिग बॉस ओटीटी का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. बॉलीवुड, हॉलीवुड और टेलीविजन से जुड़ी बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप. 
 

Advertisement

सामने आई राज कुंद्रा के whatsapp चैट, एडल्ट कंटेंट हटाने को लेकर हुई चर्चा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील कंटेंट बनाने और OTT प्लेटफॉर्म पर उसे रिलीज करने के आरोपों से घिरे हैं. वो 23 जुलाई तक पुलिस की कस्टडी में हैं. पोर्नोग्राफी के इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मंगलवार को व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर भी खबरें आईं.  

Bigg Boss OTT: टीवी पर लग जाएगा बैन, लूट मचाने आ रहा है बिगबॉस, बोले सलमान खान 

अब तक टेलीव‍िजन के सबसे पॉपुलर टीवी शो का टैग हास‍िल करने वाले बिग बॉस अपना प्लेटफॉर्म बदल रहा है. काफी समय से बिग बॉस को ओटीटी पर रिलीज करने की खबरें आ रही थी. अब ईद-उल-अजहा के मौके पर सलमान ने बिग बॉस ओटीटी का पहला प्रोमो रिलीज कर फैंस को ईदी दे दी है. 

Advertisement

'द कपिल शर्मा शो' की टीम ने कराया वैक्सीनेशन, सेफ्टी के साथ हुई शुरुआत 

कपिल शर्मा जानें माने कॉमेडियन में से हैं. कपिल के साथ-साथ उनका शो 'द कप‍िल शर्मा शो' भी काफी पॉपुलर है. हाल ही में इस शो का प्रोमो देखने को मिला, जिसमें शो के सभी लीड बेहतरीन तरीके से एंट्री लेते दिखाई दिए. अपने आगामी सीजन के एपिसोड की शूटिंग शुरू करने से पहले, द कपिल शर्मा शो की स्टार कास्ट ने यह सुनिश्चित किया कि पूरी टीम ने कोविड 19 का वैक्सीन ले लिया है.  

Eid al-Adha 2021: लाल रंग का सूट पहनकर तैयार हुईं हिना, नोजपिन-चूड़ियों से पूरा किया लुक 

देशभर में 21 जुलाई को ईद का त्योहार सेलिब्रेट किया गया. बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी ईद मनाए. एक्ट्रेस हिना खान ने भी फैंस को ईद विश किया. हिना ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर करते हुए लिखा-Eid Mubarak ✨🌟. उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.  

दुबई में है सलमान की पत्नी, 17 साल की बेटी! कमेंट पर ऐसा था दबंग खान का रिएक्शन 

सलमान खान के लव अफेयर के चर्चे तो काफी सुने होंगे, पर अब एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने के लिए एक कदम आगे बढ़कर नया पैंतरा आजमाया है. अरबाज खान के शो पिंच का सेकेंड सीजन रिलीज हो गया है. इसके पहले एप‍िसोड में अरबाज के भाई और एक्टर सलमान खान बतौर पहले गेस्ट नजर आए. इस दौरान अरबाज ने यूजर्स के कमेंट्स पढ़े और सलमान ने उनपर रिएक्शन दिया. ट्रोल्स की इस कड़ी में एक यूजर ने सलमान की हिडेन वेड‍िंग पर लिखा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement