Advertisement

Film Wrap: विनेश फोगाट के सपोर्ट में बॉलीवुड, सना मकबूल का बॉयफ्रेंड संग शादी से इनकार

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में विनेश फोगाट के ओलंपिक गेम्स से बाहर होने का मुद्दा गरमाया रहा. सेलेब्से ने रेसलर का सपोर्ट किया है. वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 विनर रहीं सना मकबूल का शादी पर रिएक्शन वायरल हो रहा है. जहां एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड को पहचानने से मना कर दिया. जानें शोबिज की और भी बड़ी-छोटी खबरों के बारे में...

विनेश फोगाट-सना मकबूल विनेश फोगाट-सना मकबूल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में विनेश फोगाट के ओलंपिक गेम्स से बाहर होने का मुद्दा गरमाया रहा. सेलेब्से ने रेसलर का सपोर्ट किया है. वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 विनर रहीं सना मकबूल का शादी पर रिएक्शन वायरल हो रहा है. जहां एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड को पहचानने से मना कर दिया. जानें शोबिज की और भी बड़ी-छोटी खबरों के बारे में...

शॉकिंग! ओलंपिक से बाहर हुई Vinesh Phogat, सेलेब्स का टूटा दिल, बोले- साज‍िश हुई है मगर तुम चैम्प‍ियन हो

Advertisement

रेसलर विनेश फोगाट का वजन ज्यादा बताते हुए उन्हें ओलंपिक के फाइनल राउंड से बाहर कर दिया गया. सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने भी जमकर अपना रिएक्शन दिया. सबने विनेश को इस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट किया और उनपर गर्व होने की बात कही. सोनाक्षी सिन्हा ने विनेश को चैंपियन बताया. स्वरा भास्कर को शक से विनेश के साथ साजिश हुई है. 

5 दिन में पलटीं सना मकबूल, करोड़पति बॉयफ्रेंड संग तोड़ा रिश्ता? शादी पर बोलीं- कौन है वो?

शादी पर सना के शॉकिंग रिएक्शन ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. सिद्धार्थ कनन ने जब सना से उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी के बारे में सवाल किया तो सना ने पहले उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया. सना का जवाब सुनकर होस्ट सिद्धार्थ भी हैरान रह गए. उन्होंने सना से पूछा- शादी होने वाली है ना आपकी? इसपर सना ने जवाब दिया- किन की, उनके साथ? शादी के सवाल पर सना ने श्रीकांत बुरेड्डी को अपना बेस्ट बडी बताया. 

Advertisement

बांग्लादेश में गुस्साई भीड़ ने प्रोड्यूसर और फिल्म स्टार बेटे की पीट-पीटकर की हत्या, भारतीय बंगाली फिल्मों से भी था कनेक्शन

हिंसा की आग में जल रहे बांग्लादेश से एक दिल दहला देने वाली खबर आई. बांग्लादेश के फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान और उनके बेटे शांतो खान को लिंच कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वहां पर गुस्साई भीड़ ने सलीम और उनके बेटे शांतो की पीट-पीटकर हत्या कर दी.सलीम खान एक प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ बांग्लादेश के चांदपुर उपजिले में, लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के चेयरमैन भी थे. 

ब्रेकअप के बाद फिर प्यार में अनन्या, कौन है नया 'BAE'? अंबानी परिवार से है कनेक्शन

अनन्या को लेकर लेटेस्ट बज है कि उनकी जिंदगी में एक खास शख्स की एंट्री हो चुकी है. जी हां, अनन्या का नाम अब फॉर्मर मॉडल Walker Blanco संग जुड़ रहा है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको (Walker Blanco) की पहली मुलाकात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान क्रूज पार्टी में हुई थी. दोनों फिलहाल एक दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई है. 

विराट के प्यार में दीवानी थी ये हसीना, क्रिकेटर की शादी से टूटा दिल? बोली- 5 साल...

Advertisement

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी विराट कोहली के प्यार में थीं. विराट के लिए मृणाल ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. एक्ट्रेस ने कहा था- एक समय ऐसा था जब मैं पागलों की तरह विराट कोहली से प्यार करने लगी थी. मैंने क्रिकेट अपने भाई की वजह से देखना शुरू किया था, क्योंकि वो क्रिकेट का बड़ा फैन है.

रणवीर ने अरमान की दूसरी पत्नी को किया KISS, यूट्यूबर को आया गुस्सा? Video

अरमान मलिक का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो अपने गुस्से को दबाते दिख रहे हैं. वीडियो फिनाले एपिसोड का है. जब अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक टॉप 5 की रेस से बाहर हो गई थीं. उनके जाने से पहले एक्टर रणवीर शौरी ने कृतिका के गाल पर किस करते हुए गले लगाया था और बेस्ट विशेज दी थीं. वीडियो में अरमान का इसी दौरान का दिया रिएक्शन गुस्से वाला बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement