Advertisement

Film Wrap: तन्वी आजमी के दूसरे धर्म में शादी करने पर मचा था बवाल, शेखर सुमन ने पत्नी से छुपाया इंटीमेट सीन

फिल्म रैप में देखें आज गुरुवार के दिन क्या खास हुआ. एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई नए खुलासे हुए. तन्वी आजमी हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा हैं. उन्होंने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया कि कैसे दूसरे धर्म के बाबा आजमी से निकाह करने पर पूरी मुंबई भड़क गई थी. उनके खिलाफ लोग बोलने लगे थे.

तन्वी आजमी, शेखर सुमन तन्वी आजमी, शेखर सुमन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

फिल्म रैप में देखें आज गुरुवार के दिन क्या खास हुआ. एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई नए खुलासे हुए. तन्वी आजमी हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा हैं. उन्होंने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया कि कैसे दूसरे धर्म के बाबा आजमी से निकाह करने पर पूरी मुंबई भड़क गई थी. उनके खिलाफ लोग बोलने लगे थे. वहीं शेखर सुमन ने हीरामंडी में मनीषा कोइराला संग दिए इंटीमेट सीन पर बात की और कहा कि वो सीन ना तो पत्नी को बताने लायक थी और ना ही दिखाने लायक.

Advertisement

स्टेज पर हुई बदतमीजी पर बोलीं PAK एक्ट्रेस माहिरा- 10 हजार में से किसी 1 ने ये किया...

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ एक लाइव इंटरव्यू के दौरान बदतमीजी की गई. उनपर ऑडियन्स में से किसी ने सामान फेंक दिया. ये देख माहिरा गुस्सा नहीं हुईं, लेकिन हंसकर ऐसा ना करने की बात कही और आगे ऑडियन्स की रिक्वेस्ट पर डायलॉग बोलने से भी मना कर दिया. ये वीडियो खूब वायरल हुआ. अब माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसके बारे में अपना ओपिनियन शेयर किया है. 

'न बताने लायक है, न दिखाने लायक', बीवी ने किया सवाल तो इंटीमेट सीन पर बोले शेखर सुमन

शेखर सुमन ने हीरामंडी में मनीषा कोइराला संग दिए इंटीमेट सीन पर बात की और कहा कि वो सीन ना तो पत्नी को बताने लायक थी और ना ही दिखाने लायक.

Advertisement

Chandu Champion का नया पोस्टर रिलीज, बॉक्सर के अवतार में दिखे Kartik Aaryan, दमदार है लुक

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बीच मेकर्स साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने एक्टर के दूसरे लुक को भी रिवील कर दिया है. पहले पोस्टर में कार्तिक मिट्टी से लथपथ दिखे थे. वो लंगोट पहने भाग रहे थे. अब दूसरे पोस्टर में एक्टर का अलग ही अवतार नजर आ रहा है. नए पोस्टर में कार्तिक बॉक्सर बने हुए हैं.

'मेरी शादी पर सारा मुंबई भड़क गया, कैसे ब्राह्मण लड़की-मुस्ल‍िम लड़का...' एक्ट्रेस ने बताया

तन्वी आजमी हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा हैं. आज कल वो अपने नये वेब शो दिल, दोस्ती, डिलेमा को लेकर सुर्खियों में हैं. सीरीज में उन्हें अनुष्का सेन की दादी के रोल में पसंद किया जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वो बातें बताईं, जो शायद ही अब तक उनके चाहने वालों को पता थीं. उन्होंने कहा- बचपन में एक आज्ञाकारी बच्चा थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा जिसने मेरे अंदर दबे विद्रोही बर्ताव को बाहर निकाला. वो कहती हैं कि जब मेरी शादी हुई, तो ऐसा लगा कि सारा मुंबई भड़क गया, क्योंकि महाराष्ट्रीयिन ब्राह्मण ने मुस्लिम लड़के से शादी कर ली थी.

Advertisement

Scam 2010: नया स्कैम खोलने जा रहे हंसल मेहता, इस बार आएगा द सुब्रत रॉय सागा

सोनी लिव की स्कैम सीरीज एक बड़ी फ्रैंचाइजी बन चुकी है. 'स्कैम 1992' और 'स्कैम 2003' के बाद अब इस शो का तीसरा सीजन अनाउंस कर दिया गया है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट और हंसल मेहता इस बार सुब्रत रॉय सहारा की कहानी लेकर आ रहे हैं और इसका टाइटल है 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा'. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement