Advertisement

Film Wrap: कुंडली भाग्य एक्ट्रेस ने दिखाई बेटे की झलक, 19 साल बाद 'अंगूरी भाभी' की टूटी शादी

रविवार के दिन पढ़ें फिल्म रैप में एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बीते साल टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या दो बच्चों की मां बनी थीं. एक्ट्रेस ने 29 नवंबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. एक बेटी और एक बेटा हुआ था. अब श्रद्धा ने बेटे की झलक फैन्स के साथ शेयर की है.

फिल्म रैप: श्रद्धा आर्या, शुभांगी अत्रे फिल्म रैप: श्रद्धा आर्या, शुभांगी अत्रे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

रविवार के दिन पढ़ें फिल्म रैप में एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बीते साल टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या दो बच्चों की मां बनी थीं. एक्ट्रेस ने 29 नवंबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. एक बेटी और एक बेटा हुआ था.  अब श्रद्धा ने बेटे की झलक फैन्स के साथ शेयर की है. एक्ट्रेस अपने बच्चों की परवरिश में काफी बिजी चल रही हैं, जिसकी वजह से वो कुछ खास सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर नहीं आती हैं. वहीं, 'भाबीजी घर पर है' की अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. पिछले 2 साल से शुभांगी पति से अलग रह रही हैं. शुभांगी ने एक मीडिया पोर्टल को बताया था कि वो और पति पियूष, अलग हो चुके हैं. शादी के 19 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. 

Advertisement

'बिपाशा ने किया ड्रामा', मीका के आरोपों पर बोलीं एक्ट्रेस- जिम्मेदारी नहीं लेगे उंगली उठाते हैं...

सिंगर मीका सिंह इन दिनों एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर खूब हमलावर हो रहे हैं. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को बेहद खराब बताया है. इसका बिपाशा ने जवाब दिया है. हालांकि एक्ट्रेस ने मीका का नाम नहीं लिया, लेकिन सिंगर के दिए बयानों के बाद ये समझना मुश्किल नहीं कि ये जवाब उन्हीं के लिए हो सकता है. बिपाशा ने लिखा- टॉक्सिक लोग हंगामा मचाते हैं, दूसरों पर उंगली उठाते हैं, आरोप लगाते हैं और अपनी जिम्मेदारी लेने से पीछे हटते हैं. ऐसे टॉक्सिक और निगेटिव लोगों से दूर रहना चाहिए. भगवान सबका भला करे. दुर्गा दुर्गा. 

19 साल बाद टूटी शादी, 'अंगूरी भाभी' की बदली जिंदगी, बोलीं- आजाद महसूस कर रही

शुभांगी के लिए ये निर्णय लेना काफी मुश्किल रहा. इसपर टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए शुभांगी ने कहा- मेरे लिए ये दर्दनाक था. "मैं रिलेशनशिप में पूरी तरह इन्वेस्टेड थी. मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं. समय के साथ हम दोनों के बीच मनमुटाव पैदा हुए. पर अब मैं शादी से पूरी तरह बाहर निकल चुकी हूं."

Advertisement

एक साथ दो बच्चों की मां बनी एक्ट्रेस, दिखाई बेटे की झलक, फैन्स बोले- बेटी कहां है?

अब श्रद्धा ने बेटे की झलक फैन्स के साथ शेयर की है. एक्ट्रेस अपने बच्चों की परवरिश में काफी बिजी चल रही हैं, जिसकी वजह से वो कुछ खास सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर नहीं आती हैं. श्रद्धा ने बेटे के पैरों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने ब्लू सॉक्स पहने हुए हैं. श्रद्धा हाथ से प्यार करती नजर आ रही हैं. 

शख्स ने बनाया कटरीना का महाकुंभ स्नान VIDEO, भड़कीं रवीना, बोलीं- शर्म करो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कटरीना जब संगम में डुबकी लगाती हैं तो एक शख्स उनका वीडियो बनाता है और बीच-बीच में भद्दे कॉमेंट्स करता है. कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर प्राइवेसी भंग करने का पॉइंट उठाया. वहीं, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अपनी नाराजगी इस वीडियो पर जाहिर की. 

बेटे की बर्थडे पार्टी से गायब गोविंदा, मां-बहन संग यशवर्धन ने काटा केक, VIDEO

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा का नाम अक्सर ही सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही में उनके तलाक की खूब चर्चा हुई थी. अब वो अपने बेटे की बर्थडे पार्टी से गायब नजर आए. इसका वीडियो सामने आया तो यूजर्स ने खूब सवाल किए. गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने 1 मार्च को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, वीडियो में वो मां सुनीता और बहन टीना संग एंजॉय करते दिखे. यशवर्धन ने बर्थडे केक काटा, वहीं पास खड़ीं सुनीता और टीना उनके लिए चियर करती, तालियां बजाती दिखीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement