Advertisement

Film Wrap: ड्रग्स मामले में पकड़े गए श्रद्धा कपूर के भाई, बेबी बंप फ्लॉन्ट करने के लिए सोनम कपूर हुईं ट्रोल

एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई बड़ी खबरें सोमवार को दिन आईं. श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में हिरासत में लिया गया. दूसरी तरफ सोनम कपूर अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती फोटो को लेकर ट्रोल हुईं. बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी समेत एंटरटेनमेंट की टॉप खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारा फिल्म रैप.

सिद्धांत कपूर, सोनम कपूर सिद्धांत कपूर, सोनम कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई बड़ी खबरें सोमवार को दिन आईं. श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में हिरासत में लिया गया. दूसरी तरफ सोनम कपूर अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती फोटो को लेकर ट्रोल हुईं. बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी समेत एंटरटेनमेंट की टॉप खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारा फिल्म रैप.

ममता कुलकर्णी का लुक देख होंगे हैरान, सालों में इतना बदल गई बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन

Advertisement

मासूम चेहरा, किलर स्माइल, खूबसूरती ऐसी कि हर कोई कायल हो जाए...एक समय बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रेसेज में शुमा रहीं ममता कुलकर्णी तो आपको याद ही होंगी. अपने हुस्न से करोड़ों दिलों को धड़काने वाली ममता के फैंस को तब झटका लगा था, जब एक्ट्रेस ने एक्टिंग को अलविदा कहा था. शोबिज इंडस्ट्री को सालों पहले अलविदा कह चुकीं ममता को अगर आप आज देखें तो उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे.

Shraddha Kapoor Brother Detained: श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को हिरासत में लिया गया, ड्रग्स लेने का आरोप, होटल पार्टी पर हुई थी रेड

बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है. सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद जिस तरह से सेलेब्स का ड्रग्स केस में नाम सामने आ रहा है, वो काफी शॉकिंग रहा है. इस फेहरिस्त में अब एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर का नाम सामने आया है. उनपर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है. जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

लंदन की सड़कों पर ब्रालेट पहन बेबी बंप दिखाने पर ट्रोल हुईं Sonam Kapoor, यूजर्स बोले- रिहाना को कॉपी कर रहीं

बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर के घर बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली है. फैशन आइकन सोनम कपूर अपने प्रेग्नेंसी फेज में भी बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. सोनम कपूर ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोशूट कराए हैं, जिसमें उनका स्वैग और स्टाइल बखूबी दिखा है. मगर सोनम को इसके लिए ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ रही है.

16 घंटे झेला लेबर पेन, पत्नी की हालत देख बेबस हुआ एक्टर, शेयर की सबसे बड़ी खुशी

छोटी सरदारनी फेम टीवी एक्टर अंकित गेरा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक इंटरव्यू में खुद अंकित ने इस बात को जाहिर किया वो पापा बन गए हैं. एक्टर के चेहरे पर खुशी छुपाए नही छुप रही. अंकित ने अपनी खुशी जताते हुए मीडिया को बताया 10 जून को मेरे घर में किलकारियां गूंजी. 

शूटिंग सीन में लड़की को उठाकर ले जा रहे थे गुंडे, तभी हीरोइन को बचाने बीच में कूद पड़े दो लड़के और फिर...

टीवी सीरियल 'तेरे बिना जिया जाए ना' का हाल ही में एक एक्शन सीन शूट किया जा रहा था. इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि एक्टर्स और सभी क्रू मेंबर्स देखते ही रह गए. जी हां, डोम एंटरटेनमेंट की धमाकेदार सिंड्रेला लव स्टोरी में इस थ्रिलर ट्विस्ट ने मानों कमाल कर दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement