Advertisement

Film Wrap: 'वल्गर प्रोपेगेंडा' फिल्म द कश्मीर फाइल्स, 63 साल की नीना गुप्ता का इंटेन्स वर्कआउट

फिल्म रैप में देखें, कश्मीर फाइल्स को लेकर कैसे मचा हंगामा. द कश्मीर फाइल्स को वल्गर प्रोपेगेंडा बताकर इजरायली डायरेक्टर नदव लैपिड मुश्किल में फंस गए हैं. अनुपम खेर ने इंडिया टुडे से बातचीत में उन्हें दिमागी रूप से बीमार बताया. अनुपम ने कहा कि उन्हें हर प्लेटफॉर्म पर जूते खाने की आदत है.

अनुपम खेर, नीना गुप्ता अनुपम खेर, नीना गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

फिल्म रैप में देखें, कश्मीर फाइल्स को लेकर कैसे मचा हंगामा. द कश्मीर फाइल्स को वल्गर प्रोपेगेंडा बताकर इजरायली डायरेक्टर नदव लैपिड मुश्किल में फंस गए हैं. अनुपम खेर ने इंडिया टुडे से बातचीत में उन्हें दिमागी रूप से बीमार बताया. अनुपम ने कहा कि उन्हें हर प्लेटफॉर्म पर जूते खाने की आदत है. वहीं नीना गुप्ता ने मॉर्निंग वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नीना गुप्ता हेल्दी और फिट लाइफ को लेकर फिटनेस गोल्स दे रही हैं.

Advertisement

बाथटब में विक्की कौशल-कियारा आडवाणी का रोमांस, बोले- 'जो तूने पिलाई हुआ शराबी'
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता का भी जवाब नहीं. वे जो पहनती हैं, जो करती हैं ट्रेंड सेट हो जाता है. 63 साल की उम्र में भी नीना गुप्ता सुपर फिट और गॉर्जियस लगती हैं. नीना ने इंस्टा पर मॉर्निंग वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. जिसे देख लोग फिटनेस के प्रति इंस्पायर हो रहे हैं.

'गर्लफ्रेंड ने किया वशीकरण, आते थे पैनिक अटैक्स', टीवी एक्टर को मिली प्यार करने की सजा!
टीवी सीरियल टशन-ए-इश्क फेम एक्टर आयुष खत्री ने हाल ही में कन्फेस किया कि वो कैसे एक बेहद बुरे दौर से गुजरे हैं. एक ऐसे रिलेशनशिप का शिकार हुए, जहां वो उनका जिंदगी पर से ही भरोसा उठ गया था. लेकिन वो इतने ज्यादा प्यार में थे कि इससे निकल पाना आसान नहीं था. इस वजह से उनके करियर पर भी बुरा असर पड़ा. 2015 में हुई सारी इंसीडेंट्स को शेयर करते हुए आयुष ने कहा कि उन्हें लगता था, जैसे वो किसी वशीकरण का शिकार हो गए हैं. 

Advertisement

Neena Gupta Workout Video: 63 साल की नीना गुप्ता ने लगाए पुशअप्स, वर्कआउट वीडियो देख छूटेंगे पसीने
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता का भी जवाब नहीं. वे जो पहनती हैं, जो करती हैं ट्रेंड सेट हो जाता है. 63 साल की उम्र में भी नीना गुप्ता सुपर फिट और गॉर्जियस लगती हैं. नीना ने इंस्टा पर मॉर्निंग वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. जिसे देख लोग फिटनेस के प्रति इंस्पायर हो रहे हैं.

'उसे जूते खाने की आदत है...' कश्मीर फाइल्स पर बयान देने वाले लैपिड पर भड़के अनुपम खेर
साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर छिड़ी कन्ट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म पर नदव लैपिड के 'वल्गर प्रोपेगेंडा' वाले बयान के बाद भारत में जैसे हंगामा मच गया. इस पूरे मामले पर अनुपम खेर ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बात की, जहां उन्होंने नदव लैपिड के बयान को शर्मनाक बताया और कहा कि उन्हें जूते खाने की आदत है. 

Bigg Boss 16: नॉमिनेट हुए साजिद खान, बोले- मैं 100 पर्सेंट बचूंगा, डायरेक्टर को ले डूबेगा ओवर कॉन्फिडेंस?
पिछले हफ्ते साजिद खान का गेम शो जीतने के प्रति जज्बा दिखा था, लेकिन इसके साथ ओवरकॉन्फिडेंस भी दिखा, जब साजिद खान ने कहा था कि अगर वह कभी भी नॉमिनेट होते हैं तो इस घर से 100 पर्सेंट बाहर नहीं जाएंगे. वह पिछले 30 सालों से टीवी का चेहरा हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्होंने डायरेक्शन में काफी काम किया है. ऐसे में लोग उन्हें बचा लेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement