Advertisement

Film Wrap: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा ने किया सुसाइड, जुड़वा बच्चों संग मुंबई वापस आईं ईशा

फिल्म रैप के जरिये जानें शनिवार का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा. टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आई. 20 साल की उम्र में तुनिशा शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके अलावा ईशा अंबानी जुड़वां बच्चों संग मुंबई वापस आ चुकी हैं, जहां उनका भव्य वेलकम किया गया.

तुनिशा शर्मा, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल तुनिशा शर्मा, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

फिल्म रैप के जरिये जानें शनिवार का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा. टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आई. 20 साल की उम्र में तुनिशा शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं 70 साल की उम्र में कहानी घर घर की एक्ट्रेस रजिता कोचर का निधन हो गया है. इसके अलावा ईशा अंबानी जुड़वां बच्चों संग मुंबई वापस आईं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.  

Advertisement

Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने मेकअप रूम में किया सुसाइड, कैटरीना कैफ की फिल्म में किया था काम

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को लेकर चौंका देने वाली खबर है. मुंबई में तुनिशा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. घटना के वक्त वे एक मेकअप रूम में थीं. अंदर से गेट बंद पाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और स्टाफ और साथियों से जानकारी ली जा रही है. 

जुड़वां बच्चों संग मुंबई वापस आईं ईशा, भव्य फंक्शन का हुआ आयोजन, 300 किलो सोना दान करेगा अंबानी परिवार

नवंबर 2022 में ईशा अंबानी ने अपने जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था. बच्चों के आने के बाद ईशा पहली बार घर आ गई हैं. अंबानी परिवार के सदस्य अपने नाती-नातिन से मिलने के लिए बेकरार थे. ईशा अंबानी के वर्ली स्थित घर, करुणा सिंधु पर भारत के अलग-अलग मंदिरों के कई पंडितों को बुलाया गया है. यहां बच्चों के लिए पूजा पाठ का भव्य आयोजन किया गया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

Advertisement

Rajeeta Kochhar Passed Away: नहीं रहीं 'कहानी घर घर की' एक्ट्रेस रजिता कोचर, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

70 साल की उम्र में एक्ट्रेस रजिता कोचर का निधन हो गया है. टेलीविजन और फिल्मों में रजिता कोचर ने कई तरह के किरदार निभाए. कहानी घर घर की के अलावा वो हातिम और कवच जैसे शोज के लिए भी जानी जाती हैं.  पर आज भी लोग उन्हें कहानी कहानी घर की दादी बुआ के तौर पर जानते हैं. 

कैंसर की जंग लड़ रहीं 'सविता भाभी' ने फ्लॉन्ट किया बाल्ड लुक, दिखाया कॉन्फिडेंस

दुनिया में ना जानें कितनी महिलाएं हैं, जो कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रही हैं. कुछ वक्त पहले मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान ने भी एक भावुक कर देने वाली सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने कैंसर होने का खुलासा किया. वहीं अब रोजलिन खान ने क्रिसमिस के मौके पर अपना बाल्ड लुक फ्लॉन्ट किया है. 

'अवतार 2' ने इंडिया में 200 करोड़ कमा कर बनाए रिकॉर्ड, बॉलीवुड की टॉप फिल्मों को कर सकती है पार!

शुक्रवार से 'अवतार 2' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू हो गया. बॉक्स ऑफिस से आ रही रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इंडिया में 8वें दिन यानी शुक्रवार को 'अवतार 2' ने 205 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है. अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जेम्स कैमरन की फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा तो ग्रॉस कलेक्शन जुटा लिया है. जिस तरह की कमाई 'अवतार 2' कर रही है, उसे एक बार फिर ये बात साफ हो जाती है कि थिएटर्स में दर्शक बड़ी फिल्मों के लिए जमकर भीड़ लगा रहे हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement