Advertisement

Film Wrap: एक्ट्रेस तुनिशा के साथ आखिरी 15 मिनट में क्या हुआ? अयोध्या के आचार्य ने की शाहरुख की तेरहवीं

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत की गुत्थी मुंबई पुलिस सुलझाने में लगी हुई है. अलग-अलग एंगल से मामले की जांच हो रही है. इस समय इस बात का पता लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस के साथ उनकी जिंदगी के आखिरी 15 मिनटों में क्या हुआ था. दूसरी तरफ शाहरुख खान के पीछे अयोध्या के गुरु परमहंस आचार्य पड़ गए हैं.

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा, शाहरुख खान एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत की गुत्थी मुंबई पुलिस सुलझाने में लगी हुई है. अलग-अलग एंगल से मामले की जांच हो रही है. इस समय इस बात का पता लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस के साथ उनकी जिंदगी के आखिरी 15 मिनटों में क्या हुआ था. दूसरी तरफ शाहरुख खान के पीछे अयोध्या के गुरु परमहंस आचार्य पड़ गए हैं. बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी खबरें जानिए हमारे फिल्म रैप में. 

Advertisement

Tunisha Sharma Suicide: 'धर्म अलग, उम्र में बड़ा अंतर...', शीजान ने क्यों किया तुनिशा से ब्रेकअप? हुआ ये खुलासा

तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में वसई पुलिस फुल ऑन एक्शन मोड में है. पुलिस मामले की तह तक जाकर जांच कर रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उस दिन ऐसा क्या हुआ कि तुनिशा ने अचानक अपनी जिंदगी खत्म करने का इतना बड़ा कदम उठा लिया. 

पहले पोस्टर दहन, फिर तेरहवीं, कैसे शाहरुख के पीछे पड़े अयोध्या के गुरु परमहंस आचार्य

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहनने से देशभर में हंगामा मचा हुआ है. इसकी वजह से शाहरुख खान भी कई लोगों के निशाने पर आए. बात इतनी आगे बढ़ गई थी कि सुपरस्टार की मौत का फरमान तक जारी कर दिया गया. अयोध्या के गुरु परमहंस आचार्य (तपस्वी छावनी) ने पहले शाहरुख खान पुतला फूंक था और अब इसके 13वें दिन बाकायदा मंत्रोच्चार के बीच घड़ा फोड़कर उनका तेरहवीं संस्कार भी कर दिया है.

Advertisement

Tunisha Sharma Suicide Case Timeline: बेवफाई का दर्द सह नहीं पाई तुनिशा? आख‍िरी 15 मिनट की कहानी, सुसाइड पर हुई खत्म

तुनिशा के सुसाइड ने पूरी इंडस्ट्री को और उनके परिवारवालों को हिलाकर रख दिया. तुनिशा की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बेटी के लिए न्याय मांगा है. कठघरे में खड़े हैं शीजान खान. उनपर एक्ट्रेस की मां ने खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है. शीजान पुलिस कस्टडी में हैं. तुनीषा की अधूरी प्रेम कहानी, शीजान की धोखेबाजी, लव जिहाज से लेकर पुलिस जांच में अब तक क्या क्या सामने आया है, जानते हैं सुसाइड केस की पूरी टाइमलाइन.

हाथ में मुर्गी पकड़कर रोमांस कर रहे खेसारी, यूजर्स बोले- उसे छोड़ो, मर जाएगी

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का अलग ही चार्म है. एक्टर कुछ भी करें, चाहे सिंगिंग हो, या एक्टिंग या कोई रील वीडियो ही, फैंस के बीच वो जबरदस्त हिट होता है. खेसारी का ऐसा ही एक वीडियो भी जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. वीडियो में एक्टर पूनम दुबे के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. लेकिन इधर एक ट्विस्ट भी है, उनके हाथ में ऐसा कुछ है, जिसे देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.  

Tunisha Sharma Suicide: घर से हंसते हुए निकलीं, शीजान संग लंच, 15 मिनट में क्या बदला जो तुनिशा ने मौत को चुना?

Advertisement

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड का मामला सामने आने के बाद से पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और केस से जुड़े हर पहलू को तलाश रही है. वसई पुलिस ने अब आज तक संग बातचीत में एक्ट्रेस के सुसाइड केस को लेकर अहम जानकारी साझा की है. पुलिस ने बताया है कि जिस दिन तुनिशा ने सुसाइड की थी, उस दिन उनके साथ आखिर क्या हुआ था?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement