
शुक्रवार के दिन एंटेरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ क्रेजी देखने को मिला. यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में छाए. खबर है कि अरमान तीसरी बार शादी कर रहे हैं. दूसरी तरफ बिग बॉस कंटेस्टेंट साजिद खान पर एक और एक्ट्रेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. बॉलीवुड, टीवी, साउथ सिनेमा संग एंटेरटेनमेंट से जुड़ी बड़ी खबरें जानिए हमारे फिल्म रैप से.
हॉकी प्लेयर ने किया उर्फी जावेद पर ऐसा कमेंट, रोते हुए बोलीं एक्ट्रेस- कितना बर्दाश्त करूं
उर्फी जावेद किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में जगह बना ही लेती हैं. उर्फी वो लड़की हैं जो अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी को जीने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन कोई ना कोई उन्हें ज्ञान देने या फिर उनकी शांति भंग करने आ ही जाता है. हाल ही में उर्फी का झगड़ा भारत के हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि से हुआ था. सोशल मीडिया पर हुई इस तू-तू मैं-मैं के बाद अब एक्ट्रेस रो पड़ी हैं.
Shocking! अरमान मलिक की दो पत्नियों पर पहले से बवाल, अब यूट्यूबर ने रचा ली तीसरी शादी?
यूट्यूबर अरमान मलिक की रियल लाइफ चर्चा में बनी रहती है. उनकी दो पत्नियां हैं. अरमान मलिक की दोनों बीवियां पायल और कृतिका मां बनने वाली हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको मालूम पड़े कि अरमान मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. चौंक गए ना? कोई भी चौंकेगा, उनकी दो पत्नियों पर बवाल कम नहीं हुआ जो तीसरी शादी की बात हो रही है.
इस हफ्ते घर में एमसी स्टैन और भनोट के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली. दोनों के बीच मुद्दा इतना बढ़ गया कि एमसी स्टैन ने शालीन को धमकी भी दी. इसके बाद शालीन की फैमिली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट के जरिये फैमिली ने बताया कि उन्हें फोन करके धमकाया जा रहा. यहां तक कि उन्होंने शो पर भी सवाल उठाए. वहीं अब वीकेंड का वार पर मुद्दे को सलमान खान का पारा हाई होते देखा जाएगा.
'ऑफिस में बुलाकर टच करने लगा', एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
अहाना कुमरा, मंदाना करीमी और शर्लिन चोपड़ा के बाद एक मराठी एक्ट्रेस ने साजिद खान को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जयश्री गायकवाड़ ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने अपनी आपबीति सुनाई है.
29 साल बड़े शख्स से सगाई, पैदा होते ही जिंदा दफनाया... Bigg Boss कंटेस्टेंट की कहानी सुन चौंक जाएंगे
रियलिटी शो बिग बॉस तो आप खूब देख रहे होंगे. लेकिन क्या आप शो में शामिल हुई एक ऐसी कंटेस्टेंट के बारे में जानते हैं, जिसने जिंदगी जीने के लिए काफी सर्वाइव किया. एक ऐसी कहानी जिसे सुन आप सिहर उठेंगे. ये कहानी है वर्ल्ड फेमस डांसर गुलाबो सपेरा की. उन्होंने बिग बॉस 5 में पार्टिसिपेट किया था. दूसरे हफ्ते में ही गुलाबो एविक्ट हो गई थीं. वे शो तो नहीं जीत पाई थीं मगर दर्शकों का दिल जीतने में जरूर कामयाब हुईं.