Advertisement

Film Wrap: Youtuber की दो पत्नियां एक साथ कैसे हुईं प्रेग्नेंट? अभिषेक बच्चन हुए ट्रोल

फिल्म रैप के जरिये जानिये कि रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां जब से एक साथ प्रेग्नेंट हुईं, तब से वो लगातार चर्चा में हैं. वहीं अब अरमान ने इंटरव्यू में ट्रोलर्स को जबाव दिया है. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन भी ट्रोलर्स के निशाने पर रहे.

अरमान मलिक, अभिषेक बच्चन अरमान मलिक, अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

फिल्म रैप के जरिये जानिये रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां जब से एक साथ प्रेग्नेंट हुईं, तब से वो लगातार चर्चा में हैं. वहीं अब अरमान मलिक ने इंटरव्यू में ट्रोलर्स को जबाव दिया है. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन भी ट्रोलर्स के निशाने पर रहे. इसके अलावा पठान पर हो रही कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. 

Advertisement


Youtuber अरमान मलिक की दो पत्नियां एक साथ कैसे हुईं प्रेग्नेंट? ट्रोलिंग के बाद खोला राज

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां जब से एक साथ प्रेग्नेंट हुईं, तब से वो लगातार सुर्खियों में हैं. अरमान मलिक ने जैसे ही अपनी पत्नियों की प्रेग्नेंसी की खबर साझा की, तो लोगों ने उन्हें बधाई देने के बजाए ट्रोल करना शुरू कर दिया. हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर ये कैसे मुमकिन है? अब खुद अरमान और उनकी पत्नियों ने इस राज से पर्दा उठाया है. 

कबड्डी लीग जीतने के बाद एक्साइटेड हुए Abhishek Bachchan, पत्नी ऐश्वर्या को खींचा फिर किया हग, हुए ट्रोल

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की खुशी सातवें आसमान पर है. उनकी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो-कबड्डी लीग की ट्रॉफी जो अपने नाम की है. एक्टर ने फिनाले मैच पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या संग देखा. जीत का जश्न मनाते हुए कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. मगर इस वीडियो में ऐसा कुछ दिखा है जिसके लिए एक्टर की जमकर आलोचना हो रही है.

Advertisement

Pathaan Controversy: 'पीला कपड़ा ही बेशर्म क्यों?', MP विधानसभा स्पीकर का शाहरुख को चैलेंज- अपनी बेटी के साथ पठान देखकर बताओ

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग जबसे रिलीज हुआ है, राजनीतिक बवाल मचा है. फिल्म पर जोर शोर से सियासत हो रही है. मध्य प्रदेश के नेता पठान का खुलकर विरोध कर रहे हैं. नरोत्तम  मिश्रा के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पठान मूवी का विरोध किया है. उन्होंने किंग खान को चैलेंज तक दे डाला है.

ट्रोलिंग से बेपरवाह देवोलीना भट्टाचार्जी, शहनवाज संग शेयर किया शादी का अनसीन Video, यूजर्स बोले- रसोड़े में जिम ट्रेनर था

देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख की शादी सोशल मीडिया पर हाईलाइट बनी हुई है. शहनवाज संग शादी को लेकर यूजर्स देवोलीना को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि, 'गोपी बहू' सहने वालों में से नहीं हैं. वो बराबर यूजर्स की ट्रोलिंग का जवाब दे रही हैं. अब उन्होंने बेफ्रिक होकर शादी का अनसीन वीडियो शेयर किया है. 

Avatar 2 का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, दो ही दिन में 100 करोड़ पार!

हॉलीवुड की फिल्म 'अवतार 2' इंडिया के थिएटर्स में जोरदार कमाई कर रही है. पहले ही दिन 'अवतार 2' इंडिया में हॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई थी. फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई की है और एक बड़ा बॉक्स ऑफिस पड़ाव पार कर लिया है. ये साफ है कि पहले वीकेंड में इसकी कमाई जोरदार होने वाली है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement