Advertisement

Film Wrap: कंगना ने किया लव जिहाद कानून का समर्थन, शिवांगी ने छोड़ा 'ये रिश्ता'

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रोज कुछ ना कुछ होता रहता है और उससे जुड़ी सारी खबर हम आपको देते रहते हैं. शनिवार का दिन भी अहम रहा. इस दिन कानूनी पचड़ों में फंसी कंगना रनौत भोपाल पहुंचीं, यहां उन्होंने मध्यप्रदेश के लव जिहाद के खिलाफ बने कानून का समर्थन किया. इसके अलावा सभी के फेवरेट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अलविदा कह दिया है. ये सब और भी बहुत कुछ शनिवार के दिन में हुआ है, जो हम आपको बता रहे हैं अपने फिल्म रैप में. 

कंगना रनौत और शिवांगी जोशी कंगना रनौत और शिवांगी जोशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रोज कुछ ना कुछ होता रहता है और उससे जुड़ी सारी खबर हम आपको देते रहते हैं. शनिवार का दिन भी अहम रहा. इस दिन कानूनी पचड़ों में फंसी कंगना रनौत भोपाल पहुंचीं, यहां उन्होंने मध्यप्रदेश के लव जिहाद के खिलाफ बने कानून का समर्थन किया. इसके अलावा सभी के फेवरेट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अलविदा कह दिया है. ये सब और भी बहुत कुछ शनिवार के दिन में हुआ है, जो हम आपको बता रहे हैं अपने फिल्म रैप में. 

Advertisement

करीना कपूर की डिलीवरी के कुछ वक्त बाद शुरू होगी आदिपुरुष की शूटिंग, जानिए क्या है वजह

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के पास आने वाले वक्त में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. बीते कुछ वक्त से जहां वो फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग में बिजी थे तो अब जल्द ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष पर काम शुरू कर देंगे. तानाजी - द अनसंग वारियर का निर्देशन कर चुके ओम राउत फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन कर रहे हैं और इस फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे.


बिग बॉस: शो में एजाज से मिलने पहुंचीं पवित्रा, एक्टर ने कहा- 'तू जैसी है मुझे कुबूल है'

बिग बॉस 14 में ये हफ्ता फैमिली वीक होने की वजह से इमोशंस से भरा रहा. शो में एजाज खान के लिए उनके भाई इमरान खान आए थे. अब उनके लिए एक और बेहद खास शख्स आने वाला है. ये शख्स और कोई नहीं बल्क‍ि बिग बॉस 14 की एक्स-कंटेस्टेंट पव‍ित्रा पुनिया हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में पव‍ित्रा पुनिया बतौर गेस्ट एजाज से मिलने जाएंगी. एप‍िसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें उनकी मुलाकात और एजाज का प्रपोजल दिखाया गया है. 

Advertisement

साढ़े चार साल बाद ये रिश्ता... की 'नायरा' ने शो को कहा अलविदा, शेयर किया Video

टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी स्टोरीलाइन और शो के कास्ट की वजह से फेमस है. शो में सबसे पहले अक्षरा और नैतिक की कहानी दिखाई गई थी. अक्षरा के किरदार में हिना खान को लोगों ने खूब प्यार दिया. उनके बाद शो में नायरा और कार्त‍िक की कहानी ने शो को आगे बढ़ाया. नायरा के किरदार में श‍िवांगी जोशी को भी लोगों का भरपूर प्यार मिला. पर अब नायरा जल्द ही शो से अलग होने वाली हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

पहली मंजिल से गिरा 6 साल का बच्चा, मसीहा बनकर सोनू सूद ने बचाई जान

लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब भी आए दिन जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं. सोनू ने हाल ही में एक 6 साल के बच्चे की मदद की जो कि पहली मंजिल से गिर पड़ा था. सोनू ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय. शुक्रिया दिनेश एंड रेनबो हॉस्पिटल समय रहते मदद करने के लिए."


कंगना रनौत ने किया लव जिहाद के खिलाफ बने कानून का समर्थन, कही ये बात

Advertisement

कंगना रनौत अपनी बेबाकी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह कभी भी अपने विचारों को दुनिया के सामने रखने से पीछे नहीं रहतीं. इस समय अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कंगना भोपाल में हैं. शूटिंग शुरू होने से पहले मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कंगना का स्वागत किया. ऐसे में कंगना ने वहां पहुंची मीडिया से बातचीत की. बातचीत में कंगना ने लव जिहाद कानून का समर्थन करती नजर आईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement