Advertisement

गौरव आर्या बोले- रिया से आखिरी बार 2017 में मिला था, सुशांत से कभी नहीं हुई मुलाकात

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच एजेंसियों की पड़ताल जारी है. इस बीच एक होटल के मालिक गौरव आर्या ने कहा है कि वह अंतिम बार रिया चक्रवर्ती से 2017 में मिले थे जबकि सुशांत सिंह राजपूत से वह कभी नहीं मिले. हालांकि एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों से वह दूर भागते नजर आए. 

Sushant Singh Rajput Sushant Singh Rajput
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • सुशांत मामले में होटल मालिक तलब
  • रिया से चैट में ड्रग्स का एंगल मिला था
  • सीबीआई गौरव आर्या से करेगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच एजेंसियों की पड़ताल जारी है. इस बीच एक होटल के मालिक गौरव आर्या ने कहा है कि वह अंतिम बार रिया चक्रवर्ती से 2017 में मिले थे जबकि सुशांत सिंह राजपूत से वह कभी नहीं मिले. हालांकि एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों से वह दूर भागते नजर आए. 

असल में, गौरव आर्या सीबीआई की पूछताछ में शामिल होने के लिए रविवार को गोवा से मुंबई के लिए रवाना हुए. उन्हें सोमवार को सीबीआई ऑफिस बुलाया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गौरव ने कहा कि वह 2017 में रिया से मिले थे लेकिन वह सुशांत से कभी नहीं मिले हैं.  

Advertisement

गौरव आर्या वही शख्स हैं जिनके साथ रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स वाली चैट सामने आई है. इसमें रिया चक्रवर्ती गौरव से कह रही हैं कि उन्होंने एक बार MDMA ट्राय किया है. इस चैट के सामने आने के बाद इस छानबीन में NCB भी शामिल हो गई है. फिलहाल, गौरव के वकील का कहना है कि उनके क्लाइंट निर्दोष हैं. वो ईडी के सामने पेश होंगे और सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं. बता दें कि गौरव गोवा के एक होटल के मालिक हैं. ईडी ने गौरव को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था.

बता दें कि सुशांत मामले की जांच के लिए एजेंसी की एक टीम गोवा स्थित उनके होटल पहुंची थी. लेकिन वहां पर गौरव आर्या के नहीं मिलने के बाद उन्हें नोटिस भेजा गया. सुशांत सिंह मामले में अब ड्रग्स एंगल को लेकर भी जांच की जा रही है. बीते दिनों रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट में गौरव आर्या का नाम सामने आया था. ड्रग्स को लेकर जो बातें सामने आई हैं उनको लेकर गौरव आर्या के वकील मनु शर्मा ने सभी आरोपों को नकार दिया था.

Advertisement

वकील मनु शर्मा का कहना था कि गौरव आर्या और सुशांत सिंह राजपूत के बीत कोई कनेक्शन नहीं था. जो वॉट्सऐप चैट आई है, उनकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. मनु शर्मा ने कहा कि रिया के साथ 2017 में संपर्क हुआ था, लेकिन 2020 की किसी तरह की घटना से कोई लेना-देना नहीं है. इसके अलावा ड्रग्स के मसले पर किसी तरह के संपर्क से भी इनकार किया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement