Advertisement

दूसरे बच्चे के स्वागत को तैयार हैं गीता बसरा-हरभजन सिंह, एक्ट्रेस ने बेबी प्लानिंग पर की बात

ऐसे में आजतक से बात करते हुए गीता बसरा ने कहा कि 'सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि मेरी कई सहेलियां और हैं जिन्होंने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए बेबी प्लान किया है. मैं हमेशा से अपनी बेटी हिनाया के लिए एक भाई या बहन चाहती थी और कोविड के समय में मुझे लगा है कि बेबी प्लान करना थोड़ा आसान है क्योंकि आपके पास अपनी फैमिली को देने के लिए काफी वक्त है.'

गीता बसरा, हरभजन सिंह और उनकी बेटी गीता बसरा, हरभजन सिंह और उनकी बेटी
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 04 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

किक्रेटर हरभजन सिंह की बीवी और एक्ट्रेस गीता बसरा की शादी को 6 साल होने वाले हैं. इन दोनों की एक प्यारी सी बेटी हिनाया है और अब जल्द ही हरभजन और गीता की जिंदगी में एक और बेबी की किलकारियां गूंजने वाली हैं. गीता बसरा जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. 

शादी के 6 साल में पहले कभी नहीं मिला समय

Advertisement

ऐसे में आजतक से बात करते हुए गीता बसरा ने कहा कि 'सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि मेरी कई सहेलियां और हैं जिन्होंने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए बेबी प्लान किया है. मैं हमेशा से अपनी बेटी हिनाया के लिए एक भाई या बहन चाहती थी और कोविड के समय में मुझे लगा है कि बेबी प्लान करना थोड़ा आसान है क्योंकि आपके पास अपनी फैमिली को देने के लिए काफी वक्त है.'

अपने पति और क्रिकेटर हरभजन सिंह के बारे में बात करते हुए गीता बसरा कहती हैं कि ‘मेरे पतिदेव अभी IPL के कारण घर से बाहर हैं पर वो भी पिछले 1 साल से मेरे साथ घर पर ही थे. हमारी शादी को 6 साल होने वाले हैं लेकिन साथ में रहने का ऐसा अच्छा मौका शादी के बाद हमें पहली बार मिला था और मुझे खुशी हैं कि हमने साथ में अच्छा समय बिताया.’ 

Advertisement

जुलाई के महीने से गीता का है खास कनेक्शन

गीता बसरा की जिंदगी में जुलाई का महीना काफी खास रहा है. इस बारे में बात करते हुए गीता बसरा कहती हैं कि ‘आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जुलाई महीना मेरी जिंदगी में काफी अहम भूमिका रखता है. 3 जुलाई को मेरे पति हरभजन सिंह का जन्मदिन आता है. 27 जुलाई को मेरी बेटी हिनाया का बर्थडे आता है और हमारे घर में जो तीसरा नन्हा मेहमान आने वाला है उसकी उम्मीद भी जुलाई में ही दिख रही है.’

बता दें कि गीता बसरा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में आई फिल्म ‘दिल दिया है’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘द ट्रेन’, ‘मिस्टर जो बी. करवाल्हो’ जैसी हिन्दी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाया. गीता कुछ पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement