Advertisement

Gippy Grewal के बेटों ने दिया 'चाचाजी' सिद्दू मूसेवाला को ट्रिब्यूट, थापी कर दिखाया स्वैग

गिप्पी ग्रेवाल के दोनों बेटों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शिंदा और उनके भाई एकॉम साथ में थापी स्टेप करते हैं. ये सिद्धू मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप है. सिद्धू मूसेवाला की याद में एक बार फिर फैंस भावुक हो गए हैं. गिप्पी ग्रेवाल के बच्चों पर फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.

सिद्धू मूसेवाला-शिंदा ग्रेवाल सिद्धू मूसेवाला-शिंदा ग्रेवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • गिप्पी ग्रेवाल के बेटे हैं शिंदा
  • सिद्धू मूसेवाला को कहते थे चाचाजी
  • 29 मई को हुई सिद्धू मूसेवाला की मौत

पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी उन्हें याद करने का सिलसिला जारी है. सिद्धू मूसेवाला को हर कोई अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दे रहा है. पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के बेटों ने अपने 'चाचा जी' (सिद्धू मूसेवाला) को मूसेवाला स्टाइल में श्रद्धांजलि दी है. 

सिद्धू मूसेवाला का दिया ट्रिब्यूट

गिप्पी ग्रेवाल के दोनों बेटों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्कूल के फंक्शन में शिंदा ग्रेवाल को सर्टिफिकेट दिया जा रहा है. ये सर्टिफिकेट लेने के बाद शिंदा स्टेज से नीचे उतरते हुए दो बार थापी देते हैं. ये सिद्धू मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप है. वीडियो में शिंदा और उनके भाई एकॉम साथ में थापी स्टेप करते हैं. दोनों भाइयों का ये वीडियो फैंस को इमोशनल बना रहा है. वीडियो बताता है कि सिद्धू मूसेवाला चाहे आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्हें याद करने वाली कमी नहीं है. 

Advertisement

कौन है Sonam Kapoor के बेबी शावर में दिखा ये शख्स? दाढ़ी मूंछ के साथ पहनी वन पीस ड्रे

फैंस हुए इमोशनल

वीडियो के बैकग्राउंड में सिद्धू मूसेवाला का गाना Bloodlust चल रहा है. इसके कैप्शन में लिखा है- लव यू चाचा जी. पोस्ट के साथ हार्ट इमोजी भी बना है. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों स्टारकिड का थापी और एटिट्यूड ऑन पॉइंट है. सिद्धू मूसेवाला की याद में एक बार फिर फैंस भावुक हो गए हैं. गिप्पी ग्रेवाल के बच्चों पर फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस सिद्धू की मौत की जांच में जुटी है. 

बैक टू बैक 2 फ्लॉप देने के बाद Akshay Kumar का बड़ा रिस्क, 11 अगस्त को आएगी Raksha Bandhan, Aamir Khan संग होगा क्लैश

Advertisement

कौन है शिंदा ग्रेवाल?
शिंदा ग्रेवाल की क्यूटनेस तो आपने देख ही ली. वे एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. शिंदा बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई मूवीज में दिखे हैं. शिंदा पंजाबी इंडस्ट्री में सभी के फेवरेट हैं. शिंदा ग्रेवाल कई मूवीज में नजर आए हैं. वे शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ की फिल्म हौंसला रख में दिखे थे. शिंदा अपने पिता गिप्पी ग्रेवाल के कई प्रोजेक्ट्स में दिखे हैं और म्यूजिक वीडियो मे भी नजर आ चुके हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement