Advertisement

Google Most Searched People: 3 फुट के अब्दू, कच्चा बादाम गर्ल अंजलि की दीवानी दुनिया, गूगल पर सबसे ज्यादा हुए सर्च

गूगल ट्रेंड रिपोर्ट को माने, तो देश ने सबसे ज्यादा सुष्मिता सेन, अंजलि अरोड़ा और अब्दू रोजिक के बारे में सर्च किया. सुष्मिता सेन जहां अपने अफेयर की वजह से चर्चा में आईं, वहीं अंजलि अरोड़ा ने कच्चा बादाम पर डांस कर सबको एंटरटेन किया. तो अब्दू अब भी बिग बॉस के घर में बंद सबको एंटरटेन कर रहे हैं.

अब्दू रोजिक, अंजलि अरोड़ा अब्दू रोजिक, अंजलि अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

2022 साल अब खत्म होने को है. वक्त है, एक झलक पीछे मुड़कर ये देखने का हमने किन लोगों पर सबसे ज्यादा बातें की. किन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया या किस पर्सनैलिटी के बारे में सबसे ज्यादा देखना-सुनना और जानना चाहा. गूगल ट्रेंड रिपोर्ट को माने, तो हमने सबसे ज्यादा सुष्मिता सेन, अंजलि अरोड़ा और अब्दू रोजिक के बारे में सर्च किया. सुष्मिता सेन जहां अपने अफेयर की वजह से चर्चा में आईं, वहीं अंजलि अरोड़ा ने कच्चा बादाम पर डांस कर सबको एंटरटेन किया.साथ ही, ताजिकिस्तान से भारत आए एक नन्हें से मेहमान ने सबका दिल जीत लिया. आइए आपको इनके बारे में डिटेल में बताते हैं, कि इस पूरे साल कैसे इनके नाम हमारे जुबान पर चढ़े रहे. 

Advertisement

सुष्मिता सेन: 14 जुलाई को आईपीएल फाउंडर ललित मोदी ने अचानक अपने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ की फोटोज पोस्ट कर हलचल मचा दी थी. ललित ने इसी के साथ ऐलान किया था कि वो सुष्मिता संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों की शादी की खबरें उड़ने लगी. सुष्मिता को जमकर ट्रोल किया जाने लगा. उन्हें गोल्ड डिगर तक बुलाया गया. ये सब लंबे समय तक चला, लेकिन फिर खबरें आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. सुष्मिता को वापस अपने एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ पार्टीज अटेंड करते देखा गया. वहीं ललित मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सुष्मिता के साथ की लगी प्रोफाइल पिक्चर को बदल लिया. 

सुष्मिता सेन, ललित मोदी

अंजलि अरोड़ा: 23 साल की अंजलि अरोड़ा रातोंरात इंटरनेट सेनसेशन बन गई थीं. टिकटॉक बैन होने के बाद इंस्टा रील बनाकर अंजलि फेमस हुई. कच्चा बादाम गाने पर बनाया अंजलि का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. अंजलि को गूगल पर सर्च किया जाने लगा. रातोंरात मिली इस पॉपुलैरिटी की वजह से अंजलि को कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप के लिए अप्रोच किया गया. इसके बाद अंजलि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाल में अंजलि का सजना है मुझे गाना भी रिलीज हुआ था. अंजलि आज कच्चा बादाम गर्ल के नाम से जानी जाती हैं.

Advertisement

 

अब्दू रोजिक: ताजिकिस्तान से आया एक नन्हा सा मेहमान. जो भारत आते ही लोगों के दिलों पर छा गया. सलमान खान ने जब बिग बॉस रिएलिटी शो के लिए अब्दू रोजिक को भारत बुलाया था, क्या पता था कि वो गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला शख्स बन जाएगा. 3 फुट की हाइट वाले अब्दू रोजिक 19 साल के हैं और ताजिकिस्तान के फेमस सिंगर है. हड्डियों की एक बीमारी की वजह से उनकी हाइट छोटी रह गई. उनकी स्ट्रगल भरी लाइफ और अब तक के उनके अचीवमेंट को जानने के लिए हर कोई बेताब नजर आया. अब्दू रोजिक फिलहाल बिग बॉस के घर में बंद हैं, और लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं.

 

वैसे हॉलीवुड की शख्सियत एम्बर हर्ड भी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाले शख्स की लिस्ट में शुमार रहीं. हॉलीवुड स्टार एम्बर हर्ड और जॉनी डेप के तलाक की सुनवाई ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. झूठ-सच की लड़ाई से लेकर कम्पेनशेसन की डिमांड को सबने जानना चाहा था. 

आपकी नजर में सबसे पॉपुलर कौन रहा, हमें कमेंट कर के जरूर बताइयेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement