Advertisement

Film Wrap: शादी के 37 साल बाद तलाक ले रहे गोविंदा-सुनीता? स्कूल फंक्शन में आराध्या बच्चन बनीं सीता

मगंलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में जैसे भूचाल ही आ गया. गोविंदा के पत्नी से अलग होने की खबरों ने फैंस को सकते में डाल दिया. गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो चुके हैं. पढ़ें सभी बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में.

फिल्म रैप: गोविंदा, सुनीता आहूजा, आराध्या बच्चन फिल्म रैप: गोविंदा, सुनीता आहूजा, आराध्या बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

मगंलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में जैसे भूचाल ही आ गया. गोविंदा के पत्नी से अलग होने की खबरों ने फैंस को सकते में डाल दिया. गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो चुके हैं. खबर है कि सुनीता ने गोविंदा को सेपरेशन नोटिस भी भेजा है. लेकिन भांजे कृष्णा अभिषेक का कहना है कि ऐसा कभी नहीं हो सकता. वहीं बच्चन परिवार की लाडली आराध्या का एक वीडियो सामने आया जहां वो सीता का किरदार निभाती दिखीं. उनके साथ आमिर खान के छोटे नवाब आजाद भी दिखे, उन्होंने राम का किरदार निभाया. पढ़ें सभी बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement

49 की उम्र में दुल्हन बनेंगी सुष्मिता सेन! EX से क्यों नहीं की शादी? बोलीं- ज्यादा रोमांटिक...

सुष्मिता सेन ने अपनी शादी को लेकर बात की है. हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी सुष्मिता और रोहमन के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग स्पॉट होते हैं. 

पत्नी सुनीता ने भेजा सेपरेशन नोटिस? गोविंदा ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं अभी...

आज (25 फरवरी) के दिन की शुरुआत बॉलीवुड के हीरो न. 1 गोविंदा के तलाक की चर्चा से हुई, तो जैसे हलचल ही मच गई. हालांकि गोविंदा के तलाक की अफवाहों पर टीम ने तो चुप्पी साधी हुई है, लेकिन करीबी इसे सही बताते हुए कह रहे हैं कि सुनीता ने गोविंदा को सेपरेशन नोटिस भेजा है. 

स्कूल फंक्शन में सीता बनीं आराध्या, आमिर का बेटा बना राम, एक्टिंग की हुई तारीफ

Advertisement

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. उनका एक एक्टिंग वीडियो सामने आया है.

'अकेला महसूस करती हूं', जब सुनीता ने बताया था दर्द, बोलीं- पत‍ि-प‍िता के सहारे नहीं रहना

सुनीता की कुछ दिन पहले कही बातें भी फिर से सरफेस होने लगीं, जहां उन्होंने अपने अकेलेपन पर बात की थी, और कहा था कि वो अब अपने लिए कुछ करना चाहती हैं. सुनीता ने कहा था कि, ''मुझे लगता है कि हर महिला को इंडिपेंडेंट होना चाहिए. उन्हें अपने पति या पिता पर निर्भर नहीं होना चाहिए. 

'4 बच्चों की मां नहीं बनूंगी', जब ये कहकर तब्बू ने छोड़ी थी बागबान, नाराज हुआ परिवार

तब्बू को जब प्रोड्यूसर रेणु चोपड़ा ने स्टोरी सुनाई तो वो रो पड़ी लेकिन फिर इनकार करते हुए कहा कि वो चार जवान लड़कों की मां नहीं बनना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement