Advertisement

Govinda के भांजे Vinay Anand की बॉलीवुड में वापसी, इस वजह से हुई थी भोजपुरी सिनेमा में एंट्री

कई बार एक्टर्स भोजपुरी सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत करते हैं. रीजनल सिनेमा में काम करने के बाद वही एक्टर्स हिंदी सिनेमा में अपना हुनर दिखाते हैं. पर गोविंदा के भांजे विनय आनंद के साथ थोड़ा उल्टा सीन है. विनय ने बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था.

विनय आनंद, गोविंदा विनय आनंद, गोविंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • गोविंदा के भांजे की नई शुरुआत
  • ‘लो मैं आ गया’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे विनय आनंद (Vinay Anand) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. विनय आनंद एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने को तैयार हैं. विनय के फिल्मी करियर की शुरुआत प्रेम चोपड़ा और लक्ष्मीकांत बेर्डे स्टारर फिल्म ‘लो मैं आ गया’ से हुई थी. बॉलीवुड डेब्यू के बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपना हुनर दिखाया. वहीं अब वो फिर से हिंदी सिनेमा की राह पर चल पड़े हैं. 

Advertisement

हिंदी सिनेमा में गोविंदा के भांजे की वापसी 
कई बार एक्टर्स भोजपुरी सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत करते हैं. रीजनल सिनेमा में काम करने के बाद वही एक्टर्स हिंदी सिनेमा में अपना हुनर दिखाते हैं. पर गोविंदा के भांजे विनय आनंद के साथ थोड़ा उल्टा सीन है. विनय ने बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. भोजपुरी फिल्मों में अपना जादू दिखाने के बाद वो फिर से हिंदी फिल्मों में रुख करने जा रहे हैं. 

Mira Rajput ने दुबई वेकेशन से शेयर की फोटो, ब्लू टॉप में देख सास नीलिमा अजीम ने ऐसे किया रिएक्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, विनय आनंद जल्द ही ‘मकान’ नामक एक हॉरर ड्रामा में दिखाई देने वाले हैं. आखिर क्या वजह है जो पहले विनय हिंदी सिनेमा में आये, फिर भोजपुरी फिल्मों में गये. अब फिर से बॉलीवुड में काम करने को तैयार हैं. ETimes से बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि भोजपुरी फिल्में करने के बाद उन्हें मास और क्लास के बीच असली फर्क समझ आया. 

Advertisement

World Laughter Day: दांत और कंघे से निकाला म्यूजिक, लगी चोट, Akshay kumar ने बनाया मजेदार वीडियो

भोजपुरी फिल्मों में क्यों ली थी एंट्री?
बॉलीवुड कमबैक पर बात करते हुए विनय आनंद ने बताया, बॉलीवुड से भोजपुरी फिल्मों में आने का मकसद अपना घर चलाना था. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों को लगता है कि मैं सेलिब्रिटी फैमिली से हूं, लेकिन सच यही है कि हमें अपनी जिम्मेदारी खुद ही संभालनी पड़ती है. एक्टर का कहना है कि बॉलीवुड में जगह बनाने के लिये खुद को साबित करना पड़ता. पर इसके साथ ही ये भी सच है कि बुरे वक्त में आपको अपनी मदद खुद करनी पड़ती है. 

उम्मीद है कि अब विनय के बॉलीवुड कमबैक को लेकर आपके सारे डाउट क्लीयर हो गये हैं. विनय आनंद अपने नये सफर के लिये काफी एक्साइटेड हैं और हम भी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement