Advertisement

हिंदी में भी सॉलिड ओपनिंग के लिए तैयार 'हनुमान', छोटे बजट में शानदार विजुअल्स की हो रही तारीफ

तेज सज्जा की फिल्म 'हनुमान' आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का फर्स्ट लुक आने के बाद से ही जनता इसके लिए एक्साइटेड थी. हिंदी ट्रेलर को भी पब्लिक से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म को खूब तारीफ मिल रही है और हिंदी में इसकी ओपनिंग भी अच्छी होती नजर आ रही है.

'हनुमान' का पोस्टर 'हनुमान' का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

ये शुक्रवार थिएटर्स के लिए कुछ एक्साइटिंग नई फिल्में लेकर आया है. बॉलीवुड से जहां विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' जनता के सामने पहुंच चुकी है, वहीं साउथ से कई बड़ी फिल्में आज थिएटर्स में रिलीज हुई हैं. इनमें धनुष की 'कैप्टन मिलर' और महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. मगर इन नई फिल्मों में से एक फिल्म जो जनता को सरप्राइज कर रही है, वो है तेलुगू इंडस्ट्री से आई 'हनुमान'. 

Advertisement

तेज सज्जा स्टारर 'हनुमान' को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है, जो भारतीय माइथोलॉजी पर आधारित एक पूरा यूनिवर्स तैयार कर रहे हैं. VFX का काफी इस्तेमाल करने वाली ये फिल्म छोटे बजट में बनी है और रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये 30 करोड़ में बनकर तैयार हुई है. मगर इस बेहद लिमिटेड बजट में बनी इस फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया था. 'हनुमान' के हिंदी ट्रेलर को भी जनता से बहुत अच रिस्पॉन्स मिला था और अब ये बॉक्स ऑफिस पर भी सॉलिड ओपनिंग के लिए तैयार नजर आ रही है. 

'हनुमान' को हिंदी में मिली बढ़िया एडवांस बुकिंग 
बेहद कम प्रमोशन और प्रचार के साथ आ रहा 'हनुमान' का हिंदी वर्जन भी जनता को एक्साइट करने में कामयाब होता दिख रहा है. सैकनिल्क के अनुसार, हिंदी में 'हनुमान' के पहले दिन के लिए 64 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए. इस बुकिंग से फिल्म 1.5 करोड़ से थोड़ा कम ग्रॉस एडवांस कलेक्शन कर लिया. 

Advertisement

एडवांस बुकिंग के हिसाब से लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुआ 'हनुमान' का हिंदी वर्जन, पहले दिन ही 2-3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकता है. फिल्म की लिमिटेड रिलीज के हिसाब से ये आंकड़ा बहुत सॉलिड है. मगर 'हनुमान' को आगे ले जाने वाली चीज ये है कि हिंदी दर्शकों से इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जो शनिवार-रविवार को इसकी कमाई में बड़ा जंप लेकर आएगा. 

'हनुमान' को मिल रहा जनता का प्यार 
सोशल मीडिया पर 'हनुमान' देखकर लौट रही जनता इसकी तारीफ करती नहीं थक रही. जहां कई यूजर्स फिल्म के हिंदी वर्जन को 'ब्रिलियंट' बता रहे हैं, वहीं कई लोग '30 करोड़ के बजट में शानदार विजुअल्स' लेकर आई इस फिल्म से खूब इम्प्रेस हो रही है. एक यूजर ने लिखा कि उसे 'लगा ही नहीं कि ये तेलुगू से आई डब फिल्म है क्योंकि इसका एक्सपीरियंस ही इतना कमाल है.' 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 'आकर्षक' बताते हुए लिखा कि ये 'एक सॉलिड एंटरटेनर है'. उन्होंने फिल्म के VFX, हिंदी डबिंग और एक्टिंग परफॉरमेंस की भी तारीफ की. 

एक और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने भी फिल्म के विजुअल्स और प्रोडक्शन वैल्यूज की तारीफ की. उन्होंने डायरेक्टर प्रशांत वर्मा को 'रोंगटे खड़े करने वाले मोमेंट्स से भरी और हैरान कर देने वाली' फिल्म बनाने के लिए बधाई भी दी.   

Advertisement

'हनुमान' को सोशल मीडिया पर जिस तरह जनता की तारीफ मिल रही है, उससे शुक्रवार शाम से ही इसके शोज में भीड़ बेहतर होगी. पॉजिटिव रिव्यू और अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के करीब आने से बने राममय माहौल का भी फिल्म को फायदा होगा. 

'हनुमान' एक्टर तेज सज्जा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो उत्तर भारत में फिल्म को बहुत ज्यदा प्रमोट इसलिए नहीं कर रहे कि यहां कोई उनका चेहरा ही नहीं पहचानता. लेकिन 'हनुमान' की तारीफें इसे उस तरफ ले जाती दिख रही हैं, जहां हिंदी ऑडियंस भी 'कार्तिकेय' वाले निखिल सिद्धार्थ और 'कांतारा' के ऋषभ शेट्टी की तरह तेज सज्जा को पहचानने लगेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement