Advertisement

Har Har Mahadev Controversy: 'हर हर महादेव' फिल्म पर बवाल, पब्लिक संग बदसलूकी से नाराज मेकर्स, छत्रपति के अपमान पर दी सफाई

Har Har Mahadev Film Controversy: मराठी फिल्म हर हर महादेव को लेकर मचे बवाल के बाद मेकर्स ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में मेकर्स ने लोगों के साथ बदसलूकी करने पर कड़ी निंदा की है. वहीं बताया है कि फिल्म में शिवाजी महाराज की इमेज बिगाड़ने की कोई कोशिश नहीं की गई है.

हर हर महादेव कॉन्ट्रोवर्सी: शरद केल्कर हर हर महादेव कॉन्ट्रोवर्सी: शरद केल्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' पर बवाल मच गया है. मेकर्स पर आरोप है कि फिल्म में छत्रपति शिवाजी को सही तरीके से दर्शकों के सामने नहीं दिखाया गया है. फिल्म के खिलाफ विरोध इस कदर गहरा गया है कि थियेटर्स में फिल्म देखने जाते लोगों के साथ मारपीट तक की जा रही है. फिल्म देख रहे लोगों को थियेटर से बाहर तक निकाल दिया जा रहा है. इस मामले पर मेकर्स ने एक बयान जारी किया है और हिंसा करने वालों की निंदा की है.

Advertisement

मेकर्स ने दी सफाई
लगातार होते विरोध और लोगों के साथ हुए मारपीट से मेकर्स को भी चिंता हो गई है. जो लोग फिल्म में छत्रपति शिवाजी के कैरेक्टर पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें हर हर महादेव की टीम यानी जी स्टूडियोज और श्री गणेश मार्केटिंग एंड फिल्म्स ने जवाब दिया है. मेकर्स ने कहा- 'हमने अपनी फिल्म हर हर महादेव को छत्रपति शिवाजी के लिए बड़े ही भक्तिभाव से बनाया है. ये फिल्म कहीं से भी महाराज या उनके साहसी लड़ाकों का अपमान नहीं करती है, जो स्वराज के लिए जी जान से लड़े.

मेकर्स ने कहा- हमने फिल्म बनाते हुए सभी ऐतिहासिक तथ्यों का उल्लेख किया है और उसे सही अथॉरिटी को सौंपा है. हमारी कोई मंशा नहीं है कि किसी की भी इमेज को धूमिल किया जाए या हमारे इतिहास से छेड़छाड़ की जाए. हम मानते हैं कि जो भी दर्शक हमारी इस फिल्म को देखेंगे वो सही तरीके से छत्रपति शिवाजी महाराज को समझ पाएंगे. हम फिल्म देखने जाने वाले लोगों पर किए अटैक की कड़ी निंदा करते हैं. हमे कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.'

Advertisement
हर हर महादेव फिल्म मेकर्स का जारी किया स्टेटमेंट

फिल्म के खिलाफ जमकर विरोध हो रहा है. थियेटर में इसे ना दिखाने की भी मांग की जा रही है. कई थियेटर मालिकों को फिल्म का प्रदर्शन रोकने के लिए भी कहा जा रहा है. मराठी फिल्म हर हर महादेव एक सच्ची घटना पर बेस्ड है. फिल्म में शिवाजी महाराज के बाजी प्रभु देशपांडे की कहानी को उजागर किया गया है. जहां प्रभु देशपांडे ने 300 सैनिकों के साथ आदिल शाह के हजारों सैनिकों को युद्ध में हराया था. प्रभु देशपांडे के रोल में शरद केल्कर हैं, जबकि मराठी एक्टर सुबोध भावे ने छत्रपति शिवाजी का रोल प्ले किया है. फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. IMDb पर इसे 8.2 रेटिंग दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement