Advertisement

'एक मुस्लिम लड़की मेरा हक मार रही', फरमानी नाज पर अभिलिप्सा पांडा का अटैक? जानें वायरल ट्वीट्स का सच

हर हर शंभू की सिंगर अभिलिप्सा पांडा के कई ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये ट्वीट्स शायद आपने भी देखे होंगे जो कि काफी कंट्रोवर्सियल हैं. उनकी भाषा और बोल दोनों ही तल्ख हैं और फरमानी नाज पर सीधे अटैक कर रहे हैं. जानें इनका सच.

फरमानी नाज-अभिलिप्सा पांडा फरमानी नाज-अभिलिप्सा पांडा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

हर हर शंभू गाकर लाइमलाइट में आईं 18 साल की सिंगर अभिलिप्सा पांडा की आवाज का जादू हर किसी पर चढ़ गया है. अभिलिप्सा और जीतू शर्मा के गाने को 72 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वायरल सॉन्ग हर हर शंभू की सफलता के बाद इसके कई वर्जन बन चुके हैं. फरमानी नाज भी इसी गाने को गाकर हिट हुई हैं. फरमानी नाज की पॉपुलैरिटी बढ़ने के बाद दोनों गानों के सिंगर्स के बीच कॉपीराइट का मुद्दा फंस गया है.

Advertisement

क्या अभिलिप्सा ने किया फरमानी पर अटैक?

ओरिजनल सिंगर जीतू शर्मा ने फरमानी से उनसे क्रेडिट मांगा है, वरना लीगल एक्शन लेने की बात कही. मगर अभिलिप्सा का इस विवाद पर क्या कहना है. उनकी जुबानी जानने से पहले ट्विटर पर अभिलिप्सा के विवादित ट्ववीट्स के बारे में आपको बता देते हैं. ये ट्वीट्स शायद आपने भी देखे होंगे जो कि काफी कंट्रोवर्सियल हैं. उनकी भाषा और बोल दोनों ही तल्ख हैं और फरमानी नाज पर सीधे अटैक कर रहे हैं. 

इन ट्वीट्स पर बिल्कुल भरोसा ना करें

जैसे कि एक ट्वीट में लिखा है एक मुस्लिम लड़की मेरा हक मार रही है. दूसरे ट्वीट में लिखा- हर हर शंभू भजन मैंने लिखा है. मैंने गाया है. मीडिया फर्मानी नाज को दिखा रहा है. सनातनी की बेटी को आप सबका साथ चाहिये. एक ट्वीट में लिखा है- जल्दी 'फालो' करते जाओ “अली मौला” गाने वाले को दिखाना है, कि हम सनातनी गायक तुमसे कम नहीं. इस तरह के कई ट्वीट हैं जो वायरल हो रहे हैं. आखिर अभिलिप्सा पांडा के अकाउंट से बने इन ट्वीट्स का क्या सच है. क्या सच में अभिलिप्सा ने ही ये ट्वीट किए हैं चलिए जानते हैं.

Advertisement

अभिलिप्सा के वायरल ट्वीट्स का सच क्या?

सच ये है कि ये सभी ट्वीट्स फेक हैं, जो कि फेक अकाउंट्स से बनाए गए हैं. इन फेक अकाउंट्स पर दिखने वाले सब्सक्राइबर्स की गिनती  देखकर आप भी इसे रियल मानेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. इन अकाउंट्स पर रत्ती भर भरोसा करने की जरूरत नहीं है. अभिलिप्सा पांडा इंस्टा और यूट्यूब पर मौजूद हैं. उनके ट्विटर अकाउंट की आईडी @Abhi_30_Lipsa है. सोशल मीडिया पर अभिलिप्सा के नाम से कई फेक अकाउंट बने हुए हैं. इससे पहले फरमानी नाज के फेक अकाउंट से उनके हिंदू धर्म अपनाने की बात सामने आई थी. जिसे फरमानी ने गलत बताया था. 

इस पूरे माजरे को देखने के बाद हम यही कहेंगे किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट पर यकीन करने से पहले अकाउंट की प्रमाणिता पूरी तरह से जांच लें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement