Advertisement

Farmani Naaz: इस्लाम में गाने को सही नहीं माना जाता? सवाल पर बोलीं फरमानी नाज- कलाकार को धर्म...

Farmani Naaz interview: फरमानी से इंटरव्यू में पूछा गया कि कई उलेमा ये मानते हैं कि इस्लाम में गाने और डांस करने को अच्छा नहीं माना जाता. आप इसे कैसे देखती हैं? इसपर अपनी राय देते हुए फरमानी ने कहा- वक्त ऐसी चीज है, जो हर काम करवा देता है. लेकिन कलाकारी को किसी धर्म से जोड़ना गलत है.

फरमानी नाज फरमानी नाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

हर हर शंभू गाकर रातो रात स्टार बनीं फरमानी नाज लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. फरमानी के गाने को लेकर एक के बाद एक कंट्रोवर्सी क्रिएट हो रही है. मुस्लिम होकर भजन गाने पर फरमानी नाज का जमकर विरोध हो रहा है. अब फरमानी नाज ने गाने को धर्म से जोड़ने वालों को जवाब दिया है. 

फरमानी ने हेटर्स को दिया ये जवाब

Advertisement

फरमानी ने ABP संग बातचीत में उन्हें ट्रोल करने वालों से कहा- हम किसी को कोई दुख थोड़ी पहुंचा रहे हैं और न किसी को कुछ गलत कह रहे हैं. ये अपने आप में हिम्मत होनी चाहिए कहने की कि हम कलाकार हैं और कलाकार का कोई धर्म नहीं होता. सुनने वाले भी हर धर्म के लोग होते हैं. हर हिंदुस्तानी को अपनी जिंदगी जीने का हक है. 

फरमानी से इंटरव्यू में पूछा गया कि कई उलेमा ये मानते हैं कि इस्लाम में गाने और डांस करने को अच्छा नहीं माना जाता. आप इसे कैसे देखती हैं? इसपर अपनी राय देते हुए फरमानी ने कहा- वक्त ऐसी चीज है, जो हर काम करवा देता है. लेकिन कलाकारी को किसी धर्म से जोड़ना गलत है. कोई अपनी खुशी से तो कुछ काम नहीं करता. हम मजूबर थे. मेरा एक बच्चा है छोटा, जिसकी वजह से मैं गाने लगी. ऐसा तो नहीं है कि मैं बचपन से गा रही थी, थोड़ी मजबूरी हुई तो गाने लगी, उसपर भी लोग सवाल करने लगे.

Advertisement

लेकिन जब मैं परेशान थी, तब तो किसी ने कोई सवाल नहीं किया. लेकिन आज जब मैं गाने लगी, आगे बढ़ने लगी तो मैं उनको दिख गई. मैं न ज्यादा सोचती हूं और न किसी को बुरा कहती हूं. सभी धर्म की मैं इज्जत करती हूं. मैं गीत गाती हूं, आगे भी गाती रहूंगी. हमारा काम है अच्छे भजन और नज़्म गाना. 

फरमानी ने इस दौरान उन्हें सपोर्ट करने वालों का भी शुक्रिया अदा किया. सिंगर ने कहा- मैं सभी का शक्रिया अदा करती हूं. अगर एक मुझे गलत कह रहा है तो मेरे दूसरे भाई मुझे अच्छा भी कह रहे हैं. 

फरमानी को कैसा लगा अभिलिप्सा का वर्जन?
अभिलिप्सा पांडा के वर्जन पर बात करते हुए फरमानी ने कहा- मैंने उनका गाना भी सुना है और बहुत अच्छा लगा है. हमनें भी अपना गीत गाया है, अपनी आवाज दी गाने को, अपना म्यूजिक दिया. हमने अपनी आवाज में गाने को सुना और दुनिया ने उसे बड़ी प्यार और मोहब्बत दी है. उनका भी अच्छा है और हमने जो गाया है, लोगों को वो भी बहुत पसंद आ रहा है. सबका बहुत शुक्रिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement