Advertisement

Hareem Shah Controversy: पाकिस्तान का उड़ाया मजाक, नोटों की गड्डियां लेकर बनाया वीडियो, टिकटॉकर पर दर्ज हुआ केस

हरीम शाह अपने वीडियो में ब्रिटिश पौंड की गड्डियां हाथों में पकड़े नजर आ रही हैं. हरीम का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान से लंदन इन पैसों के साथ ट्रेवल किया है. हरीम शाह के मुताबिक, उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं हुई. वीडियो में हरीम शाह को कहते सुना जा सकता है कि उन्होंने आसानी से और पूरी सुरक्षा के साथ इस राशि को लेकर ट्रेवल किया है. 

पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • पाकिस्तानी टिक टॉकर हैं हरीम शाह
  • हरीम ने विदेशी मुद्रा लेकर किया ट्रेवल
  • कानूनी पचड़े में फंसी हरीम

पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अपने वीडियो के साथ-साथ हरीम शाह को विवादों में फंसने के लिए भी जाना जाता है. अब हरीम शाह एक बड़े मामले में फंस चुकी हैं. कुछ दिनों पहले हरीम शाह का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह विदेशी पैसों के साथ नजर आ रही थीं. इन्हीं पैसों ने अब हरीम शाह को कानूनी पचड़े में डाल दिया है. 

Advertisement

हरीम शाह अपने वीडियो में ब्रिटिश पौंड की गड्डियां हाथों में पकड़े नजर आ रही हैं. हरीम का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान से लंदन इन पैसों के साथ ट्रेवल किया है. हरीम शाह के मुताबिक, उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं हुई. वीडियो में हरीम शाह को कहते सुना जा सकता है कि उन्होंने आसानी से और पूरी सुरक्षा के साथ इस राशि को लेकर ट्रेवल किया है. 

पाकिस्तान का कानून ऐसा करने की परमिशन किसी को नहीं देता है. अपने वीडियो में हरीम शाह लोगों को आगाह करती हैं कि पाकिस्तानी अधिकारी ऐसा करने वालों को पकड़ लेती है, लेकिन कोई उन्हें कुछ नहीं कहता. हरीम ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी कानून गरीब लोगों को सजा देता है. ऐसे में अगर किसी को उन्हें कॉपी करने है तो सावधानी से करे.

कौन है वो पाकिस्तानी स्टार, जिसने कहा, औरत मर्दों के कपड़े नहीं धो सकती तो शादी न करें

Advertisement

FIA ने दर्ज किया मनी लॉन्डरिंग का केस 

सिंध FIA के प्रवक्ता ने हरीम शाह के खिलाफ बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है, ''FIA ने यूके की नेशनल क्राइम एजेंसी को लेटर लिखने का फैसला किया है. इसमें हरीम शाह, जिनका असली नाम फिजा हुसैन है, उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की जाएगी.'' बयान में इस बात को हाईलाइट किया गया है कि गैर-कानूनी ढंग से ट्रांसफर किया गया पैसा मनी लॉन्डरिंग में आता है. हरीम शाह का वीजा, इमीग्रेशन और ट्रेवल डॉक्यूमेंट्स को प्राप्त कर लिया गया है. 

इतना ही नहीं FIA ने पाक्सितान के कस्टम्स और एयरपोर्ट सिक्योरिटी से भी पूछताछ कर डिटेल्स ली हैं. सोशल मीडिया पर हरीम शाह ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि उन्होंने समा टीवी से इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, ''वीडियो में दिख रहा पैसा उनकी बहन की गाड़ी को लंदन में बेचने के बाद आया है. हरीम शाह ने यह भी कहा कि उन्होंने इस वीडियो को मजाक में बनाया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement