Advertisement

देसी साड़ी में Sapna Choudhary का मॉर्डन लुक, फैंस ने लुटाया बेशुमार प्यार

ब्लैक कलर की साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी ना करके सपना ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा है. हाथों में ब्रेसलेट और कानों में झुमके पहन सपना सादगी में भी कमाल दिख रही हैं. लुक को रिच और क्लासी बनाने के लिये उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ है.

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • साड़ी में सपना चौधरी का स्वैग
  • साड़ी में सपना की कातिल अदाएं

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपनी मेहनत के दम पर सपना चौधरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुकी हैं. आज हरियाणी क्वीन के पास दौलत और शोहरत दोनों ही हैं. बस अगर कुछ नहीं है तो वो है गुरूर. सपना अपने चाहने वालों के लिये आज भी वैसी हैं, जैसे कल थीं. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट चीख-चीख कर इस बात की गवाही देती हैं.

Advertisement

सपना की नई इंस्टाग्राम पोस्ट 
सपना चौधरी काम में कितनी ही बिजी क्यों ना हों, लेकिन अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस को सरप्राइज करना नहीं भूलतीं. सपना ने सोशल मीडिया पर कुछ नई पिक्चर्स शेयर की हैं. तस्वीरों में सपना ब्लैक कलर की साड़ी पहनकर स्वैग में पोज देती दिख रही हैं. साड़ी को मॉर्डन लुक देने के लिये सपना ने उसके साथ बेल्ट भी बांधी हुई है. 

RRR Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर राजामौली का जलवा, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल

ब्लैक कलर की साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी ना करके सपना ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा है. हाथों में ब्रेसलेट और कानों में झुमके पहन सपना सादगी में भी कमाल दिख रही हैं. लुक को रिच और क्लासी बनाने के लिये उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ है. फैंस एक्ट्रेस की नई तस्वीरों पर काफी प्यार न्यौछावर करते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

कॉलेज फ्रेंड से Ram Charan-Upasana Kamineni कैसे बने हमसफर, जानें साउथ सुपरस्टार की लव स्टोरी

गुस्से में सपना सुना देती हैं खरी-खोटी 
सपना चौधरी अगर अपने चाहने वालों पर प्यार लुटाना जानती हैं, तो ट्रोल करने वालों की क्लास लगाने से भी नहीं चूकतीं. सपना को जब-जब लोगों पर गुस्सा आया है, उन्होंने सरेआम लोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. यही नहीं, कई बार वो मजाक-मजाक में अपनी भड़ास निकालती हुई भी दिखाई देती हैं. पर जो भी है. सपना बातें दिल में रखने के बजाये उसे लोगों के मुंह पर कहना जानती हैं, जो कि अच्छा भी है. शायद इसलिये वो सबकी चहेती भी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement