Advertisement

Haryanvi Songs: रूचिका जांगिड़ के इस गाने के लोग आज भी दीवाने, वीडियो पर 430 मिलियन व्यूज

Ruchika jangid Haryanvi Songs: अपनी बेहतरीन आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली रूचिका जांगिड़ का पिछले साल रिलीज हुआ गाना आज भी धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने पर 430 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं.

Ruchika jangid Haryanvi Song: रूचिका जांगिड़ का गाना मचा रहा धमाल Ruchika jangid Haryanvi Song: रूचिका जांगिड़ का गाना मचा रहा धमाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • रूचिका जांगिड के सपरहिट गानों में से एक आज भी वायरल
  • गाने पर 430 मिलियन से अधिक व्यूज

Ruchika jangid Haryanvi Songs: अपनी बेहतरीन आवाज के लिए जाने जानी वाली हरियाणा की सिंगर रूचिका जांगिड़ आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. वो जो भी गाना लाती हैं, वो रातों-रात लोकप्रिय हो जाता है. उनके गानों के जादू का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उनका पिछले साल रिलीज हुआ गाना 'कोका कोला' आज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने पर 430 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं.

Advertisement

इस गाने में रूचिका के साथ के डी हैं. गाने में दिखाया गया है कि रूचिका अपने पति की तारीफ अपनी सहेलियों से करती हैं की मेरा पति मेरा बहुत ख्यात रखता है. मेरे लिए कोका कोला लाता है. सिर्फ यहीं गाना नहीं बल्कि और भी कई फेमस गानों के लिए रूचिका अपनी आवाज दे चुकी हैं.

धूम मचाने वाले हरियाणवी गानों में से एक घूंघट बैन में भी रूचिका ने अपना आवाज दी है. रूचिका सिर्फ गाने में ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी फेमस हैं. रूचिका की लोकप्रियता सिर्फ हरियाणा तक ही नहीं बल्कि जहां भी हरियाणवी गाने पसंद किए जाते हैं जैसे बिहार, यूपी तक है. 

गौरतलब है कि हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई गाने ऐसे हैं जिन्होंने अपने आप में रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्हीं में से एक है, 52 गज का दामन, घूंघट बैन, लेफ्ट राइट, मोटो इसी तरह ये लिस्ट काफी लंबी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement